बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन के हाथ पांव फूले ,डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत बढ़ायी पाबंदियां

बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन के हाथ पांव फूले ,डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत बढ़ायी पाबंदियां

बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन के हाथ पांव फूले ,डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत लगाई पाबंदियां
इन्नोवेस्ट न्यूज़ 1 अप्रैल 2021

– जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण के कारण जिलाधिकारी ने लागू किया संपूर्ण क्षेत्र निषेधाज्ञा
– प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग एवं 2 गज दूरी का पालन आवश्यक
– होटलों, मॉल, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेन्ट, बैंक्वेट हॉल, बारात घर, मैरेज हॉल में मास्क हुआ जरूरी
– दुकानदार अथवा ग्राहक के उल्लंघन पर होगा प्रतिष्ठान सील करने की कार्यवाही
– रात्रि 09 बजे के बाद दुकानें खुली होने पर कार्यवाही
– दुकानदारों को फेस कवर/मास्क लगाना अनिवार्य,
दुकान में ग्लब्स और सेनेटाइजर की व्यवस्था जरूरी
– ऑटो तथा ई-रिक्शा आदि वाहनों के चालकों व बैठे सवारियों को भी मास्क का प्रयोग आवश्यक
– निर्धारित से ज्यादा सवारी बैठाने पर वाहन होगा सीज

“नोबल कोरोना वायरस” के संक्रमण को भारत में महामारी घोषित किया गया है। वर्तमान में जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा पारित किया हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद वाराणसी में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करना होगा। जनपद में समस्त मन्दिरों में व घाटों पर तथा घाटों पर आयोजित आरती के दौरान प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा व सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करना होगा । इसे पालन कराने की मंदिर प्रबंधन व आयोजनकर्ता की जिम्मेदारी होगी। जनपद में समस्त होटलों, मॉल, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेन्ट, बैंक्वेट हॉल, बारात घर, मैरेज हॉल आदि स्थानों पर मास्क का प्रयोग किया जायेगा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। यदि दुकानदार अथवा ग्राहक इसका उल्लंघन करते पाए गए तो इन्हें सील करने की कार्यवाही की जायेगी। पूरे प्रदेश में दुकानों का समय प्रातः 09 बजे से सायं 09 बजे तक निर्धारित है। सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान रात्रि 09.00 बजे बंद किए जाएं। रात्रि 09.00 बजे के बाद ऐसी दुकानें खुली पायी गयी, तो उन पर कार्यवाही की जायेगी। शराब बीयर के थोक अनुज्ञापन, फुटकर दुकानें व बार शासन द्वारा निर्धारित समयावधि के अनुसार संचालित होंगी। जनपद में समस्त दुकानों में दुकानदारों को फेस कवर/मास्क लगाना अनिवार्य होगा, ग्लब्स का इस्तेमाल करना होगा एवं दुकान में सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी, जिससे कि आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी व्यक्ति का मास्क पहने बिना
घर से निकलना प्रतिबंधित किया गया है, अतः यदि किसी भी खरीददार ने मास्क नहीं पहना है तो उसे किसी भी सामान की बिक्री नहीं की जाएगी। जनपद के निजी चिकित्सालयों में मरीजों को बैठाने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग से की जाए। मरीजों को दूर-दूर ही रखा जाये। जनपद में ऑटो तथा ई-रिक्शा आदि वाहनों के चालकों व उसमें बैठे सवारियों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग किया जायेगा तथा निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारियों को नहीं बिठाया जायेगा। उल्लंघन करने पर वाहन सीज किया जाएगा। पंचायत निर्वाचन प्रकिया में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पालन ना करने वाले व्यक्ति को विकास खण्ड व मतगणना स्थलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पालन न करने वाले व्यक्ति को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रतिबन्धों की अवहेलना किये जाने पर महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
.

यह भी पढ़िए –

आज 1 अप्रैल की पांच सबसे बड़ी खबरें
आज से 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोविड-19 का टीका
कल शाम 93 तो आज गुरुवार सुबह 125 संक्रमित मिले
भिखारियों के भीख मांगने पर लगेगा अंकुश दो अप्रैल से होगी कार्यवाही
शतक के करीब है आज कोरोना संक्रमित – बुधवार – 31 मार्च 2021

पढ़िए , विशेष में ……

इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता

पूजन के बाद ऐसे जली होलिका

होली की मस्ती , विदेशी भी मिजाज में

हरिश्चंद्र घाट पर नगाड़े के धुन पर जोरदार डांस

खबरों को वीडिओ में देखिये

वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली

जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!