
बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला लड़ेंगी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव-
शनिवार को जौनपुर के बाहुबली व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला धनन्जय रेड्डी सिंह ने सिकरारा विकास खण्ड के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। सीआरओ/रिटर्निग ऑफिसर राजकुमार द्विवेदी की मौजूदगी में उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा का वादा किया।
सुनिये , मॉस्क न लगाने के क्या क्या है बहाने
बुरा हाल है लापरवाही का ,o+ ब्लड के मरीज को जबरी a+ का प्लाजमा चढ़ाया गया , हालात गंभीर
तड़का ग्लैमर का – जौनपुर जिले में चुनावों में एक तरफ बाहुबल का जोर है तो दूसरी ओर ग्लैमर का तड़का भी लगने लगा है। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 26 से मॉडल व फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रहीं और एक्ट्रेस-मॉडल दीक्षा सिंह ने चुनाव में उतरने का एलान किया है। वह रविवार को अपना नामांकन कर सकती हैं
ब्लॉक के ही चितौड़ी गांव की रहने वाली दीक्षा टीवी विज्ञापन में काम के साथ साथ पिछले फरवरी माह में उनके एलबम ‘रब्बा मेहर करें’ ने खूब सफलता बटोरी है। जल्द ही उनकी एक वेब सीरीज भी आ रही है।
जानिए , नक्षत्र क्या होते है ? आकाश में इसकी स्थिति
काशी के घाट पर मूर्खों का महामूर्खों सम्मेलन
श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन –
नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत आशीष ओझा की मौत से मर्माहत नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों ने शनिवार को नगर निगम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
नामांकन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण-
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु नामांकन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि के संबंध में सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) एवं एआरओ (असिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर) को शनिवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में वृहद् प्रशिक्षण दिया गया।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का नामांकन –
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ निर्वाचन के लिए शनिवार को 79 पर्चे भर गए। एक-एक छात्र ने कई पदों के लिए नामांकन किया। इस वजह से नामांकन की संख्या अधिक हो गई। अध्यक्ष पद पर 17, उपाध्यक्ष पर 19, महामंत्री पद पर 19, पुस्तकालय मंत्री पद पर 11 और संकाय प्रतिनिधि के लिए 13 नामांकन हुए।
भिखारियों के भीख मांगने पर लगेगा अंकुश दो अप्रैल से होगी कार्यवाही
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
काशी विद्यापीठ यूजी-पीजी ऑनलाइन फॉर्म – महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में यूजी-पीजी और प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षा फार्म शनिवार को ऑनलाइन कर दिए गए। फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन मई है। विलंब शुल्क के साथ 20 मई तक फार्म भरा जा सकता है। प्रवेश परीक्षाएं 25 मई से शुरू होंगी। यूजी के सात, पीजी के 32, प्रोफेशनल कोर्स के नौ पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रदेश में संक्रमण से बीते 24 घंटे में 277 लोगों की मौत हुई है।
बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर भी अगली सूचना तक रोक लगा दी गयी है।
दिल्ली समेत देशभर में कोरोना (COVID-19) का कोहराम जारी है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के करीब 3500 से अधिक नए मामले मिलने और 10 और मरीजों मौतों की मौत से हड़कंप मच गया है। दिल्ली में अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.72 लाख को पार कर गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.48 फीसदी पर आ गया है।