@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबर

@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबर

@बनारस -1
श्रद्धांजलि देने के दौरान दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने थाने पर सजाए फूल
Innovest Desk

कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद चेतगंज पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस सेवादल द्वारा आज चेतगंज थाने के मुख्य द्वार पर फूल बीछाकर थाना प्रभारी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र प्रदान किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पर उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जाए।


@बनारस -2
बेखौफ बदमाशो ने छीना महिला का चेन
Innovest Desk

पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद शहर में चोरी ,चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है । पुलिस से बेखौफ चोर, बदमाश रोज किसी ना किसी के घर में चोरी या उनके गहने लूटने की घटना को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में बुधवार रात सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार बदमाशो ने डीरेका में सहायक मैटेरियल प्रबंधक के पद पर कार्यरत प्रभूदयाल सिंह की पत्नी का घर के बाहर टहलने के दौरान गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की खोज शुरू कर दी।वहीं दूसरी घटना बीते सोमवार रात की जहां डी एल डब्लयू रोड स्तिथ कलावती स्टील के सामने खड़ी ट्रॉली पर लदी सरिया को चोरों ने ट्रॉली समेत चुरा लिया।दुकान मालिक सुबह दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे से देखना चाहे पर भारी बरसात के कारण कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया।

@बनारस -3
गैस रिसाव के चपेट मे आए मरीजों की बी एच यू से जबरन हुई छुट्टी
Innovest Desk

भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित जलकल परिसर में बीते सोमवार रात क्लोरीन गैस रिसाव के कारण चपेट में आए तीन लोगों को बीएचयू के आईसीयू वार्ड से अचानक डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज मरीजों में से दो की हालत काफी गंभीर है उन्हें अभी भी लगातार खांसी क सांस लेने में तकलीफ बनी हुई है।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें दोबारा भर्ती करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्चार्ज होने से पहले जलकल के अधिकारी उनका हालचाल लेने अस्पताल गये थे। उन्होंने बिलों का भुगतान विभाग की ओर से किये जाने और दवाओं का खर्च उठाने की बात कही।

@बनारस -4
सड़क पर धान रोपाई कर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन
Innovest Desk

बारिश के कारण पूरे शहर की ध्वस्त हुई सड़कों पर हो रहे जलजमाव के विरोध में समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज पाण्डेयपुर के सामने सड़क पर बने गड्ढे में धान रोपाई कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मात्र सौ दिन में ही पूरे प्रदेश में सड़क को गड्ढा मुक्त कराने वाली सरकार की सच्चाई अब सबके सामने है।जनता ऐसे झूठे लोगो को दुबारा सत्ता कभी नहीं सौंपेगी। पीएम मोदी ने काशीवासियों को गड्ढा मुक्त सड़क और काशी को क्योटो बनाने का जो सपना दिखाया था वह आज तक पूरा नहीं हुआ।

@बनारस -5
अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
Innovest Desk

कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है आसपास के लोगो ने बताया कि मृतक व्यक्ति ठेला चलाने वाला है जो नशे के हालत में कल वहीं रोड किनारे लेटा था।

@बनारस -6
बीएचयू में प्लाज़्मा थेरेपी की हुई शुरुआत
Innovest Desk

कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के उद्देश्य से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गुरुवार से प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो गई। इसे लेकर जिलाधिकारी ने स्वस्थ्य हो चुके पूर्व कोरोना मरीजों से अपील की है कि वो प्लाजमा थैरेपी के लिये आगे आयें और प्लाज़्मा के लिए अपना रक्तदान करे। इसके अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव कोई भी मरीज जो वर्तमान में नेगेटिव हो गया हो और जिसके पहले सैंपल से 28 दिन पूरे हो चुके हों, वह व्यक्ति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में जाकर अपना ब्लड डोनेट कर सकता है। इस ब्लड से प्लाज्मा को अलग करके यह प्लाज्मा ऐसे गंभीर मरीजों को चढ़ाया जाएगा, जो वेंटिलेटर पर हैं और जिनकी हालत बहुत क्रिटिकल है।इसके साथ ही अमृत और उमंग फार्मेसी में कोरोना मरीजों के लिए रेमदेसीविर दवाई उपलब्ध कराने के बारे में भी चर्चा की गई। अमृत फार्मेसी एवं उमंग फार्मेसी को इस बारे में कंपनी को फॉर्मेट में अप्लाई करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके बाद रेमदेसीविर की उपलब्धता आने वाले कुछ दिनों में बीएचयू के ही मेडिकल स्टोर पर हो जाएगी। यह दवाई मरीजों को अपनी धनराशि से खरीदनी होगी। वर्तमान में इसकी उपलब्धता वाराणसी में नहीं है और इसे दिल्ली से मरीजों को खरीदना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!