जानिए, क्यों कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी लोग हो रहे हैं संक्रमित

जानिए, क्यों कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी लोग हो रहे हैं संक्रमित

जानिए, क्यों कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी लोग हो रहे हैं संक्रमित
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 5 अप्रैल

– पहले डोज से डेढ महीने तक ध्यान से एवं सुरक्षित रहने की जरूरत
– सुरक्षित रहने के लिए अपनाये निम्न उपाय
– डरें नहीं, सुरक्षित रहें। null

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कुछ मामले तो चौकाने वाले है रविवार को प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी, मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक व एसजीपीजीआई के पूर्व निदेशक डॉ. राकेश कपूर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। खास यह है कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। यही नहीं बनारस में भी ऐसे है जो दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। आइये जानते है इनके कारणों का …

▪️ कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना होता है।
▪️ वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही एंटीबाॅडी बनाना शुरू कर देता है।
▪️ जब हमारे शरीर में एंटीबाॅडी बन रहा होता है तो हमारी इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है।
▪️ जब 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय हमारी इम्युनिटी और भी कम हो जाती है।
▪️ दूसरे डोज के 14 दिन बाद हमारे शरीर में एंटीबाॅडी पूरी तरह बन जाते हैं तो हमारी इम्युनिटी तेजी से बढ़ने लगती है।
▪️ इस डेढ महिने के दौरान इम्युनिटी कम रहने के कारण कोरोना वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश करने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
▪️ इस डेढ महिने के दौरान घर के बाहर निकलना बहुत रिस्की रहता है।
▪️ वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी आप कोरोना का शिकार बन सकते है।
▪️ डेढ महिने के बाद 100 से 200 गुना इम्युनिटी पावर हमारे शरीर में बन जाती है, उसके बाद आप सुरक्षित हो।

इन सावधानियों को आजमाएं –

@ 1 कोई भी खाली पेट न रहे, उपवास न रहें।
@ 2 रोज थोड़ी देर धूप में रहें। यदि हो सके तो AC का प्रयोग न करें।
@ 3 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें। दूध के साथ हल्दी का प्रयोग करें।
@ 4 सरसों का तेल नाक में लगाएं।
@ 5 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें, दालचीनी का प्रयोग करें।
@ 6 रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये, हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं।
@ 7 घर में गुगुल ,कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें।
@ 8 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिये।
@ 9 फल में संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं, नींबू का भी इस्तेमाल करें।
@ 10 आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाये ।

इसलिए जरुरी है ..

▪️मास्क जरूर पहनें ,जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें
▪️ बाहर से आकर गरम पानी से स्नान करें। बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
▪️इन दिनों अफ्रीकन स्ट्रैन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में ले रहा है।

यह भी पढ़िए –

5 अप्रैल को सुबह का खाता 187 कोरोना संक्रमितों से खुला  , रहिये सावधान
जानिए कंटेनमेंट जोन बनाने के नियम , संभलिए क्योंकि सरकार हो रही है सख्त
कोरोना संक्रमण अपने तेवर में , बीते 24 घंटे में आये सर्वाधिक मरीज
दूसरे चरण में 19 अप्रैल को वाराणसी में  वोटिंग , 2 मई को परिणाम

 

 

पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता

 

महामूर्ख सम्मेलन में भीड़ , देर रात तक कवियों ने गुदगुदाया

 

वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!