
हनी ट्रैप – वर्दी में ब्लैकमेलर
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 9 अप्रैल
– छिपाइए नहीं सामने आइये
– ब्लैकमेलर आपके चुप्पी का उठा रहे है नाजायज फायदा
– किसी भी दशा में अपने साथ हो रहे घटना का करिये चर्चा
एक बार फिर ब्लैकमेल आपसे रुपये ऐंठने के अपने जाल को बढ़ा दिए है अभी तक ये ब्लैकमेलर आपके शहर से दूर किसी शहर या कस्बे का हुआ करते थे लेकिन नया मामला वाराणसी के भेलूपुर के बड़ी गैबी से सामने आया जहाँ अपने महिला दोस्त के जरिये व्यापारी को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का प्रयास किया गया। पुरे मामले में दो सिपाहियों सहित महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी एक सिपाही गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला –
अनुप कुमार पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी काजीपुरा सोनिया वाराणसी का है जो एक साड़ी व्यवसायी है औरऑनलाइन साड़ी का बिक्री करता है। इनके द्वारा स्थानीय स्तर पर आर्डर प्राप्त कर डिलेवरी स्वयं क्रेता के यहां जाकर करता है। बीते 8 अप्रैल को बड़ी गैबी की कमला पत्नी शक्ति सेठ ने फोन पर अनुप कुमार से साड़ी खरीदने की बात कर अपने आवास पर डिलेवरी करने हेतु बुलाया। लगभग शाम चार बजे तीन साड़ी लेकर कमला देवी के घर पहुंचने पर अनुप कुमार से कमला देवी लिपटकर अश्लील हरकत करने लगी जिसका वीडियो वहां पहले से मौजूद वर्दी में मौजूद सिपाही मानवेन्द्र और सादे कपड़े में सिपाही सुजान सिंह ने अपने मोबाईल से बना लिया। अब बारी पैसे ऐंठने का था लिहाजा मामले को रफा दफा करने के लिए अनुप कुमार से एक लाख रुपये की मांग की गयी जिस पर अनुप द्वारा दस हजार देने के बाद बाकी 90,000/- केरला कैफे भेलूपुर पर देने के लिए बुलाया गया । तय समय रात करीब 9 बजे सुजान सिंह व मानवेन्द्र केरला कैफे पर मिले और रुपये के लिए दवाब बनाना शुरू किया। पहले से तय प्लान के अनुसार अनूप के साथ के लोगों ने नोकझोक के बाद वर्दीधारी मानवेन्द्र को पकड़ लिया जबकि सुजान सिंह भाग निकला। उस वक्त मानवेंद्र के पास सरकारी इन्सास रायफल भी था। सिपाही मानवेन्द्र राय पुलिस लाइन बनारस का और
सिपाही सूजान सिंह, चंदौली डीसीआरबी में तैनात है इनकी ड्यूटी इन दिनों वैक्सीन को केंद्रों तक पहुंचाने में लगी थी। शाम को ये दोनों खाली हो जाते थे। दोनों ने अपने महिला दोस्त के साथ ये योजना बनाया जो सफल नहीं रहा। अभियोग के अन्तर्गत धारा-323/506/384/392 भादवि में पंजीकृत किया गया है। जिसमें भ्रष्टाचार अधि0 की धारा- 7/8 विवेचना बढ़ायी जायेगी।
यह भी पढ़िए –
बनारस के CMO हुए संक्रमित , लगवाया था दोनों डोज
कोरोना से निपटने का हाल जाने बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सी एम के काफिले में कोरोना
9 अप्रैल – कोरोना संक्रमितों की संख्या 3939 पर पहुंचा
खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज
कोरोना का कहर – गंगा आरती में नहीं दिखी भव्यता
इन्हें भी जानिए – 6 मन्त्र ,वैक्सीन लगवाने के बाद
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की जोगीरा सा रा रा रा चर्चा में
पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
क्या बहरी और अंधी है प्रशासन ……?पारा है 40 डिग्री पार, धूप संग उमस ने किया हैरान
बनारस में नहीं है कोरोना वैक्सीन का पहला डोज