” इन्नोवेस्ट न्यूज़ ” संग जानिये ,कोरोना अपडेट लगातार –
11 अप्रैल 2021 –——–—————————-
कोरोना का ताजा हालात – रविवार के 11 बजे के बुलेटिन में 782 संक्रमित सामने आए जबकि शनिवार को 24 घण्टे में 1176 नए कोरोना संक्रमितों सामने आए जो एक रिकॉर्ड है । कुल संक्रमित की संख्या 6204 पर जा पहुंचा है ।
प्रदेश में आयोजन – शादी व्याह सहित सभी आयोजन रात्रि 9 बजे से पूर्व सम्पन करने के आदेश
12 जज भी संक्रमित – शनिवार के बुलेटिन के अनुसार जिला व सत्र न्यायालय में जिला जज ओमप्रकाश त्रिपाठी समेत 12 जज भी कोरोना संक्रमण के चपेट मे हैं। न्यायिक अधिकारियों में प्रदीप कुमार सिंह, राजेश्वर शुक्ल, पुष्कर उपाध्याय, पशुपतिनाथ मिश्र, अनुरोध मिश्र, प्रमोद गिरि,राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रभात यादव, प्रियंवदा चौधरी,सर्वोत्तम नागेश व ऋचा शर्मा है ।
विधायक दोबारा संक्रमित – कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव दोबारा संक्रमित पाए गए है ।
डॉक्टरों में भी संक्रमण – मंडलीय व जिला महिला अस्पताल के दोनों एसआईसी और एसीएमओ संक्रमण के चपेट में है।
मौत जारी – अब 5422 एक्टिव केस हैं ,जबकि 64 वर्षीय भेलूपुर निवासी महिला की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 398 पर जा पहुंचा है ।
कोरोना के सर्वाधिक 10 क्षेत्र ( 10 अप्रैल ) – बीएलडब्लयू में 53 , फाटक रंगीन दास में 25, राम नगर स्टेटिक बूथ में 21 , कैंट रोडवेज के 11, लहरतारा के 8, पांडेयपुर के 6,
द बनारस क्लब लिमिटेड के 5 , बीएचयू, विश्वकर्मा नगर के 5 , नगवा के 4 , शिवराज नगर कॉलोनी और जलालीपट्टी के 3 की संख्या
फर्जी पता और नम्बर – शनिवार को गलत और बिना मोबाइल नंबर संग गलत पता वाले मरीजों की संख्या 351 मरीज की है जो संक्रमित है ।
कोरोना टीका – शनिवार को जिले में 60 हजार कोविड वैक्सीन डोज की खेप आया
यह भी पढ़िए –
11 से 14 अप्रैल तक मनाये जानेवाला ” टीका उत्सव ” बदइंतजामी के बीच शुरू
11 अप्रैल सुबह के बुलेटिन में 782 संक्रमित आये सामने ….
ज्ञानवापी केस के एक मात्र वादी हरिहर पाण्डेय से सुनिये , ज्ञानवापी मुकदमें की बात
बीते 24 घंटे में 1176 संक्रमित आये सामने ,1 की मौत के साथ मौत आंकड़ा 398
10 अप्रैल 2021 –——–—————————-
देश में कोरोना विस्फोट – संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार पर रोक नहीं लग पा रही है। स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर हो रही है।देश में 24 घंटों में एक लाख 45 हजार से ज्यादा केस सामने आये जबकि 794 की मौत दर्ज की गयी।
दिल्ली – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को साफ किया कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन जल्द ही नए नियमों की घोषणा की जाएगी।
राजस्थान – राजस्थान के जोधपुर में 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जबकि चित्तौड़गढ़ जिले में धारा-144 लागू है।
पंजाब – पंजाब सरकार के सभी में जिलों में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया है।
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है।
उत्तर प्रदेश – यूपी में नया रिकॉर्ड, अब तक 13 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू ,लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और बरेली भी शामिल । नोएडा और गाजियाबाद में सभी शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद । शादी-विवाह की नई गाइडलाइन भी हुआ जारी।
वाराणसी आसपास
@ जौनपुर जिले में प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू लगाया । कर्फ्यू आज रात नौ से सुबह छह बजे तकसे ही लागू होगा।
@ बलिया में भी आज से रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। यहाँ 500 से अधिक कुल एक्टिव केस होने के बाद संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू है।
@ बनारस के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा होम आइसोलेट हैं। गनर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ये घर पर आइसोलेट हैं।
@ हाल – प्रदेश के आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का
जिले संक्रमितों की संख्या
लखनऊ 4059
प्रयागराज 1460
वाराणसी 1176
कानपुर नगर 706
गोरखपुर 422
मेरठ 236
झांसी 235
गौतमबुद्धनगर 221
बलिया 188
जौनपुर 186
@ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी और निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएम के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों को निर्देश जारी किया है कि आधे कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया जाएं।
@ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की व्यवस्था में बदलाव , मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी अब सिर्फ झांकी दर्शन
@ देश में कोरोना संक्रमित मरीज हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में आज यानि शनिवार को 1.44 लाख नए मरीज मिले , वहीं 773 मरीजों की मौत हुआ।
@ महाराष्ट्र में आज से दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू किया ।
यह भी पढ़िए –
बीते 24 घंटे में 1176 संक्रमित आये सामने ,1 की मौत के साथ मौत आंकड़ा 398
मतदान तिथि 19 अप्रैल को वाराणसी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल
9 अप्रैल – संक्रमितों की संख्या 4404 पहुंची , जबकि नए संक्रमितों …..
हनी ट्रैप – वर्दी में ब्लैकमेलर
9 अप्रैल 2021 –——–—————————-
@ 10 अप्रैल से अगले आदेश तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य द्वार को छोड़कर परिसर के अन्य द्वार रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन के लिए बन्द ।
@ सहारा प्रमुख सुब्रत राय हुए कोरोना संक्रमित
@ बिहार में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग अब 18 अप्रैल तक बंद। दुकानें भी शाम 7 बजे के बाद रहेंगे बंद।
@ जिला जज वाराणसी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बयान
– जिरह पर रोक लगाई,
– नही होगा मुकदमो का ट्रायल
– जरूरी न हो तो न आये कचहरी@ वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानचन्द्र मेहरोत्रा का कोरोना से निधन ।
@ वाराणसी के बीएचयू अस्पताल के 17 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित सभी होम आइसोलेट हुए ।
@ 9 अप्रैल को 2477 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका ,इसमें से 2222 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 255 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी । 60 वर्ष से ऊपर 242 को पहली डोज़ व 25 को दूसरी डोज़ लगाई गयी । वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 1918 पहली डोज़ तथा 204 को दूसरी डोज़ का टीका लगाया गया ।