पढ़िए, कोरोना ब्रेक  – कोरोना अभी अभी में

पढ़िए, कोरोना ब्रेक – कोरोना अभी अभी में

 

कोरोना ब्रेक पढ़िए – कोरोना अभी अभी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 13 अप्रैल

 

ये है महत्वपूर्ण नंबर –  जनपद वाराणसी में कोविड के प्रसार को रोकने तथा आमजनमानस की जाँच ,वैक्सिनेशन ,हॉस्पिटल सुविधा तथा कोविड सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान हेतु सिगरा स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे कॉल करके अपनी कोविड सम्बंधित समस्याओं का समाधान करिये ।
  1077 , 0542-2720005,  0542-2221937,  0542-2221942,  0542-2221941,  0542-2221944,  0542-2221939

 

महाराष्ट्र में लॉक डाउन – कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री मंलवार की रात 8.30 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संबोधन में लॉकडाउन की घोषणा कर सकते है ।

मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना का दस्तक – मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय में भी कोरोना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। संक्रमण ने अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी  अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को अपने जद में लिया है। cm आइसोलेट हुए ।

 

नई परेशान ऑक्सीजन लेवल गिरने से हो रहीं मौतें – कोरोना के रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ऑक्सीजन लेवल का गिरना है।  निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले 80 फीसदी मरीजों में ऑक्सीजन लेवल गिरने के मामले सामने आ रहे हैं जो मौत के कारण बन रहे है ।

 

आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी धाम में कोरोना पर आस्था पड़ा भारी –  हवा हवाई साबित हुई जिला प्रशासन की कोविड-19 को लेकर तैयारी, वासंतिक नवरात्र में मां विंध्यवासिनी धाम में लगे मेले में हजारों भक्तों की भीड़ ने सभी नियमो को तोड़ कर किया माँ का दर्शन पूजन । सोसल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी पालन नही कर सकी जिला प्रशासन, सभी तैयारियों में विफल रहे प्रशासन ने भक्तों की भीड़ पर बदइंतजामी का ठीकरा फोड़, किया अपना बचाव ।

चैत्र नवरात्र का पहला दिन दर्शन माता मुख निर्मालिका गौरी की

महंथ रामेश्वरपुरी संक्रमित –  अन्नपुर्णा मन्दिर के महंत कोरोना संक्रमण से पीड़ित है। हरिद्वार शाही स्नान करने पंहुंचे महंथ जी की तबियत खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किये गए ।पहले दिल्ली मेदांता लेकर पहुचे वहां जगह न मिलने से सोमवार को देर रात्रि में लखनऊ मेदांता लाया गया। महंथ रामेश्वरपुरी के स्वास्थ्य स्थिर है ।

 

शाम 5 बजे ऐसा दिखा दशाश्वमेध घाट

 

मौत पर सरकारी आंकड़ों में अंतर –  विद्युत शवदाह गृह हरिश्चंद्र घाट पर कोरोना से हुई मौत के बाद शवों की बढ़ गयी है । सोमवार को यहां  कोरोना संक्रमितों के 13 शव आए। लेकिन स्वास्थ बुलेटिन में 3 मौत को दर्शाया गया है । 13 शव में 8 वाराणसी के जबकि पांच दूसरे जिला के थे।

 

ऑक्सीजन की किल्लत –  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत को बिगाड़ दिया है । सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही खपत भी  बढ़ गया है । आज 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की संख्या 8779 है। जबकि कोविड अस्पतालों मे  600 मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे है साफ है कि इनमें से 45 % को आक्सीजन लगी है ।

 

– नव गठित मंत्रिमंडल का जाने हाल , क्या होगा भला और कितना नुकसान

https://innovest.co.in/9519/

 

बरेका का बयान ऑक्सीजन की है उपलब्धता  –  बरेका  के PRO के अनुसार बरेका चिकित्सालय में सभी बेडों पर केन्द्रीयकृत पाईप ऑक्सीेजन गैस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बड़े साइज (जम्बो) एवं छोटे साईज के ऑक्सीजन गैस का सिलिंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।  बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में गंभीर रोगियों को हाई क्लोनेसल कैनुला से भी ऑक्सीजन दी जा रही है, जो रोगियों को बिना किसी असुविधा के उच्च‍ मात्रा में त्वरित ऑक्सीजन आपूर्ति करता है । केन्द्रीय चिकित्सालय कोविड-19 के मद्देनजर लेवल-2 का चिकित्सालय घोषित है ।

 

आज जनपद में एंटीजन टेस्ट – 13 अप्रैल को जनपद के स्टेटिक बूथों एवं स्टेशनों पर मास/ग्रुप कोरोना एंटीजन टेस्ट में  कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल में 190 – सभी निगेटिव , विवेकानंद हास्पिटल, भेलूपुर में 310 – सभी निगेटिव ,  बीएचयू सर सुंदर लाल चिकित्सालय में 390 , एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर  में 200 , कैंट रेलवे स्टेशन में 294 यात्रियों, बस स्टैंड में 109 यात्रियों और कांटेक्ट ट्रेसिंग के 900 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । आरटीपीसीआर जांच में कबीरचौरा एसएसपीजी हास्पिटल  से  190 व्यक्तियों , विवेकानंद हॉस्पिटल, भेलूपुर से 310 व्यक्तियों , बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय से 390 व्यक्तियों , एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 200 व्यक्तियों तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के 1000  मरीजों और व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए ।

 

BHU अस्पताल और ट्रामा सेंटर का OPD बंद

 

” टीका उत्सव ” के बदहाल व्यवस्था की वीडियो

 

यह भी पढ़िए –

सौर मंडल में हुआ मंत्रिमंडल में बदलाव , जाने क्या होगा इसके परिणाम

दर्शन यात्रा – चैत्र नवरात्र का पहला दिन दर्शन माता मुख निर्मालिका गौरी की

शाम 5 बजे ऐसा दिखा दशाश्वमेध घाट

 

 

पढ़िए , विशेष में ……

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र , जानिये क्यों है ये ख़ास , क्या मिलता है फल

इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत

पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता

 

 

 

12 तक की स्कूल 30 अप्रैल तक बंद , कोचिंग भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!