जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?

जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?

 लक्षण विहीन अथवा कम लक्षण वाले रोगियों हेतु उपचार  
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 18 अप्रैल

कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के राज्य सर्विलांस इकाई द्वारा कोविड-2019 के वर्तमान दौर में लक्षण विहीन अथवा कम लक्षण वाले रोगियों हेतु निम्नवत उपचार बताये व सलाह दिये गये हैं।

1 – टेबलेट पेरासिटामोल 15 मिलीग्राम/किलोग्राम शारीरिक वजन – 500 मिलीग्राम की एक टेबलेट X दिन में तीन बार (मरीज का वजन 50 किलोग्राम से अधिक होने पर अगर बुखार 100 डिग्री फारेनहाइट से कम है, बुखार न होने की स्थिति में नहीं दिया जाना है)

अथवा

टेबलेट पेरासिटामोल 650 मिलीग्राम – एक टेबलेट दिन में तीन बार (मरीज के वजन 50 किलोग्राम से अधिक होने पर अगर बुखार 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक है, बुखार ना होने की स्थिति में नहीं दिया जाना है)

2. टेबलेट आईवरमेक्टिन 200 माइक्रोग्राम/किलोग्राम शारीरिक वजन – 12 मिलीग्राम की एक गोली वयस्क व्यक्तियों हेतु दिन में 1 बार रात्रि के भोजन के उपरांत x 5 दिन के लिए (गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नहीं दिया जाना है)

3. टेबलेट डोक्सीसाईक्लिन 200 मिलीग्राम दिन में दो बार (गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नहीं दिया जाना है)

अथवा

टेबलेट एजिथ्रोमायिसिन 10 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम/किलोग्राम शारीरिक वजन – व्यस्क व्यक्तियों हेतु अधिकतम 500 मिलीग्राम दिन में 1 बार x 5 दिन के लिए (गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 साल से कम उम के बच्चों में दिया जाना है)

4. टेबलेट एजिथ्रोमायिसिन 10 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम/किलोग्राम – शारीरिक वजन -500 मिलीग्राम व्यस्क व्यक्ति हेतु दिन में 1 बार x 5 दिन के लिए – (कोविड धनात्मक आने के पांचवें दिन के उपरान्त डॉक्सीसाइक्लिन 5 दिन देने के उपरांत भी बुखार जारी रहता है तो दिया जाना है, ऐसी स्थिति में में चिकित्सक से परामर्श अनिवार्य है। )

5. टेबलेट विटामिन-सी 500 मिलीग्राम – एक गोली दिन में तीन बार x 10 दिन के लिए

6. टेबलेट जिंक 50 मिलीग्राम – एक गोली दिन में दो बार x 10 दिन के लिए

7.टेबलेट/कैप्सूल विटामिन बी काम्प्लेक्स – 1 टेबलेट/कैप्सूल दिन में एक बार x 10 दिन के लिए

8. विटामिन D3 – 60,000 यूनिट – हर सप्ताह में एक बार दूध अथवा पानी के साथ

9. भाप – दिन में तीन से चार बार भाप लें

10. व्यायाम/योग/प्राणायाम – सांस संबंधी व्यायाम/योग/प्राणायाम दिन में 40 से 50 मिनट तक करें (यदि आप सहज महसूस कर रहे हो तभी करें)

11.ऑक्सीजन सैचुरेशन – दिन में तीन से चार बार श्वसन दर (रेस्पिरेटरी रेट) तथा ऑक्सीजन सैचुरेशन (पल्स ओक्सिमीटर से) अवश्य नापे, ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 % से अधिक होना चाहिए।

12. गुनगुना पानी – पर्याप्त मात्रा में हल्का गर्म/गुनगुना पानी लें, वयस्क व्यक्ति – 3 से 4 लीटर प्रतिदिन |

ध्यान दें  – यदि आप पूर्व में डायबिटीज, उच्च रक्तचाप अथवा अन्य किसी अन्य क्रॉनिक (दीर्घावधि) बीमारी के लिए उपचार ले रहे थे, तो उसे अपने चिकित्सक के परामर्श के साथ जारी रखें।

नोट: टेबलेट आईवरमेक्टिन तथा डोक्सीसाइक्लिन का प्रयोग गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नहीं किया जाना है। इन सभी में टेबलेट एज़ियोमायिसिन का प्रयोग किया जाए।

DISCLAIMER : वर्तमान में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनेक प्रकार के नॉन स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल प्रसारित हो रहे हैं, इस स्लाइड का उद्देश्य चिकित्सकों को प्रदेश में लक्षण विहीन अथवा कम लक्षण वाले रोगियों हेतु जारी स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन से अवगत कराना है।

 

 

दर्शन यात्रा – छठां  दिन

ललिता गौरी – रोग व शोक से मुक्ति ही नहीं सुख-सौभाग्य का वर देती है माता

 

सुरते-हाल
पूर्वांचल के सबसे बड़ा मंडी विशेश्वरगंज का हाल   

 


– सारे दावे फेल

पिता के मौत के बाद BHU अस्पताल में बेटी का हंगामा

 

दर्शन यात्रा – पाँचवा दिन
विशालाक्षी गौरी – देती हैं सब माता मांग कर तो देखो

 

 

दर्शन यात्रा – तीसरा दिन
सौभाग्य गौरी – सौभाग्य को बनाये रखने वाली माता

 

दर्शन यात्रा – दूसरा दिन
ज्येष्ठा गौरी – उपासना से तप, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य भाव में वृद्धि

 

 

चैत्र नवरात्र का पहला दिन दर्शन माता मुख निर्मालिका गौरी की

 

– नव गठित मंत्रिमंडल का जाने हाल , क्या होगा भला और कितना नुकसान

https://innovest.co.in/9519/

 

BHU अस्पताल और ट्रामा सेंटर का OPD बंद

 

यह भी पढ़िए –

जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?

कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सरकार और समाज दोनो का सहयोग जरुरी – #pm  

2712 जांच रिपोर्ट में 631 आये सामने

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

पॉजेटिव बातें  – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे

 

 

12 तक की स्कूल 30 अप्रैल तक बंद , कोचिंग भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!