

5 खबरें – 28 अप्रैल ,खबरें जो रही सुर्ख़ियों में
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 28 अप्रैल
भूकंप
1 – गुवाहाटी-तेजपुर में 6.4 तीव्रता के तेज झटके
असम के गुवाहाटीतेजपुर और सोनितपुर में बुधवार (28 अप्रैल) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 मैग्निट्यूड तीव्रता दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
कोरोना पर कोर्ट
2 –हाई कोर्ट ने की आलोचना ,सरकार माई वे या नो वे छोड़े
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के सरकारी तौर तरीकों की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार माई वे या नो वे (मेरा रास्ता अथवा कोई रास्ता नहीं ) छोड़े और लोगों के सुझावों पर भी अमल करे। नागरिकों को ऑक्सीजन न दे पाना शर्मनाक है। इसके साथ ही, राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी करते हुए अदालत ने पूछा है कि पंचायत चुनाव के दौरान सरकार की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया गया, जिसकी वजह से चुनाव ड्यूटी कर रहे 135 लोगों की मौत की खबर है। कोर्ट ने पूछा कि क्यों न उसके खिलाफ आपराधिक अभियोग चलाया जाए। कोर्ट ने बचे चुनाव में गाइडलाइंस का पालन का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई तीन मई को होगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कोरोना का भूत गली, सड़क पर दिन-रात मार्च कर रहा है। लोगों का जीवन भाग्य भरोसे है। भय से सड़कें, गलियां रेगिस्तान की तरह सुनसान पड़ी हैं। शहरी आबादी कोरोना की चपेट मे है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और जीवन बचाने के लिए बेड की तलाश में अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं। अस्पताल मरीजों की जरूरत पूरी करने में असमर्थ हैं। डॉक्टर, स्टाफ थक चुके हैं। जीवन रक्षक दवाओं , इंजेक्शन की मारामारी है। ऑक्सीजन, मांग और आपूर्ति के मानक पर खरी नहीं उतर रही। नकली दवाएं, बेचते पकड़े जा रहे हैं। सरकार के उपाय नाकाफी हैं।
लीजिये मदद – निधन के बाद श्राद्ध कर्म होगा सम्पन
मोक्ष की हसरत पूरी करायेगा ” ब्रह्म सेना ” और आगमन संस्था
टीकाकरण
3 – 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा। देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बता दें कि देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से 44 साल की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर शुरू होगा। टीकाकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा।
भारत में विकराल कोरोना
4 – एक दिन में 3285 लोगों को लीला, 3.62 लाख नए केस केस
देश में कोरोना के कहर बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि मंगलवार को 3 लाख 62 हजार 787 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जबकि 3285 मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह 3.23 लाख मामले आए थे, लेकिन रात 12 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 3.62 लाख के पार चला गया। इससे पहले सोमवार को 3.52 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2800 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा था। यह महामारी के शुरुआत से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,88,637 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से 3285 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 2,01,165 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। यह संख्या बढ़कर 29,72,106 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,48,07,704 हो गई है।
हर दिन की देश की बड़ी 5 खबरें
साउथ इंडियन डर्बी
5 आज चेन्नई सुपरकिंग्स को टक्कर देने उतरेंगे सनराइजर्स हैदराबाद
पहला मैच गंवाने के बाद संगठित इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंगस (सीएसके) की टीम आईपीएल में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नए स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी। तीन बाद के चैंपियन चेन्नई के लिए 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं, जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी, उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और क्षेत्ररक्षण में भी अपना कमाल दिखाएंगे।
( इस कॉलम की खबरें अंग्रेजी और हिंदी की प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साभार )
यदि बिना दवा के ऑक्सीजन लेबल बढ़ना हो तो देखिये ….
वाराणसी कोरोना update
27 अप्रैल ( 6 pm ) – 1691 संक्रमित आये सामने , 13 की मौत
26 अप्रैल ( 6 pm ) -1856 संक्रमित आये सामने , जबकि 7 ने बंद की आखें
25 अप्रैल ( शाम ) – सुरक्षित रहिये , आज 1967 रहा संक्रमित का संख्या
मोदी जी ,काशी के सच को जानिये …कराह रही है काशी
लेटेस्ट news –
कोरोना की जंग जीत महंत रामेश्वरपुरी पहुंचे माता के दरबार
कोरोना संक्रमण का भय नहीं पहुंचे ट्रेनिंग में कर्मचारी
13 मई gyanvapi केस की अगली तारीख
न करे, जीवन रक्षक सामानों की भंडारण , जन कल्याण में दीजिये ये सामान
बातें काम की – कोरोना जानकारियां
आजमाए ये सात मन्त्र और कोरोना को करे टाटा और बाय – बाय
आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….
कोरोना में Homeopathy दवाएं भी कारगर
कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय
गर आपको जाना न पड़े अस्पताल , तो छोड़ दे घबराना सरकार
लक्षण इम्यूनिटी कमजोर के और क्या है इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक
ये हैं #वाराणसी_के कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर
होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा
जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?
पॉजेटिव बातें – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे
बलिया – दोकटी थाना के कर्णछपरा गांव में हंगामा
धर्म और आध्यात्म खबरें
धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
कल Hanuman Jyanty पर आप भी करे अपनी सभी मनोरथ पूर्ण
भगवान श्रीरामजी के व्रत-उपवास एवं दर्शन पूजन से होगी मनोकामना पूरी
पंडित राजन मिश्रा को याद करते हुए जब भावुक हुए पं राजेश्वर आचार्य
देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..
परंपरा – सच या झूठ
क्यों नाचती है ये श्मशान पर स्थित एक शिव मंदिर में
मौत फैलता पाँव , मोक्ष प्राप्ति में भी अफरा तफरी , बाधा ही बाधा