खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

@ जल्द ही लगेगा ऑक्सीजन प्लांट-मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी मंगलवार को श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में 960 एलएमपी का लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिये इंडियन आयल फाउंडेशन के अधिकारियों की आयी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर रहे थें। उन्होंने टीम के अधिकारिञयों से कहा कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर समान परिवेश के दृष्टिगत रखते हुए यथाशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कराएं। ताकि तत्काल उसकी सार्थकता साबित हो और मरीजों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलने लगे। इंडियन आयल फाउंडेशन के श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में 960 एलएमपी का लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट सीएफआर से स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में 960 एलएमपी का लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट से 200 बेड ऑक्सीजन युक्त कवर होंगे।

@ पंचायत चुनाव – यूपी कॉलेज में मंगलवार को मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा सील किए गए बैलेट बॉक्स को खोलने के साथ-साथ बैलेट पेपर के गिनती करने की भी जानकारी दी गई।मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के समय रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 15 में कार्मिक कोड संख्या 10142 बृजभूषण, सहायक अध्यापक द्वारा मोबाइल से बात करते हुए पाए जाने पर उन्हें द्वितीय पाली में पुनः प्रशिक्षण लेने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 193, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज 160, एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 95 कुल 448 मतगणना सहायक अनुपस्थित पाए गए, जो मतगणना सहायक अनुपस्थित पाए गए उन्हें पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 28 अप्रैल को उदय प्रताप के पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में प्रशिक्षण लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा निर्देशित किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण नहीं लेने पर अनुपस्थित मतगणना सहायकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

@कालाबाजारी करने वालों के यहां छापेमारी –क्राइम ब्रांच ने भेलूपुर और चेतगंज पुलिस के साथ दबिश देकर महमूरगंज और चेतगंज इलाके से रेमडेसिविर को ऊंचे दाम पर बेचने वाले कुछ लोगो को पकड़ा है। वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार कुछ लोग इस आपदा में ऊंचे दाम रेमडेसिविर बेच रहे हैं। ऐसे लोगों की अनेकों शिकायतें प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से मिल रही थीं। इन सबको दो दिन पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की अन्य जरूरी कार्यों में व्यस्तता का नाजायज़ फायदा कोई न उठाये और जनता से निर्धारित और जायज़ कीमत से ज्यादा न वसूले।

नकेल की तैयारी आपदा में अवसर तलाशने वालों पर

यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन
कोरोना की जंग जीत महंत रामेश्वरपुरी पहुंचे माता के दरबार

धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
बलिया – दोकटी थाना के कर्णछपरा गांव में हंगामा

@ व्‍यापारि‍क संगठनों द्वारा बंदी का कि‍या गया एलान -इस वक्‍त सभी हॉस्पिटल व डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं, लोग अपनों को लिये एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं और फिर बेबस होकर उन्हें मरते हुए देख रहे हैं। श्‍मशान घाटों पर शवों का ढेर लगा है। चिताओं की आग निरंतर जल रही है। केवल शासन द्वारा सबको सांत्वना एवं गलत आंकड़े पेश किया जा रहा है। सभी संगठनों एवं व्यापारियों द्वारा बाजारों को बंद करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। अतः इस कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बाजारों को बंद करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
इसी के साथ ही महानगर उद्योग व्यापार समिति ने वाराणसी में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सर्वसुविधायुक्त बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर व सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करके हॉस्पिटल के रुप में तब्दील किये जाने एवं जो भी नए हॉस्पिटल बनाये जाएं उसमे ऑक्सीजन का प्लांट अनिवार्य रूप से लगाये जाने एवं अतिरिक्त रिटायर्ड या अनुभवी डॉक्टरों की नियुक्ति करने की भी मांग की गई है।

@ कोविड-19 टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य- उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव(स्वास्थ्य )अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि अब तक राज्य में कुल 4,01,41,354 सैंपल की कोविड-19 जांच की गई है उन्होंने बताया कि 4 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट कराने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 3,06,458 के एक्टिव है।

@ पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 का कहर-  दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण से 381 मौतें हुई, राष्ट्रीय राजधानी का अब तक का सर्वाधिक एकदिनी आंकड़ा है इस दौरान दिल्ली में कुल कोविड – 19 के 24,149 नए मामले दर्ज हुए जिससे यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,72,065 हो गई है वहीं दिल्ली में कुल अब तक 98,264 सक्रिय मामले हैं।

@ इलाज के अभाव में हुई मौत– अलीगढ़ के एक अस्पताल के बाहर एक शख्स की कथित तौर पर इलाज के अभाव में मौत हो गई जानकारी के मुताबिक श्मशान घाट जाने के लिए एंबुलेंस ना मिलने पर मृतक का बेटा शव रिक्शे पर रख कर ले गया कोविड-19 रिपोर्ट नहीं होने के चलते अस्पताल ने इस शख्स को भर्ती नहीं किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!