टेड़ी डे : जानिए टेडी बियर के इतिहास और उससे जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट

टेड़ी डे : जानिए टेडी बियर के इतिहास और उससे जुड़े कई इंटरेस्टिंग फैक्ट

टेडी बियर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद होता है, आइए जानते हैं दुनिया के पहले टेडी बियर जुड़े के इतिहास के बारे में।

हर साल प्यार के महीने फरवरी में 10 तारीख को टेडी बियर डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडी बियर देता है, मगर इस दिन के अलावा भी टेडी कई मौकों पर प्यार जताने या अपनों को मनाने के लिए गिफ्ट किया जाता है। आजकल मार्केट में कई शेप और साइज के टेडी बियर आते हैं, कुछ टेडी बियर तो इंसानों की लंबाई के बराबर भी होते हैं। बच्चे हों या बड़े सभी को टेडी बियर बहुत प्यारे लगते हैं, यही वजह है कि सालों बाद भी टेडी बियर का क्रेज कम नहीं हुआ है। पर क्या आप जानते हैं कि आखिर टेडी बियर पहली बार कहा बना था और इस मुलायम खिलौने का आखिर टेडी बियर ही क्यों पड़ा।

टेडी बियर का इतिहास-

भालू के जैसे दिखने वाले इस सॉफ्ट टॉय की कहानी भी काफी इमोशनल है। बता दें कि साल 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी राज्य घूमने गए थे। उन्हें मिसिसिपी के गवर्नर एंडू एच लॉन्गिनो ने राज्य में आने का निमंत्रण दिया था। इसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट भालू का शिकार करने के लिए गए थे, लेकिन वो एक भी भालू का शिकार नहीं कर सके। यह देखकर रूजवेल्ट के असिस्टेंट हॉल्ट कॉलियर ने एक नकली काले भालू को पेड़ से बंधना दिया, जिससे थियोडोर टेडी रूजवेल्ट उसका शिकार कर सकें। जब राष्ट्रपति उस भालू का शिकार करने पहुंचे तो वो उस भालू की मासूममियत देखकर ही उस पर गोली नहीं चला पाए और शिकार से वापस लौट आए।

कौन थे राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट-

थियोडोर टेडी रूजवेल्ट अमेरिका के 26 वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने साल 1901 से लेकर 1909 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई थी। बता दें कि थियोडोर के नाम पर ही टेडी बियर का नाम पड़ा था।

अखबारों में छप गई घटना-

राष्ट्रपति रूजवेल्ट के वापस आने के बाद यह घटना सुर्खियों में आ गई, कई अखबारों ने इस घटना के बारे में छापा। उस दौर में अमेरिका के फेमस पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड ने इस घटना को कार्टून के रूम में बदल दिया, जिसके बाद 16 नवंबर को राजधानी वाशिंगटन के अखबार में इस कार्टून को छापा गया।

इस तरह से हुआ टेडी बियर का आविष्कार-

अखबार में छपे इस कार्टून से प्रेरित होकर ब्रुकलिन के दुकानदार मॉरिस मिकटॉम और उनकी पत्नी ने मिलकर एक भालू बनाया। भालू के तैयार होने के बाद दोनों ने इस टैडी बियर को राष्ट्रपति रूजवेल्ट को डेडिकेट किया, जिसके बाद भालू का नाम टेडी बियर रखा गया। यह टेडी बियर राष्ट्रपति रूजवेल्ट को भी बेहद पसंद आया, जिसके बाद उनकी परमिशन लेकर दुकानदार मॉरिस मिकटॉम ने बड़े पैमाने पर टेडी बनाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते कुछ समय में उन्होंने टेडी बियर की कंपनी खोल ली, यही थी शुरुआत दुनिया में टेडी बियर बनाने की।

दुनिया भर फैला टेडी बियर का क्रेज-

अमेरिका में फेमस होने के कुछ समय बाद ही दुनिया के कई हिस्सों में टेडी बियर फेमस होने लगे। उसी दौर में जर्मनी में भी सॉफ्ट टॉय का चलन शुरू हुआ, जिसकी वहां के रहने वाले मार्गारेट स्टाइफ ने की थी। मार्गारेट के भतीजे रिचर्ड ने एक अलग किस्म का टेडी बनाया और उसे 1903 में एक प्रदर्शनी में लोगों के सामने पेश किया। इसके बाद से ही दुनिया भर में टेडी बहुत तेजी से फेमस होने लगे। हालांकि शुरुआती दौर में इसका उत्पादन बच्चों के खेलने वाले खिलौने के रूप में किया जाता था। समय के साथ टेडी बियर को प्यार का इजहार करने और अपनों को मनाने के लिए भी तोहफे में दिया जाने लगा। तब से लेकर आज तक कई खास मौकों पर टेडी बियर गिफ्ट किए जाते हैं।

टेडी के आविष्कार से लेकर आज तक इसकी लोकप्रियता कभी भी कम नहीं हुई। दुनिया के कई हिस्सों में टेडी से जुड़े म्यूजियम तैयार किए गए, इतना ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और जापान में हर साल बड़े धूम धाम से टेडी बियर डे मनाया जाता है।

आज के समय मे टेडी-

टेडी से इंस्पायर होकर ही लोगों ने कई सॉफ्ट टॉयज बनाने शुरू किए। आज दुनिया के कई देशों में आपको खूबसूरत टेडी बियर देखने को मिल जाएंगे। यह फैब्रिक के हिसाब से आपको अलग-अलग रेंज में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। वहीं छोटे बच्चों के लिए आज भी टेडी बियर का क्रेज वैसा ही है जैसा सालों पहले हुआ करता था।

इन्हें भी पढ़िए

महिला घरेलू हिंसा अधिनियम : पत्नी को तलाक के बाद भी गुजारा भत्ता लेने का हक

तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके, अपडेट के बड़े 10 प्वाइंट

आखिर क्यों घर की नई दुल्हन नहीं देखती ससुराल की पहली होली?




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!