क्या आप जानते हैं किसी की मृत्यु के बाद पैन और आधार कार्ड का क्या करना चाहिए?

क्या आप जानते हैं किसी की मृत्यु के बाद पैन और आधार कार्ड का क्या करना चाहिए?

आधार कार्ड और पैन कार्ड भारत में अब एक अनिवार्य दस्तावेज के रूप में माने जाते हैं। फिर चाहें आपको स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना हो या फिर बैंक अकाउंट खुलवाना हो। ज्यादातर कामों के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती ही है लेकिन क्या आप जानती हैं कि किसी की मृत्यु के बाद भी इन डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी हुई कई फॉर्मेलिटी होती हैं।

अगर आप मृत व्यक्ति के आधार कार्ड और पैन कार्ड से जुड़ी हुई फॉर्मेलिटी को पूरा नहीं करती हैं तो इससे आपको बाद में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं इन डॉक्युमेंट्स से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें।

पैन कार्ड से जुड़ी हुई प्रक्रिया

पैन कार्ड से जुड़ी हुई कई सारी चीजें होती हैं जैसे बैंक अकाउंट, आईटीआर आदि। इसलिए मृत व्यक्ति के पैन कार्ड को तब तक संभालकर रखना चाहिए जब तक इस तरह के सभी अकाउंट्स पूरी तरह से बंद न हो जाएं। आपको बता दें कि यदि मृतक का कोई भी टैक्स रिफंड चुकाना बाकी है तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसके खाते में रिफंड आ जाए।

सभी खातों को बंद करने और आयकर रिटर्न से जुड़े सारे मामले निपटने के बाद कानूनी उत्तराधिकारी मृतक व्यक्ति के पैन को आईटी विभाग को सौंप सकता है। इसके अलावा आपको इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से लेकर आईटी डिपार्टमेंट की सभी प्रक्रिया को भी पूरा करके ही पैन को आईटी विभाग में सबमिट करना चाहिए।

अगर पैन को सरेंडर करना है तो इसके लिए मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी को अधिकारिक असेसमेंट ऑफिसर को एक एप्लीकेशन लिखना होगा। इस एप्लीकेशन में पैन कार्ड सरेंडर करने का कारण भी कानूनी उत्तराधिकारी को लिखना होगा।

आपको बता दें कि पैन कार्ड सरेंडर करना अनिवार्य नहीं होता है। लेकिन बेहतर यही है कि आप इसे सरेंडर करवा दें ताकि मृतक व्यक्ति से जुड़ी हुई पैन कार्ड की जानकारी का कोई गलत यूज ना कर पाए।

आधार कार्ड से जुड़ी हुई प्रक्रिया

आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक होता है। आपको बता दें कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद आधार को डीएक्टिवेट करने का कोई प्रावधान नहीं है। कोई अन्य व्यक्ति आधार का गलत यूज ना करें इसके लिए आपको डेथ सर्टिफिकेट से लिंक करवाना चाहिए।


आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।


इन्हें भी पढ़िए

जानिए क्या योजना हैं आगमन संस्था और ब्रह्म सेना की “काशी को मांस मदिरा से मुक्त” कराने की, अगला अभियान….




” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए

हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’

योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन

जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..

जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप


खबर में ” काम की बात “

घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च

महिला सुरक्षा : जानिये क्या है “आंतरिक शिकायत समिति”, क्यों जरूरी है इसका गठन, महिलाओं के लिए कितना होगा कारगर

यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत

जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!