3000 कोविड-19 मरीज लापता – कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में करीब 3000 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज लापता हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है मरीजों ने फोन स्विच ऑफ कर अपने-अपने घर खाली कर दी हैं राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया इससे कोरोनावायरस फैल सकता है और बाद में उन्हें आईसीयू बेड की जरूरत पड़ेगी।

आइसोलेशन व आईसीयू बेड की संख्या- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि राज्य की कुल 57 निजी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए 18,181 वेड्स की जरूरत व्यवस्था की गई है जिनमें से 12,659 आइसोलेशन व 5,522 आईसीयू बेड से मेडिकल कॉलेजों में 1 मार्च 2021 के बाद 6000 आइसोलेशन बेड और 2705 आईसीयू बेड जोड़े गए हैं।

 

इंफोर्समेंट टीम की कार्रवाई शुरु- चिकित्सकीय सेवाओं में ओवर प्राइसिंग को देखते हुए इन समस्याओं के समाधान किए जाने और इनपर अंकुश लगाए जाने के लिए गिरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग, वाराणसी के नेतृत्व में गठित प्रवर्तन टीम द्वारा गुरुवार को हेरिटेज हॉस्पिट लंका व साई नाथ हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय कमिश्नरेट वाराणसी के अध्यक्षता में प्रथम प्रवर्तन दल  द्वारा जनका की शिकायत पर हेरिटेज हास्पिटल लंका व साई नाथ हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में प्रवीण कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली की अध्यक्षता में द्वितीय प्रवर्तन टीम द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन से संबंधित शिकायत पर मकबूल आलम रोड स्थित डॉ राशिद परवेज की चेस्ट क्लिनिक फार्मेसी व कृष्णा मेडिकल स्टोर सप्तसागर की चेकिंग की गई।

वीकेंड लॉकडाउन- बढ़ते कोविड-19 मामलों के भी उत्तर प्रदेश में अब शुक्रवार रात 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक 7 तारीख लॉकडाउन रहेगा अगले आदेश तक इस अवधि में बाजार निजी सार्वजनिक कार्यालय बंद रहेंगे जबकि जरूरी सेवाओं सुविधाओं को छूट रहेगी।

पिछले 24 घंटों में कोरोना का कहर – यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के 35156 नए मामले सामने आए इस अवधि में 298 मौतें हुई जो1 दिन में हुई अब तक की सर्वाधिक मौतें है 25631 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि 3,09237 एक्टिव केस हैं।

 

मदद के लिए आये आगे आयी संस्थायें, कर रही है जरूरतमंदो की मदद


कुछ यूँ आकार ले रहा है BHU में बन रहा अस्थायी अस्पताल


हंगामा – मीरजापुर के छानबे विकास खंड के घमहापुर प्राथमिक विद्यालय


28 अप्रैल (11am ) – 2743 सैंपल में 951 संक्रमित आये सामने

इंस्‍टॉल हुआ ऑक्‍सीजन प्‍लांट – इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वाराणसी के जाने माने उद्योगपति‍ आर के चौधरी ने एक बड़ी राशि देकर 650 एलपीएम (लीटर पर मिनट) का प्लांट पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में लगवा दि‍या है। इस प्लांट के उत्पादन से करीब 120 बेडों तक सीधे ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी।यह प्लांट क़रीब 8 दिनों में बन कर तैयार हो गया है। यह प्लांट को शुक्रवार से मरीजों को ऑक्सीजन का उत्पादन करने लगेगा। वाराणसी के जिला अस्पताल में शुक्रवार से 120 बेडों पर ऑक्सीजन मिलना शुरू हो जायेगा, जिससे वाराणसी में कोविड मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोरोना अपडेट- गुरुवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 1384 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 63726 हो गयी है। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 2087 संक्रमित आज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अस्पताल से ठीक होकर 113 लोग घर गए हैं।  वाराणसी में अबतक कुल 46485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आज 14 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में अब तक 543 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16718 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!