पर्यावरण संरक्षण पर किया लोगों को जागरूक
चक्रव्यूह / innovest / 12 जुलाई
वाराणसी पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्याय के संयुक्त तत्वाधान में अलग-अलग क्षेत्रों के पार्क में वृक्षारोपण किया गया मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह व अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर ( पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ) ने लगभग 3200 पौधे लगाए। कार्यक्रम समापन के बाद सीआरपीएफ के द्वारा रोगों से बचाव के लिए टीम ने नगवा , राधव मार्केट , कबीरनगर इलाकों में पड़ने वाले घरों के दरवाजे , मार्ग , गली आदि पर सैनिटाइज के साथ ही स्थानीय लोगो का थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इसमें मुख्यरूप से सीआरपीएफ उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा , उप कमांडेंट रवि श्रीवास्तव व अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। अतिथि ने संबोधन में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक और बचाने की अपील किया। और विश्वास दिलाया कि देश में किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार है। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रविंद्र सिंह व भाजपा नेता अमरीश सिंह भोला आदि लोग मौजूद रहे।
पुलिस मुस्तैद सैकड़ों वाहन चालान व दर्जनों सीज
चक्रव्यूह / innovest / 12 जुलाई
वाराणसी आदेशों को पालन न करने वालों के खिलाफ सड़क पर प्रशासन उतर कर पाठ पढ़ाने का काम करवाया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस भ्रमण कर अनावश्यक होटल , गेस्ट हाउस , दुकानें खुली रखने वाले संचालकों के साथ साथ आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया। जिसमें शहर और देहात क्षेत्रों में लगभग 132926 वाहनों का चालान तथा 1131 वाहनों को सीज किया गया। वहीं सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे कुल 44 लोगों से 14350 जुर्माना वसूल किया
घटनाओं को अंजाम देने वाले छिनैत गिरफ़्तार
चक्रव्यूह / innovest / 12 जुलाई
वाराणसी लूट छिनैती जैसी घटना को अंजाम देने वाले युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंचकोशी रेलवे क्रासिंग के समीप गिरफ्तार किया। सारनाथ व शिवपुर पुलिस के द्वारा चार युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लूट व छिनैती की घटनाओं को कई क्षेत्रों में अंजाम दिया है। साथ ही विभिन्न थानों पर संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है। युवकों की तलाशी में 4 सोने की चेन,4500 नगद , एक देशी कट्टा 315 बोर और एक देशी पिस्टल 32 बोर का पुलिस को युवकों के पास से मिला है।
जानिए …..आख़िर क्यों सन्यासी है भूखे
– Innovest News
https://innovest.co.in/1074/
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित
– Innovest News
https://innovest.co.in/1069/
खतरनाक – 60 संक्रमित मरीज