@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबर

@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबर

@बनारस -1

गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं की स्थिति हुई दयनीय,सुध लेने वाला नहीं कोई

 Innovest Desk

एक तरफ यूपी की योगी सरकार गोवंश के रक्षार्थ काफी बड़े व कड़े कदम उठाने की बात कहती है , तो वहीं दूसरी ओर हकीकत के धरातल पर कुछ और ही दृश्य नजर आता है ।जहां एक तरफ सरकार गोवंश के देखभाल ,रख रखाव पर दिल खोल कर सरकारी धन को खर्च कर रही है तो वहीं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गोवंश को उनके हाल पर छोड़कर उक्त धन की बंदरबाट कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ले रहे है। ऐसा ही हाल प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक स्थित सजोई गांव में बने गोवंश आश्रय स्थल का है जहां मौजूद जानवरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है । यहां रहने वाले गोवंश खुले आसमान के नीचे खेतों में बने दलदल के बीच रहने को मजबुर है। इन बेजुबान जानवरों को देख ऐसा लगता है पता नहीं इनके भोजन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से जारी है कि नहीं।आवश्यकता है संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र इनकी सुध लेने की नहीं तो इनके संरक्षण को बना आश्रय स्थल इनके कुपोषण व विनाश का कारण साबित हो जाएगा।और मख्यमंत्री द्वारा इनके संरक्षण को किए गए सभी प्रयासों पर पानी फिर जाएगा।

@बनारस -2

अमिताभ व अभिषेक बच्चन के कोरोना मुक्ति के लिए हुआ हवन पूजन

Innovest Desk

बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन व उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के कोरोंना संक्रमित होने की खबर से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे देश में सकते में है।महानायक ने जैसे ही इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की उनके करोड़ों प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी।इसी क्रम में आज जनपद के लक्सा क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में लोगो ने पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्री बच्चन एवम् जूनियर बच्चन के जल्द स्वस्थ होने व सम्पूर्ण विश्व को इस महामारी से निजात दिलाने के खातिर हवन पूजन किया इस दौरान मौजूद लोगो ने हाथो में अमिताभ व अभिषेक की फोटो ले रखी थी तथा उनके नाम से पाठ कर हवन पूजन समाप्त किया।

@बनारस -3

लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सड़कों व बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

Innovest Desk

शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार कि सुबह 5 बजे तक के लिए शासन द्वारा किए गए लॉकडाउन के बाद रविवार को भी जनपद की सभी बड़ी व छोटी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।इस दौरान शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों मे दुकानें शासन के निर्देशानुसार खुले और बंद रहे। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के प्रयासों का असर क्षेत्र में दिखने लगा।सब्जी,दूध,दवाई आदि जरूरत की समान लेने बाहर निकले लोग सामान खरीदने के बाद तत्काल घरों के लिए वापस होते दिखे।वहीं तफरी कर रहे लोगो पर पुलिस ने करवाई करते हुए चालान कर दिया

@बनारस -4

 युवक के ऊपर किशोरी के अपहरण का मुकदमा हुआ दर्ज

Innovest Desk

बड़ागांव थानाक्षेत्र के कोदई गांव निवासिनी महिला ने गांव के ही शशांक मौर्य उर्फ पिंटू के विरुद्ध अपनी 17वर्षीय पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया साथ ही 8 हजार रुपए नगद समेत आभूषण चोरी करने की भी बात कही ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासिनी महिला कुरू माध्यमिक विद्यालय में परिचारिका के पद पर कार्यरत है।शुक्रवार जब वह अपनी ड्यूटी पर गई तब उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी परन्तु जब वह वापस आयी तो उसकी पुत्री घर में नहीं मिली। काफी खोजबीन करने के बाद उसने थाने जाकर शशांक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

@बनारस -5

 दबंग युवकों ने असलहा दिखाकर की छात्र की पिटाई

Innovest Desk

बड़ागांव थानाक्षेत्र स्थित बाबतपुर बाजार के समीप शनिवार देर शाम जमालपुर गाव निवासी संदीप यादव को दबंगों ने असलहा से आतंकित करने के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। घायल छात्र ने चार युवकों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप यादव बाबतपुर स्थित अपने दोस्त के घर से वापस अपने घर जा रहा था।उसी समय घटनास्थल के पास पहले से मौजूद विशाल सिंह,अभिनव सिंह, अभिषेक सिंह और सौरभ सिंह ने उसे रोका और असलहा दिखाते हुए उसकी पिटाई करने लगे जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहा पहुंचे और बीच बचाव किया।

@बनारस -6
 संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किया निरीक्षण

Innovest Desk

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान रविवार को कोरोना के रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी राजातालाब प्रमोद पांडेय व एडीपीआरओ राकेश यादव की मौजूदगी में संचारी रोग नियंत्रक प्रमुख सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर में भ्रमण कर सड़कों तथा गलियों के साफ सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही नगर पंचायत कार्यालय पर बनाए गए कोविड हेल्थ डेस्क पर तैनात स्वास्थ्य सलाहकार से कोरोना से बचने संबंधित उपायों के बारे में पूछा गया तथा वहां तैनात एनम को ट्रेनिंग देने की बात कही गई तत्पश्चात ग्राम सभा कनेरी गांव के सड़कों तथा गलियों के साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!