एसएसपी ने कुर्सी संभाली
चक्रव्यूह / innovest / 13 जुलाई
वाराणसी सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बनारस की पुलिस कमान संभालने के लिए मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक को जिम्मेदारी मिली है। सोमवार की सुबह नवागत एसएसपी अपने कार्यालय पहुंचे और महामारी को देखते हुए विभिन्न दिशा निर्देश कार्यालय पर तैनात पुलिस कर्मियों व फरियादियों के लिए जारी किया । अब कार्यालय पर मास्क लगाने के साथ फरियादियों की थर्मल स्कैनिंग ,सोशल डिस्टेंस व फेश कवर पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा । देखना यह होगा कि नवागत एसएसपी को काशी के अपराधियों से जनता से कितनी दूरी बना के रख पाते है।
मस्ती पड़ी भारी , गंगा में समाये
चक्रव्यूह / innovest / 13 जुलाई
वाराणसी कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूलों व कालेजों बंद होने से पढ़ने वाले युवकों की मित्र मंडली मस्ती के लिये घाट व गंगा स्नान को चुन रहे है। लेकिन उसमें कुछ को तैरना व कुछ को नहीं आता ,बावजूद इसके ये गंगा में स्नान के लिए पहुँच जाते है और मस्ती में अपना आपा ही खो देते है। यही वजह है कि ये मस्ती कब मातम में बदल जाय ये कहना मुश्किल है । ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां दो मित्र सोमवार की सुबह चौबेपुर ढमकवां घाट गंगा नदी में दो मित्र नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर युवकों की मौत हो गई। युवकों को माझी बचाने का प्रयास करता उसके पहले दोनों युवा पानी में समा गए। मृतक सतीश गुप्ता का शव तो मिल गया है तो वही संदेश बरनवाल के शव को खोजने में गोताखोर लगे हुए है। ख़बर लिखे जाने तक शव की तलाश जारी रही।
नही रुक रहा छेड़छाड़ की घटना
चक्रव्यूह / innovest / 13 जुलाई
वाराणसी शासन ने मनचलों के लिए एंटीरोमियो दस्ता बनाई है। जिसमे मनचलों पर नकेल कसी जाती है। लेकिन दस्ता की सुस्ती के चलते मनचलों का हौसला बुलंद है। रविवार की शाम को स्वास्थ्यकर्मी युवती के साथ मनचलों ने छेड़खानी की। युवती ने मनचलों की हरकत देख तत्काल अपने परिजन व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। परिजन को देख कर छिपे युवती के निशानदेही पर एक को हिरासत में लिया गया तो दो भागने में सफल रहे। स्थानीय पुलिस के अनुसार मनचलों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामला सेवापुरी कपसेठी थाने के गांव का है ।
इन्हें भी देखें ……
@ 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले – रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 91 रिपोर्ट में से 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। अब वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 878 जबकि 438 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों जा चुके हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 413 है , 27 की मृत्यु हो चुकी है।
@ कायरता – विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला मंडुवाडीह थाना के महेशपुर इलाके का हैं ।
@ हाल जानिए …काशी के शिवालयों की
@ ये है अनलॉक पर नया फरमान