इस अंक में – CBSE में इतिहास रचने वाली बेटी , सरकार जगाओ सप्ताह , दूकान के गाइड लाइन पर व्यापारियों में आक्रोश और ……
@बनारस -1
CBSC ने जारी किए नतीजे, ये है यूपी की शान
Innovest Desk
सेंट्रलबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। राजधानी के नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांगी जैन ने इतिहास रचते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल किया है। दिव्यांशी की इस सफलता से ना सिर्फ माता-पिता बल्कि स्कूल से लेकर आस पड़ोस के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है। दिव्यांगी की यह सफलता इस मायने में भी खास है कि उसे यह नंबर मानविकी में प्राप्त हुए हैं। दिव्यांगी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को दिया है। हाईस्कूल में भी दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन तथा सीमा जैन गृहिणी हैं।
@बनारस -2
डीरेका कर्मी मनाएंगे ” सरकार जगाओ सप्ताह “
Innovest Desk
केंद्र सरकार द्वारा डीजल रेल इंजन कारखाना में डीजल इंजन के निर्माण को कम कर इलेक्ट्रिक इंजन निर्माण बढ़ाने व डीरेका कारखाने के प्राइवेटाइजेशन करने के विरोध में डीरेकाकर्मीयो ने भारतीय रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले सरकार जगाओ सप्ताह की शुरुआत की है डीरेका परिसर में सम्पन्न हुई बैठक में सामूहिक निर्णय लेते हुए यह बताया गया कि सरकार रेलवे को प्राइवेट हाथो मे सौपना चाहती है और इसकी तैयारी आरम्भ कर दी है । रेलवे की उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण के लिए सरकार कैबिनेट नोट तैयार कर चुकी है।इसके बाद डिरेकाकर्मी एक से डेढ़ महीने के उपरांत निगम के कर्मचारी हो जाएंगे।भारतीय मजदूर संघ ने निर्णय लिया है कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह को सरकार जगाओ सप्ताह के रूप में मनाएगे ।
@बनारस -3
5 दिन दुकान खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सौपा पत्रक
Innovest Desk
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा रविवार को जारी एडवाइज़री के तहत प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित करने के बाद से व्यापारियों में रोष है उनका कहना है कि जनपद में आड इवेन व्यवस्था को खत्म कर के पूरे पांच दिन दुकान खोलने की इजाजत दी जाए क्योंकि इस आदेश के बाद सड़क के एक तरफ तो दुकानें तीन दिन खुलेंगी जब की दूसरी तरफ केवल दो दिन ही खुल पाएंगी ।इस दुविधा में फंसे अर्दली बाज़ार क्षेत्र के व्यापारी जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में इन्होने जिलाधिकारी प्रतिनिधि को पत्रक सौंप जनपद में लागू ऑड-इवेन व्यवस्था को ख़त्म करते हुए हफ्ते में 5 दिन दुकानें खोलने का आग्रह किया।
@बनारस -4
कोरोना संकट के कारण शिवालयों से दूर हुए शिवभक्त
Innovest Desk
सभी मासो में श्रेष्ठ मास सावन कहां जाता है सावन न केवल हरियाली का प्रतीक है बल्कि शिव के भी प्रिय मास में से एक है यही वजह है इस मास में शिव भक्त शिव की आराधना में डूबे रहते है साथ ही शिवालयों को साज सज्जा के साथ भक्तों के अगवानी के लिए खोला जाता हैं लेकिन अबकी सावन कुछ अलग ही नजर आ रहा है कण-कण में शिव के माहात्म से जाने जाने वाला काशी के शिवालयों में इन दिनों शिव भक्तों की भीड़ नहीं देखी जा रही है सबसे खास बात यह है की प्रशासन कोरोना जैसे महामारी को रोकने के लिए लगभग सभी शिवालयों को बंद करा दिया है नतीजा यह है कि काशी की पहचान में शुमार काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों का टोटा लगा हुआ है सुबह से लेकर शाम होने तक भक्त भगवान के दरबार में नहीं पहुंच रहे हैं आज सावन का दूसरा सोमवार था लेकिन आज भी पिछले सोमवार जैसा ही हाल नजर आया। मंदिर प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था ज्यों की त्यों रहा गया और ये खुद को मुंह चिढ़ाते नजर आया ,वजह आज फिर दूसरे सोमवार को भक्त अपने आराध्य से मिलने और मांगने नही पहुंचे । केदार मंदिर बंद है तो वही तिलभांडेश्वर मंदिर खुला हुआ सारनाथ स्थित सारंग मंदिर कैथी स्थित मारकंडेय महादेव आज भी भक्तों से अपने को दूर रखा।
@बनारस -5
अनियंत्रित कार नहर में पलटी,चालक घायल
Innovest Desk
कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित शकलपुर गांव के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से सैदपुर जिला गाजीपुर निवासी कार चालक आनंद कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए समीप के स्वास्थ केंद्र भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
@बनारस -6
विमान यात्रियों में आयी कमी
Innovest Desk
ट्रेन के बाद अब वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों व विमान दोनों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। हालात ये है कि मात्र दो हजार ही यात्री एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे और 12 से 16 विमानों का सात शहरों के लिए संचालन हो रहा है। बात सामान्य दिनों की करे तो ये संख्या 9 से 10 हजार और 22 से 25 विमानों उड़ान भरा करते थे । कोरोना काल में सिर्फ साथ शहरों के लिए क्रमशः मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, बंगलूरू, अहमदाबाद की ही उड़ान सेवा जारी है।
ये भी देखिये …..
@ कैसा रहा काशी में दूसरा सोमवार
@ ये है इतिहास रचने वाली बिटियां
@ 13 जुलाई को कोरोना संक्रमितों की संख्या