बिना काम के घूमने वालो पर सख्त हुआ प्रशासन
चक्रव्यूह / innovest / 14 जुलाई
वाराणसी कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानियां ही उपचार का काम करेंगी। कोरोना वायरस के लिए डॉक्टरों की टीम दवा बनाने में जुटी हुई है।परंतु अभी कोई सफलता नहीं मिली। जिससे केवल सावधानियां बरतनी ही होगी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशों पर सोमवार को बिना काम के घर से बाहर घूमने वालों पर प्रशासन सख्त दिखा। पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत 112 चालान ,प्रदेश कोविड विनियमावली 2020 की धारा 15( 3),15 (4),15(5) के अंतर्गत 454 चालान व 30900 रुपए का जुर्माना वसूला गया साथ ही आपात प्रबंधन अधिनियम से 95 चालान किया गया। पुलिस ने बिना काम के घर से बाहर घूमने वाले 12 व्यक्तियों को पेड कोरोन्टाइन किया।
किशोर का मिला शव
चक्रव्यूह / innovest / 14 जुलाई
वाराणसी लापता किशोर का शव मंगलवार सुबह डुमरी गांव के पास खाली मकान में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त चंदौली निवासी शिवकुमार कुमार सेठ पल्लू का बेटा कृष्ण सेठ से हुई है। मौके पर परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के गले पर लाल निशान मिला है। रामनगर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल पायेगा।
मिली दो अज्ञात लाश
चक्रव्यूह / innovest / 14 जुलाई
वाराणसी सड़क किनारे दो युवकों की मंगलवार सुबह लाश मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भेलूपुर थाना के अस्सी चौराहा समीप एक अज्ञात लाश मिला है। वहीं दूसरी ओर मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में ककरमत्ता पुल समीप युवक की लाश मिली है। स्थानीय पुलिस ने इन दोनों युवकों को अज्ञात बताया है।
-महिला को सोने के दौरान सर्प दंश से मौत हो गई। मामला चोलापुर गाँव का है।
– कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख व्यापारियों के विभिन्न संगठनो ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन,सम्पूर्ण लॉक डाउन की मांग।
लॉकडाउन में जाने सड़को का हाल वीडियो देखें………….