@बनारस  –  ख़ास खबरें जिनका हैं आप से ताल्लुक ,रोज शाम 6 बजे

@बनारस – ख़ास खबरें जिनका हैं आप से ताल्लुक ,रोज शाम 6 बजे

 

 

 

 

 

 

आज के अंक में  –  दूकान के टाइमिंग में होगा बदलाव ,  थानेदार पर क्या लगा आरोप ,  गोवंश आश्रम बदहाली पर एक्शन ,  कहाँ हुआ वेबिनार ,  कांग्रेस क्यों किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ संग और भी ……

1
गोवंश आश्रय स्थल के बदहाली मामले में डीएम ने की कार्रवाई
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

इनोवेस्ट न्यूज़ द्वारा  रविवार को आराजी लाइन ब्लॉक स्थित गोवंश आश्रय स्थल के जमीनी हकीकत दिखाए जाने के बाद उसे संज्ञान में लेते हुए  जिलाधिकारी  कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त  करवाई की है। अपने कैम्प कार्यालय में बैठक करने के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम सजोई ब्लाक आराजी लाइन में गोआश्रय में गायों के लिए खड़जा व शेड का कार्य न कराये जाने व वहा रहने वाली गायों कि स्थिति दयनीय पाये जाने पर तत्काल वहां के सचिव को निलम्बित करने का निर्देश देते हुए सम्बंधित वेटिनरी आफिसर को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने शेड और खड़ंजा का कार्य पूर्ण कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।साथ ही गोवंश आश्रय स्थल पर चारा उगाने व भूषा भंडारण की व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान जिला पंचायत द्वारा सभी गोशालाओं में राज्य वित्त के पैसे से गायों की देखभाल के लिए कर्मचारी रखे जाने तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य न किये जाने पर जिला पंचायत के सम्बंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

2
गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू,तटीय इलाकों में खौफ 
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

मानसून आने के बाद से लगातार पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण अब  गंगा का जलस्तर भी तेज़ी से बढ़ने लगा है।जिसके कारण घाटों पर बने मंदिर व सीढ़ियां रोज एक एक कर के गंगा में समा रही है ।एक तरफ जहां गंगा के जलस्तर में हो रहे बढ़ोतरी को देख तटीय इलाकों में रहने वालो लोग परेशान है तो वहीं गंगा में नौका संचालन कर अपनी जीविका चलाने वालो के माथों पर चिंता की लकीर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 61.24 था। पल पल बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसके साथ ही  एनडीआरएफ ने गंगा में चौकसी बढ़ा दी है।

3
बंद मकान से बालक का शव मिलने पर मचा हड़कंप
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

रामनगर थाना क्षेत्र स्थित डोमरी गांव में खाली पड़े मकान से दस वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृत बच्चे की पहचान भोजपुर थाना मुग़लसराय निवासी शिवकुमार सेठ के पुत्र कृष्णा सेठ के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा सोमवार की रात से ही लापता था और परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी ।

4
तीन दिवसीय वेबिनार का हुआ आयोजन
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

बी एच यू स्थित पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग एवं शोध के तत्वावधान में 5G विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारत सरकार के भूतपूर्व रेल मंत्रालय और संचार मंत्री  रहे मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मिलिंद मराठे भी मौजूद रहें।इस दौरान वेबिनार में देश भर से करीब 2000 लोग आनलाइन माध्यम से जुड़े रहे ।वेबिनार का  संयोजन प्रोफेसर आदित्य त्रिपाठी ने किया।

5
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

राजस्थान सरकार में चल रही सियासी उठापटक के बीच बगावती तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट को डिप्टी सीएम व   प्रदेश अध्यक्ष  के पद से हटा देने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी दो फाड़ हो गए है ।कोई   सचिन पायलट द्वारा किए गए बगावत को सही तो कोई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सही ठहरा रहा है इस बीच  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज भगवान शिव के मंदिर में दुग्धाभिषेक कर  राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना किया। इन कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट का बुद्धि खुलेगा और वह फिर राजस्थान कांग्रेस  के साथ वापस आएंगे और अपने पिता राजेश पायलट की तरफ कांग्रेस के सच्चे सिपाही बने रहेंगे।

6
हॉटस्पॉट सैनिटाइज करने गए कर्मचारियों ने की बड़ी लापरवाही
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

कबीर चौरा  क्षेत्र स्थित राधा स्वामी मठ के पास बने हॉटस्पॉट में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के कर्मचारियों द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।  इस दौरान सेनीटाइज करने गए स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आईं। टीम ने हॉटस्पॉट क्षेत्र से मात्र दस मीटर की दूरी पर ही पुलिस के सामने अपने पहने हुए पीपी किट को जला दिया जो घोर लापरवाही है ।आपको बताते चले कि उपयोग में लाए जा चुके  पीपी किट को ऐसे डिस्ट्रॉय नहीं किया जा सकता । पहने हुए पीपी किट को दीनदयाल हॉस्पिटल में पहले डंप किया जाता है उसके बाद गाजीपुर की मेडिकल संस्था द्वारा इसे ले जाकर डिस्ट्रॉय किया जाता है।

7
प्रधान ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप , सी ओ बड़ागांव करेंगे जांच
@बनारस / innovest desk / 14 जुलाई

कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा की प्रधान श्रीमती चमेली गुप्ता ने एसएसपी अमित पाठक व एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह से मुलाकात कर  लिखित रूप से कपसेठी थाना प्रभारी  के  खिलाफ अपने पुत्र आकाश गुप्ता व भतीजा संजय गुप्ता के ऊपर फर्जी ढंग से छेड़खानी का मुकदमा  दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाया । साथ यह भी बताया कि इसके पूर्व भी बगैर घटना घटित हुए ही प्रधानपति व उसके दो पुत्रों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। प्रधान का आरोप है कि  साजिश के तहत पुलिस मेरे परिवार वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित कर रहा है  ।इसके पीछे  गांव का ही एक व्यक्ति है जिसने  आराजी नंबर 169 रकबा 4 एकड़ 20 डिसमिल के तालाब और भीटे की भूमि पर राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके अवैध कब्जा किया है। जिस मामले में माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए  सीओ बड़ागांव को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है।

@ बढ़ सकता है दुकान खोलने का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!