@बनारस  – शहर की खबरें

@बनारस – शहर की खबरें

इस अंक में  – सोया नगर निगम , दवा विक्रेताओं की मनमानी , टैक्सी डाइवरों की नाराजगी

@बनारस  / innovest desk / 15  जुलाई
नगर निगम का पोर्टल 1 महीने से बंद

पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग छेड़ रखा है क्या शासन क्या प्रशासन।  इस जंग को सूचनाओं के साथ लड़ने और रणनीति बनाने में खासा महत्व है सच तो यह भी हैं कि इस बीमारी को परास्त करने में सूचनाओं का भी योगदान कमतर नहीं है, लेकिन इस लड़ाई में वाराणसी शहर का नगर निगम अपने को अलग किये हुए हैं और  सूचनाओं के लिए बने हुए नगर निगम का पोर्टल बदहाली का शिकार है इन दिनों नगर निगम के पोर्टल को शो पीस कहा जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 जैसे महामारी में शहर के हॉटस्पॉट की जानकारियां ,प्रशासनिक आर्डर ,कोरोना मरीजों के हालात के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए इस पोर्टल बेहद उपयोगी भो सकता था लेकिन पिछले 1 महीने से इस पोर्टल पर कोई भी जानकारी अपलोड नहीं  है। साफ है अपनी लापरवाही के लिए जाने जाने वाला नगर निगम एक बार फिर अपने को इस पोर्टल से यह साबित भी करता नजर आ रहा है। जहां निगम के कर्मचारियों को शहर के नागरिकों को सूचना देने की जरूरत समझ नहीं आ रहा है  तो  वहीं दूसरी तरफ नागरिक महत्वपूर्ण जानकारियों से अपने को या तो दूर रखा हैं या फिर आधी अधूरी जानकारी से भ्रम की स्थिति में अपने काम को आगे करने को मजबूर हैं। सोया हुआ नगर निगम प्रशासन आखिर कब जागेगा यह तो कहना मुश्किल है लेकिन यह तय है कि प्रशासन की लापरवाही से नागरिक हैरान और परेशान है।

@बनारस  / innovest desk / 15  जुलाई
दवा मंडी में चला पुलिस का अभियान,कई दुकानदारों का हुआ चालान

पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर में बुधवार सुबह पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों को चेक किया गया ।जिन दुकानदारो द्वारा करोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन नहीं हो रहा था  उनका चालान भी किया गया। हैरत की बात यह है कि चालान कटने के बावजूद दोनों दुकानदारो के  चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखा ।

@बनारस  / innovest desk / 15  जुलाई
मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने से आक्रोशित टैक्सी संचालकों ने की शिकायत

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मानक से अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने से आक्रोशित  ट्रेवेल्स संचालकों ने बुधवार  एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी बालाजी से मुलकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराने के साथ  बताया कि लॉकडाउन के बाद जब से उड़ाने शुरू हुई है पार्किंग में निर्धारित 30 मिनट के शुल्क 20 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है।शिकायत सुनने के बाद संबंधित एयरपोर्ट अधिकारी संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया है कि सिर्फ पूर्व निर्धारित 20 रुपया ही लिया जाए और एक रेट लिस्ट उनके ऑफिस में भी रिकार्ड के लिए उपलब्ध कराई जाए

@बनारस  / innovest desk / 15  जुलाई
ऑपरेशन हरियाली के तहत लगाए नीम के पौधे

मानव जीवन के लिए आक्सीजन की महत्ता समझते हुए आज  एक्स एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेटो द्वारा ऑपरेशन हरियाली के तहत ओलंपियन विवेक सिंह स्टेडियम शिवपुर में नीम के पौधों  को  लगाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि पेड़ो के कटाव के बढ़ने के कारण पूरा प्रकृति अपना संतुलन खो रही है ।ना ही बारिश ठीक से हो रही है ना ही पीने योग्य पानी लोगो को सुलभ हो रहे है।चारो तरफ केवल प्रदूषण फैला है ऐसे में हमें ओक्सीजन देने वाले औसधी युक्त पेड़ो की अत्यंत आवश्कता है। स्वस्थ शरीर के लिए आक्सीजन की जरूरत है और आक्सीजन के लिए पौधो की, अधिक से अधिक पौधारोपण हमारी आज की महती आवश्यकता हैं।

@बनारस  / innovest desk / 15  जुलाई
पुलिस ने चलाया अभियान ,बिना मास्क घूमने वालो का कटा चालान

जनपद में तेज़ी से फैलते करोना संक्रमण को देखते हुए  प्रशासन ने आज बिना किसी जरूरी काम के  बेपरवाह बाहर घूम रहे  लोगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सबका चालान किया।जनपद के नवागत कप्तान के निर्देश पर सभी  थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया। इसी क्रम में  सिगरा थाना अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर भी अभियान चलाकर  ऐसे लोग जो बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूम रहे थे या जो बिना किसी जरूरी काम के तफरी कर रहे थे उनका चालान किया गया साथ ही ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें इस महामारी के गंभीरता को बताया गया ताकि आगे से ऐसी गलती ना हो सके।

@बनारस  / innovest desk / 15  जुलाई
टास्क फ़ोर्स बनाकर हो रही प्लास्टिक बेचने वालो पर कारवाई

प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से अवैध प्लास्टिक का उपयोग करने पर रोकथाम  के उद्देश्य से नगर निगम की प्रवर्तन दल (टास्क फ़ोर्स) लगातार प्लास्टिक बेचने वालो पर कारवाई कर रही है। इस क्रम में टास्क फोर्स द्वारा केवल जुलाई माह में अब तक 12 टन से ज्यादा प्लास्टिक जब्त किया जा चुका है साथ ही जुलाई माह के 15 तारीख तक 2,50,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह जानकारी  नगर निगम टास्क फोर्स प्रवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य ने दी साथ ही बताया कि इतनी चेकिंग के बाद भी कुछ दुकानदार अवैध प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे सभी बड़े दुकानदारों को जो आदेश के बाद भी अवैध प्लास्टिक बेच रहे हैं उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम ठेला पटरी या छोटे दुकानदारों पर जुर्माना नहीं लगा रहे उन्हें चेतावनी देकर उनका प्लास्टिक जब्त कर लिया जा रहा है पर इन ठेला पटरी व्यवसायियों को जो बड़े दुकानदार प्लास्टिक बेच रहें हैं, उनपर हम भारी जुर्माना लगाते हुए पूरा प्लास्टिक जब्त कर ले रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!