@ बनारस – आप से जुड़ी जानकारियां , रोज शाम 6 बजे

@ बनारस – आप से जुड़ी जानकारियां , रोज शाम 6 बजे

@बनारस  / innovest / 16 जुलाई
कोरोना जांच मोहल्लों में और इलाज अब मोहल्लों एवं घरों में ही 

– कमिश्नर डीएम ने 15 वार्ड क्लीनिक की शुरुआत

वाराणसी जिले में विगत 15 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुए बढ़ोतरी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की अब ठान ली है। अब कोरोना सिम्टम्स के जांच एवं इलाज के लिए लोगों को ओपीडी एवं अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा, बल्कि उनके मोहल्ले में ही डॉक्टर जाकर उनका जांच कर इलाज सुनिश्चित करेंगे।

वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को शुरू किए गए इस नए व्यवस्था के 15 मोबाइल वार्ड क्लीनिक वाहनों को कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कमिशनरी स्थित कार्यालय परिसर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल वार्ड क्लीनिक के माध्यम से एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक मोबाइल वार्ड क्लीनिक वाहन आगामी एक माह तक चक्रमण करेंगी। जिससे मोहल्ले में लाउड हेलर, आशा एवं एएनएम के माध्यम से लोगो को एकत्र कर उनका मौके पर ही स्क्रीनिंग एवं जांच होगा । कोरोना के लक्षण मिलने पर संबंधित व्यक्ति का मौके पर ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इससे अब लोगों को ओपीडी, ईएसआई एवं अन्य अस्पतालों में आने की जरूरत नहीं होगी। इस मोबाइल वार्ड क्लीनिक द्वारा जिन लोगों को शुगर एवं ब्लड प्रेशर आदि बीमारी पूर्व से है, उनका भी इलाज किया जाएगा ताकि वे भविष्य में कोरोना वायरस से संक्रमित न होने पाए। उन्होंने बताया कि मोबाइल वार्ड क्लीनिक वाहन में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं मेडिकल जांच उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराया गया है।
जिलाधिकारी ने  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार हो जाने पर भी परेशानी न होने की बात कही । आगे कहा तीन हजार तक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो कुछ स्कूल भवन चिन्हित किए गए हैं उन्हें अस्पताल में कन्वर्ट कर मरीजों का इलाज सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ निजी विद्यालय जो अच्छे हालत में हैं उनके प्रबंधन से वार्ता करके सूची तैयार कर ली गई है, कुछ इंटर कॉलेज भवन में भी व्यवस्था जरूरत के अनुसार बेड एवं डाक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करके किया जाएगा। इसके साथ ही यदि आवश्यकता पड़ी तो शहर के कुछ चिकित्सालयो के बेड, वहां के स्वास्थ कर्मी तथा वेंटीलेटर आदि को सरकारी अस्पताल से जोड़कर भी चलाया जाएगा और यदि जरूरत नहीं पड़ा तो सरकारी अस्पताल में ही इलाज होता रहेगा।

 

@बनारस  / innovest / 16 जुलाई
थानों कार्यालयों पर लगा नो एंट्री का बोर्ड 

जनपद मे तेजी से कोविड 19 को बढ़ते खतरे से भयभीत जिला के थानों ने अपने परिसर को सुरक्षित करते हुए अब विशेष सावधानी रखते हुए समस्त थानो के कार्यालय में आम जनता के प्रवेश को वर्जित कर दिया है। ऐसा थानों में तैनात पुलिस कर्मियो के बचाव के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा एक निर्देश में कहा हैं। अधिकारियो द्वारा जनपद के सभी थानों  ऑफिस को घेर कर  दो मीटर की दूरी पर हेल्पलाइन सेंटर बना जा रहा है। अब ये सेंटर अनावश्यक भीड़ और सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर थाने पर फरियादी का प्रार्थना पत्र लेकर निस्तारण करायेगा। इस यूनिट में एक सब इंस्पेक्टर ,महिला पुरुष कास्टेबल है। फिर भी  जरूरत पड़ी तो फरियादी  सेंटिनाइज होने और टम्प्रेचर देने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश कर पायेगा।

 

@बनारस  / innovest / 16 जुलाई
सुबह ही 40 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

वाराणसी     गुरूवार का सुबह घवराहट बढ़ाने वाला रहा। बुद्धवार सायं से गुरूवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 144 रिपोर्ट में से 40 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ।अब वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1019  जबकि 491 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 498 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है।

 

@बनारस  / innovest / 16 जुलाई
बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाए दोपहिया वाहन चालकों का शामत

वहां अधिनियम और प्रशासन के फरमान के बाद कोरोना काल में प्रशासन ने एक बार फिर अपनी सख्ती बढ़ाई है जिसके तहत पुर शहर में  बिना हेलमेट और मास्क लगाए दो पहिया वाहन चालको को निशाना बनाया गया और उनसे जुर्माना वसूला गया , आलम यह रहा कि शहर के लगभग हर गली और सडकों पर पुलिस की चांदी रही। वाहन चेकिंग के दौरान  बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाए चला रहे लगभग तीन हजार दो पहिया वाहनो का चालान हुआ। पुलिस भी इस मौके को राहगीरों को सबक सिखाने में बखूबी निभाई। दिनांक 13-07-2020 को 593 वाहनों का  ,दिनांक 14-07-2020 को 2643 वाहनों का और दिनांक 15-07-2020 को 5004 वाहनों का चालान किया गया।

 

@बनारस  / innovest / 16 जुलाई
लावारिस कार को पुलिस ने कब्जे में ली

सिगरा के सिद्धगिरी बाग़ सड़क पर पिछले कई दिनों से लावारिस हाल में खड़ी कार जिसका नंबर एच आर 26AF3195 है ,को सिगरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए कार को अपने कस्टडी में थाना भिजवाया । ये लावारिस कार एम एल सी बृजेश सिंह के सिद्धगिरीबाग निवास के बाहर  15 दिनो से लावारिस हालत में खड़ी थी। पुलिस को इस कार की जानकारी बृजेश सिंह के यहां से ही दी गयी थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करनेक वाबजूद कार के मालिक के बारे में जानकारी न मिलने पर कार के दरवाजा को जबरस्ती खोल कर पुलिस इसे अपने कब्जे में ली। कार कहाँ से और कब से यहाँ खड़ी थी इसकी भी सटीक जानकारी का अभाव रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!