चक्रव्यूह / innovest / 17 जुलाई
वाराणसी एक तरफ शासन व प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होने का दावा करती है और दूसरी ओर पॉजिटिव आने के बाद संबंधित विभाग को फोन किए जाने पर भी मदद नहीं मिलती। ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर शासन व प्रशासन लचीला होने का परिणाम घातक हो सकता है। जहाँ एक निजी हॉस्पिटल में कोविड19 की जांच कबीर नगर निवासी अधेड़ 70 पहले से ही निमोनिया से ग्रसित था। जब गुरुवार की रात कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आने के बाद से मरीज की बेटी लगातार सम्बंधित विभाग को फोन कर अवगत कराया। लेकिन बात नही बनी। कुछ घण्टे बीतते ही मरीज की मौत हो गई। मौत होने के बाद मृतक की बेटी विभाग से लेकर सीएमओ तक मदद के लिए गुहार लगाती रह गई बावजूद शुक्रवार की सुबह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम 11 बजे तक नहीं पहुँची।
सीएमओ पर लगा आरोप
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मृतक प्रिंटिंग प्रेस कारोबार करता था। मरीज की बेटी ने सीएमओ को फोन किया और आपबीती बताई। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि मरीज को उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा। बावजजुद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मदद के लिए सम्बंधित विभाग की टीम व अधिकारी घर नही पहुँचे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर तो जागा विभाग
संक्रमित मरीज की बेटी लगातार संबंधित विभाग से लेकर अधिकारियों तक फोन कर मदद की गुहार लगाती रही लेकिन मदद नहीं मिली। खबर जब सोशल मीडिया पर पॉजिटिव अधेड़ की मौत का मामला वायरल चलता देख संबंधित विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति करने में जुट गई।
रास्ते को बंद करने में हुई तानातानी, आदेशों का इंतजार
चक्रव्यूह / innovest / 17 जुलाई
वाराणसी कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। संक्रमण से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बनारस में 1067 पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है। खास यह है कि ना तो संबंधित विभाग की टीम और पुलिस की भी भूमिका गैर जिम्मेदाराना है । खोजवां इलाके में दाहाचौक से लेकर गाँधीचौक के बीच 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस शुक्रवार को गांधी चौक को बांस बल्लियों से आसपास मार्गों को बंद करने के लिए पहुंची। मार्ग बंद होता देख स्थानीय दुकानदार व पुलिस से तकरार भी हुआ । भेलूपुर पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दाहा चौक से लेकर गांधी चौक के बीच में 6 मरीज पाए गए हैं। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को अवगत कराया। खबर लिखे जाने तक अधिकारियों का कोई भी आदेश रास्ता बंद करने का नहीं आया। दुकानदारों का कहना है कि दुश्मनी केवल खोजवां से ही निकाली जा रही है। कहीं कुछ मकानों के बाहर बल्लियों से घेरा गया और कहीं पूरे बाजार को बन्द किया जा रहा है।
बुलेट से ठाएं ठाएं आवाज होगी बंद कार्यवाही
चक्रव्यूह / innovest / 17 जुलाई
वाराणसी शहर में विभिन्न मार्गों पर तेज रफ्तार से बुलेट मोटरसाइकिल देखने को मिलती है। उसमें कुछ बुलेट में ठाएं ठाएं आवाज आती है।जो लोगों को दहशत में डाल देती है। अचानक आवाज सुनकर कितने तो चोटिल हो जाते हैं। पुलिसकर्मियों की तैनाती तिराहे व चौराहे पर रहती है बाउजूद बुलेट फर्राटे से दौड़ती रहती है। बुलेट चालक साइलेंसर बदल कर उसमें ठाएं ठाएं की आवाज करने वाला साइलेंसर लगवा कर तेज रफ्तार से चलते है। नवागत एसएसपी अमित पाठक ने गुरुवार को ऐसे बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
ये भी देखें—-