Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel
हरियाणा : हिसार में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी की पिटाई करने की आरोपी बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मौजूदा सत्ता की हनक में उन्हें हिसार कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गई.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट पर हरियाणा के हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई करने का आरोप है. इस मामले में मार्केट कमेटी के सदस्य और स्थानीय व्यापारी लंबे समय से सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे तमाम अधिकारियों को भी पत्रक सौपें थे.
उसके बाद प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार को सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें हिसार कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट में उन्हें तुरंत जमानत मिल गई.