किन वजहों से हुआ भारत – चीन सैनिक झड़प, चर्चा में रहने के लिए विरोध का नाटक शुरू

किन वजहों से हुआ भारत – चीन सैनिक झड़प, चर्चा में रहने के लिए विरोध का नाटक शुरू

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

DESK, कई दिनों से चल रहे तना-तनी के बीच भारत-चीन की सीमा पर कल रात वो हुआ जो पिछले 45 सालों में नहीं हुआ था. सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. इस हिंसक झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना ने अपने 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है.

जानकारी मिलते ही पूरे भारत में चीन का विरोध

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे भारत में लोग चीन का विरोध कर रहे हैं. कहीं पुतले जलाए जा रहे हैं तो कहीं चीन के सामान जलाकर बहिष्कार कर रहे हैं. लोगों को चीन के इस कायरता पर काफी नाराजगी है वाराणसी सहित जौनपुर आजमगढ़ लखनऊ दिल्ली मुंबई अन्य पूरे भारत में चीन के इस रवैए का विरोध जताया जा रहा है.

खबर के मुताबिक एक कर्नल समेत 3 भारतीय जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही थी. लेकिन रात के लगभग 10 बजे समाचार एजेंसी एएनआइ ने सेना के सूत्रों के हवाले से 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है.

भारतीय सेना का आधिकारिक बयान

उधर रात के लगभग साढ़े 10 बजे भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. सेना ने स्वीकार किया है कि चीन के साथ कल देर रात हुई घटना में 20 सैनिक शहीद हो गये हैं. सेना ने कहा है कि भारतीय सेना अपनी सीमा की रक्षा के लिए तत्पर है और हर हालत से निपटने के लिए तैयार है.

चीनी सेना ने किया धोखे से वार

सैन्य सूत्रों से के मुताबिक चीनी सेना ने धोखे से वार किया. पिछले कई दिनों से गलवन घाटी में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी. चीन ने विवादित इलाके से सैनिकों को हटाने की बात कही थी. लेकिन सोमवार की रात भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि चीनी सैनिक लगातार विवादित इलाके में जमे हैं और वहां पर युद्ध के सामान जुटाये जा रहे हैं. भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई घंटे तक पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से जबरदस्त झड़प हुई. एलएसी पर हुई इस हैरतअंगेज घटना में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की खबर है. वहीं, चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबरें हैं.

आज भारत ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा. की इस घटना के लिए चीन का रवैया जिम्मेवार है. भारत सरकार ने साफ कर दिया कि तनाव घटाने के लिए वह बातचीत को राजी है मगर चीन की ऐसी हरकतों का भी भारत माकूल जवाब देगा. इस रुख के जरिये भारत ने चीन को एक तरह से साफ संदेश दे दिया है कि सैन्य बल की ताकत के सहारे सीमा विवाद को नये सिरे से लिखने की चीन की चालबाजी उसे कतई स्वीकार नहीं होगी.

45 साल बाद ऐसी घटना

भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प की ये घटना इस लिहाज से असाधारण है क्योंकि 45 सालों बाद पहली बार सीमा विवाद में एलएसी पर ऐसी घटना हुई है. 20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला किया गया था. इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन बॉर्डर पर हमारे सैनिकों की शहादत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!