इस अंक में – हाल पूर्वांचल में कोरोना का , 232 संक्रमित आये सामने ,, हाय रे स्वास्थ्य विभाग – हॉट स्पॉट तो बन गया लेकिन मरीज घर में ही ,मुण्डन कांड – पैसे के लिए मुंडवाया था सर , कोरोना – पुलिस ,डाक्टर,अध्यापक और व्यापारी हैं संक्रमित , बारिश में हरी सब्जियों के दाम में आग , सभी कार्यालय और होटल में होगा हेल्प डे़स्क , अस्थायी जेल में भी कोरोना से हड़कंप ……
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
हाल पूर्वांचल में कोरोना का , 232 संक्रमित आये सामने
पूर्वांचल में कोरोना अपना कहर जारी रखा है , पूर्वांचल के आठ जिलों में शुक्रवार को 232 कोरोना पॉजिटिव पाये गये जो एक रिकार्ड है। सबसे पहले बात वाराणसी की यहाँ देर शाम बीएचयू लैब से आयी रिपोर्ट में 71 कोरोना पॉजिटिव की हुई । बलिया में शुक्रवार की शाम तक 67 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से आमजन के माथे पर बल दिया है । सोनभद्र में बृहस्पतिवार को देर रात आयी रिपोर्ट में 36 कोरोना पॉजिटिव मिले। आजमगढ़ में शुक्रवार को 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जौनपुर में 16 पॉजिटिव हैं। मिर्जापुर में शुक्रवार को 14 नये कोरोना एक्टिव केस पाये गये। मऊ में शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि भदोही में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया॥
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
हाय रे स्वास्थ्य विभाग – हॉट स्पॉट तो बन गया लेकिन मरीज घर में ही
दावे तो लम्बे और चौड़े है लेकिन ये दावों का पोल तब खुलता हुआ दिखता है जब हकीकत की हवा उनके द्वारा निकाली जाती है जो खुद इन सुविधाओं से बंचित तो है ही साथ ही अपने को लाचार भी पाते है। लापरवाही का एक नमूना तब सामने आया जब संक्रमित मरीज अपने इलाज के लिए सम्बंधित अधिकारियों से अनुन्य विनय करता हो और उस मदद के आवाज को न केवल अनसुना कर दिया जाय बल्कि आश्वाशन के कड़वे चासनी में उसे और उसके परिवार संग पड़ोसियों को भी उसके हाल पर छोड़ दिया जाय। कोरोना काल में हद दर्जे की ये लापरवाही स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है। चेतगंज थाना क्षेत्र के हंकारटोला इलाके के एक परेशान नागरिक ने बीते 11 तारीख को दीनदयाल अस्पताल में टेस्ट कराया जिसका रिपोर्ट 14 तारीख को कोरोना पाजिटिव आया लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद अब भी अपने घर में विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों का इन्तजार कर रहा है , मजेदार तो यह है कि अपने इस स्थिति को C M O को कई बार कहने और अस्पताल में भर्ती कराने उनके आश्वाशन के बाद भी मरीज अपने घर पर ही है। उसके घर के आसपास हॉट स्पॉट भी बन गया लेकिन आज तक मरीज घर पर ही है बिना किसी दवा इलाज के। आलम यह है 15 तारीख से रोज सीएमओ आफिस से फोन आता है कि आज आपको एम्बुलेंस लेने आएगी लेकिन आज तक ना मैं भर्ती हुआ ना मेरे परिवार में किसी की जांच हुई।
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
मुण्डन कांड – पैसे के लिए मुंडवाया था सर
नेपाली युवक के सिर मुंडवाने और उस पर जय श्रीराम लिकहे जाने का मामला बढ़ता जा रहा है , प्रदेश के आला अधिकारी के निर्देश के बाद हरकत में आयी बनारसी पुलिस चार आरोपियों को विभिन्न धारों के साथ गिरफ्तार किया लेकिन पुरे घटना का सूत्रपात अभी भी पुलिस से दूर है दूसरी ओर आज दोपहर पुलिस ने नेपाली युवक को खोज लिया। पूछताछ में उसने कई बातें पुलिस को बताया है। ये नेपाली युवक भेलूपुर पानी टंकी का निवासी धर्मेंद्र सिंह है। जो भेलूपुर क्षेत्र में ही बनारसी साड़ी की एक दुकान में कर्मचारी है । लॉकडाउन के कारण तीन महीने से बेकार था साथ ही जेब खाली ।आरोपियों ने उसे गंगा घाट पर दो घंटे के लिए चलने और सिर मुंडवाने व् जय श्रीराम लिखवाने के एवज में हजार रुपये देने की बात तय किया था।
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
कोरोना – पुलिस ,डाक्टर,अध्यापक और व्यापारी हैं संक्रमित
वाराणसी में कोरोना रोज नए रिकार्ड बना रहा है। गुरुवार को 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव ,शुक्रवार को 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी जो चौकाने वाला है। आलम यह है कि अब कोरोना कैंट के अस्थाई जेल और रामनगर के बाल सुधार गृह और कोतवाली थाने के 19 पुलिस को अपने आगोश में समां लिया है। जेल के तीन पुलिसकर्मी और बाल सुधार गृह के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। सिगरा थाने से सबद्ध डायल 112 के दो जवानों की रिपोर्ट पहले से पॉजिटिव है। वाराणसी के निजी स्कूल के टीचर और निजी अस्पतालों के कई कर्मचारी भी संक्रमन के गिरफ्त में हैं। शुक्रवार को 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार सुबह ११ बजे तक की जांच में 51 मरीजों का सामने आना चिंताजनक स्थिति को दर्शाता हैं। साथ वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 1169 हो गई है। इसमें 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे स्वस्थ होने वाली की संख्या 513 हो गई। वर्तमान में एक्टिव केस 625 हैं।
शुक्रवार को ये थे पॉजिटिव
44 वर्षीय महिला सुंदरपुर भेलूपुर गृहिणी
49 वर्षीय महिला सुंदरपुर भेलूपुर गृहिणी
17 वर्षीय किशोरी सुंदरपुर भेलूपुर छात्रा
8 वर्षीय बालक सुंदरपुर भेलूपुर छात्र
18 वर्षीय पुरुष शिवगंगा कॉलोनी सराय नंदन खोजवां
25 वर्षीय पुरुष कोनिया आदमपुर प्राइवेट मार्केटिंग जॉब
46 वर्षीय पुरुष खोजवा भेलूपुर
30 वर्षीय पुरुष जखनी रोहनिया निजी हॉस्पिटल में कैंटीन वर्कर
28 वर्षीय महिला पांडेपुर कैंट नर्सिंग स्टाफ
35 वर्षीय पुरुष तुलसी निकेतन मंदिर नई बस्ती, सिगरा थाने के यूपी 112 में कांस्टेबल
27 वर्षीय सुधा सर्जिकल लोहता निवासी सिगरा थाने के यूपी 112 में कांस्टेबल
29 वर्षीय पुरुष तेलियाना चेतगंज, भगवानपुर के निजी स्कूल में टीचर
26 वर्षीय पुरुष पियरिया पोखरा चेतगंज कपड़े की दुकान पर कर्मचारी
38 वर्षीय महिला चौक गृहणी
21 वर्षीय पुरुष गंगापुर मार्केट रोहनिया निजी हॉस्पिटल में कर्मचारी
24 वर्षीय महिला नदेसर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मचारी
26 वर्षीय पुरुष सोएपुर देवा आईटीआई के पीछे, हार्डवेयर की दुकान
48 वर्षीय पुरुष सर्किट हाउस में कुक
57 वर्षीय पुरुष सर्किट हाउस में चौकीदार
52 वर्षीय पुरुष गोला दीनानाथ कोतवाली, जनरल स्टोर
42 वर्षीय महिला भोगावीर लंका हाउस वाइफ
60 वर्षीय कृष्णा देव नगर कॉलोनी भेलूपुर हाउस वाइफ
40 वर्षीय महिला कबीर नगर दुर्गाकुंड हाउसवाइफ
54 वर्षीय पुरुष मैदागिन
42 वर्षीय पुरुष कबीर नगर दुर्गाकुंड
27 वर्षीय महिला शीश महल कॉलोनी कमच्छा
62 वर्षीय पुरुष मानसरोवर घाट हनुमान मंदिर भेलूपुर
56 वर्षीय पुरुष रविंद्रपुरी कॉलोनी भेलूपुर
26 वर्षीय महिला पठानी टोला आदमपुर
2 वर्षीय बालक संत रघुवरनगर चितईपुर सिगरा
70 वर्षीय पुरुष नरिया जैन मंदिर लंका
38 वर्षीय पुरुष कबीर नगर दुर्गाकुंड
71 वर्षीय पुरुष कबीर नगर दुर्गाकुंड भेलूपुर
53 वर्षीय पुरुष राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर
23 वर्षीय पुरुष राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर
56 वर्षीय पुरुष रश्मि नगर भोगाबीर लंका सुंदरपुर
38 वर्षीय महिला रश्मि नगर भोगाबीर लंका सुंदरपुर
71 वर्षीय पुरुष कबीर नगर दुर्गाकुंड भेलूपुर
53 वर्षीय पुरुष राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर
23 वर्षीय पुरुष राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर
56 वर्षीय पुरुष रश्मि नगर भोगाबीर लंका वाराणसी
38 वर्षीय महिला रश्मि नगर भोगाबीर
25 वर्षीय महिला बड़ी गैबी महमूरगंज निजी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स
30 वर्षीय पुरुष श्रीनिवास कॉलोनी पहाड़िया सारनाथ
45 वर्षीय पुरुष मानसरोवर केदार घाट भेलूपुर
24 वर्षीय पुरुष रामापुरा वाराणसी
35 वर्षीय पुरुष लल्लापुरा सिगरा
56 वर्षीय पुरुष न्यू कॉलोनी ककरमत्ता मंडुवाडीह
80 वर्षीय महिला न्यू कॉलोनी ककरमत्ता मंडुवाडीह
44 वर्षीय महिला न्यू कॉलोनी ककरमत्ता मंडुवाडीह
30 वर्षीय महिला न्यू कॉलोनी ककरमत्ता मंडुवाडीह
30 वर्षीय पुरुष शिवपुर डीएवी कॉलोनी लेबर
27 वर्षीय पुरुष सिकरौल कैंट, जनपद मिर्जापुर के चुनार में लेखपाल
38 वर्षीय पुरुष प्रशांतपुर डीआईजी कॉलोनी, एनएचएम ऑफिस में चपरासी
15 वर्षीय किशोर शंकुलधारा पोखरा भेलूपुर छात्र
38 वर्षीय पुरुष शंकुलधारा पोखरा भेलूपुर, फल विक्रेता
50 वर्षीय महिला शंकुलधारा पोखरा भेलूपुर, हाउसवाइफ
25 वर्षीय पुरुष अस्थाई जेल कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज
39 वर्षीय पुरुष अस्थाई जेल कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज
42 वर्षीय पुरुष अस्थाई जेल कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज
46 वर्षीय पुरुष छित्तमपुर चौबेपुर, प्राइवेट डॉक्टर हैं
30 वर्षीय पुरुष वीडीए कॉलोनी शिवपुर, प्राइवेट नौकरी
42 वर्षीय पुरुष सलारपुर सारनाथ
30 वर्षीय पुरुष बघवा नाला हुकुलगंज कैंट
29 वर्षीय महिला मिंट हाउस कैंट हाउसवाइफ
20 वर्षीय महिला दारानगर भेलूपुर
38 वर्षीय महिला नरिया, मुगलसराय में मेडिकल ऑफिसर
25 वर्षीय महिला काजीपुरा कला छित्तूपुर लक्सा
40 वर्षीय महिला आनंदपुरी कॉलोनी पहाड़िया सारनाथ हाउसवाइफ
35 वर्षीय महिला कबीरचौरा चेतगंज, हाउसवाइफ
15 वर्षीय किशोरी कमौली
42 वर्षीय पुरुष गिलट बाजार कैंट
26 वर्षीय पुरुष जेडी नगर कॉलोनी रमईपुर पहाड़िया, मोटर पार्ट्स दुकानदार
18 वर्षीय पुरुष आयुषी अपार्टमेंट तुलसीपुर महमूरगंज, पेंटिंग कार्य
17 वर्षीय पुरुष राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
बारिश में हरी सब्जियों के दाम में आग
पेट्रोल–ड़ीजल मूल्यवृद्धि के बाद बारिश ने भी हरी सब्जियों के भाव में आग लगा दी है। आलू 20 रुपये किलो से बढ़कर 30 रुपए वहीं टमाटर 40 रुपए से बढ़कर 80 रुपए किलो की दर से बिक रहा है। यही हाल परवल‚ हरी धनिया‚ बैगन और अन्य सब्जियों का है। भाव बढ़ने की सबसे बड़़ी वजह मंड़ी के दुकानदार बारिश बता रहे है। उनका कहना है कि बारिश के चलते हरी सब्जियां बाजार में नहीं आ पा रही है। रखे–रखे हरी सब्जियां सड़़ जा रही है। पेट्रोल–ड़ीजल मूल्यवृद्धि के चलते ट्रांसपोर्टेशन में इजाफा हुआ है। रही–सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है।
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
अस्थायी जेल में भी कोरोना से हड़कंप
कैंट स्थित कमलापति इंटर कालेज में बनायी गयी अस्थाई जेल में तैनात डिप्टी जेलर के कोरोना संक्रमित होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दिन–प्रतिदिन बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या तथा जेलकर्मियों की संख्या कम होने के चलते दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। अस्थायी जेल में वर्तमान में पौने दो सौ बंदी हैं। जिनकी सुरक्षा के साथ उन पर नजर रखने की जिम्मेदारी जेल के अधिकारियों व बंदीरक्षकों की है। फिलहाल जेल प्रशासन ऐसे विद्यालय में इन बंदियों को रखने के लिए प्रयासरत है‚ जहां पर कैमरे की निगरानी हो। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चहारदीवारी भी हो।
@बनारस / inoovest / 18 जुलाई
सभी कार्यालय और होटल में होगा हेल्प डे़स्क
कोरोना के संक्रमण को रोकने व बचाव को शासन के निर्देश पर कोविड हेल्पडेस्क के क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को राइफल क्लब में एड़ीएम (सिटी) की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अतिरिक्त होटल‚ मॉल आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग की टीम ने बताया कि सभी कार्यालय में कोविड– 19 हेल्पडेस्क की स्थापना अनिवार्य है। हेल्पडेस्क पर लगे कर्मचारियों को एन–95 मास्क तथा हैंड सेनेटाइजर‚ हैंड गलब्स का उपयोग करना होगा। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। हेल्पडेस्क पर लगे कर्मचारियों की ड़्यूटी हर दूसरे दिन के बाद बदलनी होगी। हेल्पडेस्क कोविड–19 पर एक रजिस्टर उपलब्ध होगा‚ जिसमें प्रत्येक आने–जाने वालों का डिटेल भरा जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा की सभी आने वाले व्यक्तियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से इंस्टाल हो। हेल्पडेस्क कोविड–19 पर थर्मल स्कैनिंग‚ पल्स रेट मांपने की मशीन व सेनेटाइजर आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे। थर्मल स्कैनिंग करते समय दूरी एक से 14 सेंटीमीटर होना चाहिए। अधिक पल्स व तापमान मिलने पर संबंधित व्यक्ति को चिकित्सकीय सलाह के लिए भेजा जाना चाहिए।
ये भी देखें ……
आज ५१ संक्रमित की पहचान
सुनिए कोरोना योद्धा को
घाट पर टहलान
जिलाधिकारी की चेतावनी