आज बुलेट मोटरसाइकिल में ओरिजिनल साइलेंसर निकलवाकर तोप जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगवाकर चलने वाले चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस का चला रहा है विशेष चेकिंग अभियान
यातायात पुलिस द्वारा दिनांकः16.07.2020 से बुलेट मोटरसाइकिल के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान में मानक के अनुरूप यातायात नियमों का क्रियान्वयन न करने वाले कुल 90 सीज एवं कुल 326 बुलेट मोटर साइकिल का किया गया है ई चालान।
सीज बुलेट मोटर साइकिलों का यातायात पुलिस लाइन में खड़ा कराकर उसका कराया जा रहा है परीक्षण।
निर्धारित साइलेंसर का प्रयोग न करने वाले बुलेट मोटर साइकिल स्वामियों/चालकों के विरूद्ध लगातार चलेगा विशेष चेकिंग अभियान एवं की जायेगी यातायात नियमों के क्रियान्वयन के अन्तर्गत कार्यवाही।