चक्रव्यूह / innovest / 28 जुलाई
सरकारी विभागों में चोरी होना तो आम बात है लेकिन अब बदलते दौर में डकैती शुरू हो गई हैं। शासन और प्रशासन को सख्ती से पेश आना होगा वरना आमजन की जमा पूंजी पर यूं ही डकैतों की नज़रो में आने पर खातों से करोड़ो रूपये निकलते रहेंगे। पिछले वर्ष कैन्ट प्रधान डाकघर में अभी 12 करोड़ घोटाले की जांच खत्म नही हुई कि दूसरा मामला खजूरी उप डाकघर का सामने आया है। जहाँ 18 खातों से लगभग 13 लाख रुपये उप डाकघरों की मिलीभगत से फर्जी ठंग से पैसा निकाला गया है। ये पैसा मई 2015 से जुलाई 2018 के बीच निकली गई है। इनमें डीआरएम कार्यालय , हिन्दी प्रचारक संस्थान पिशाचमोचन और लक्सा उपडाक के पेंशनरो के खाते है। कई पेंशनरों की मृत्यु 2004 से 2017 के बीच होने के बाउजूद उनके खाते से पेंशन का पैसा निकलता रहा। विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही भी मिली है जहाँ पेंशन धारकों की मृत्यु होने के बाद भी उनका जीवित प्रमाण पत्र नही मांगा गया। डकैतों ने खाते में आये पैसे को खजूरी उप डाकघर में ट्रांसफर करते रहें। और लगभग 13 लाख रुपये निकाले गए। डकैतों की पोल पेंशनर के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी। जिसमे उप डाकपाल को निलंबित कर दिया है।और पूरा घोटाले को जांच के लिए कहा है।
थाने के अंदर जमकर हुई मारपीट,पुलिसकर्मी सहित अन्य घायल
चक्रव्यूह / innovest / 28 जुलाई
शासन के आदेशों पर प्रशासन अपराधियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ एनकाउंटर से लेकर धरपकड़ व संपत्ति कुर्की करने का काम कर रहा है। जिससे अपराध मुक्त समाज बन सके। लेकिन इसे इतर मामला कपसेठी थाना का सामने आया है। जहाँ मारपीट के मामले में पुलिस दोनों पक्षों को थाने के अंदर समझौता में जुटी थी। लेकिन अचानक बात इतनी बिगड़ी की पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट देख पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। जिसमे तीन पुलिस व एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल को बढ़ता देख पुलिस ने लाठी पटककर लोगो को खदेड़ने लगी। इस दौरान तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में ली है। स्थानीय पुलिस के अनुसार मामला सोमवार की शाम का है जहाँ महिला प्रधान का बेटा अपने साथियों के संग गाँव के एक युवक को कपसेठी बाजार में पीट दिया। घायल के परिजन आरोपी के खिलाफ थाने पर तहरीर देने पहुँचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज की कार्रवाई को छोड़ आरोपी युवक के माता पिता को थाने बुलाया और दोनों में समझौता कराने में लग गए। देखने वाली बात ये है कि पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ मामले को खत्म कराने के लिए समझौते में जुटी रही। ऐसे हौसला बुलन्द लोगो ने ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते है। और पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाए अपने खास लोगो को बचाने के लिए समझौते कराती है।
जिले में बीते 24 घंटे में 183 मरीज आये सामने
चक्रव्यूह / innovest / 28 जुलाई
जिले में कल से आज पूर्वाह्न तक 183 मरीज की पहचान हुई है । कल शाम को आये बुलेटिन में 146 मरीज और आज 11 बजे के बुलेटिन में 37 नए मरीजों की पहचान की गई है । इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 183 हुई है।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2268 हो गया है। जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1303 है। जबकि 44 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम के 146 संक्रमित मरीजो के मुहल्लों की लिस्ट-
संक्रमित मिले मरीजों में रसूलपुर बड़ागांव, महमूरगंज काशी विद्यापीठ, रविंद्र पुरी थाना भेलूपुर, सोनिया थाना सिगरा, खोजवां बाजार छित्तूपुर महमूरगंज, लहरतारा, भोगावीर थाना लंका, सिकरौल सदर तहसील के पास, रामघाट, चितईपुर, ककरमत्ता डीएलडब्लू, माधव कैंट, टेलिफोन कॉलोनी चंदूआ छित्तूपुर, दलित बस्ती छित्तूपुर थाना लंका, कैंट, बुद्ध नगर कॉलोनी सारनाथ, सुंदरपुर, महामना पूरी करौधी, महर्षी नगर शिवपुर, शंकरपुरम कॉलोनी, पुलिस लाइन वाराणसी, फुलवरिया, शिवपुर, गायत्री नगर, जलालीपुर थाना जैतपुरा थाना जैतपुरा, स्वास्तिक गार्डन शिवपुर, सिगरा, सदर बाजार, टकटकपुर, भैरवनाथ मैदागिन, भोजूबीर शिवपुर, बौलिया बड़ागांव, राजा बाजार, रामनगर, आशापुर, कादीपुर शिवपुर, पांडेपुर, रोहनिया, छोटा लालपुर, मानकपुर मिर्जामुराद, मुनारी चौबेपुर, कछवा मिर्जामुराद, अजय विहार कॉलोनी टकटकपुर, तेलियाना चेतगंज, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज, गांधी चौक खोजवा, तीसौरा चोलापुर, कलवा विनायक भेलूपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, लोहता, प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी, खजूरी पांडेपुर, जगतगंज चेतगंज, नई बस्ती सिगरा, खरी बाईपास बछाव, दानगंज, गणपति नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, संतोषी अपार्टमेंट चौकाघाट थाना कैंट, केंद्रांचल कॉलोनी बड़ा लालपुर, माताकुंड चेतगंज, गंगापुर कॉलोनी महमूरगंज, पुरुषोत्तम दास चंदेल बघाईए टोला गायघाट, आनंद ररोलिया जवाहर नगर दुर्गाकुंड, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, जखा बजरडीहा, तेलियाबाग, मदर टेरेसा गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, ककरेस, स्वास्तिक शिवपुर, रतनपुर पड़ाव, विश्वनाथ पुरी थाना शिवपुर, कोलउवा विनायक भेलूपुर, पूजाबाग पड़ाव, मंडुवाडीह, पुरानापट्टी, बड़ी गैबी, सेनपूरा थाना चेतगंज, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, मेहता नगर कॉलोनी थाना शिवपुर, रामापुरा थाना लक्शा, भगवानपुर थाना लंका, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, सिगरा, रामपुर, सुल्तानपुर, कतुआपूरा विशेश्वरगंज, संतनगर गुरूबाग, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, गांधीनगर सिगरा, भदीवा, अम्बा, अमौली, जंगमबाड़ी गोदौलिया, महावीर कॉलोनी आदर्श शिक्षा निकेतन के नजदीक केसरीपुर भूलनपुर पीएससी, रेड हाउस करमनवीर करौधी, फरीदपुर भेलूपुरा, वरुणापुल थाना कैंट, बसनी बाजार थाना बड़ागांव, कचहरी मेडिकल केयर यूनिट, नार्थ करनोट्ठ, गणेशपुर कॉलोनी सुसुवाही, नारायणपुर डाफी, दुर्गाकुंड, भोजूबीर, कामायनी कॉलोनी लल्ला पूर्व कुंड थाना सिगरा तथा एचबीसीएच से हैं। यह सभी हॉटस्पॉट बनेंगे।
संक्षिप्त खबरे
लोहता थाना- मछलियों को पकड़ने के लिए लगी लोगो की भीड़, मामला महमूदपुर प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब का है।
-3 दिन पूर्णबंदी खत्म,आज से खुली दुकानें व निजी कार्यालय।
-जिलाधिकारी के आदेशो की धज्जियां उड़ाते सड़को पर राहगीर,बिना मास्क के घूमते देखें गए।
-हॉटस्पॉट बनने के कारण किरहिया शंकुधारा मार्ग पर लगी बॉस बल्लिया को आज हटाया गया।
वीडियो देखे………