चक्रव्यूह / innovest / 27जुलाई
कुकर्म करने वाले को ना जाने क्यों पुलिस कोई कड़ी सजा नहीं देती है।जिससे समाज में आए दिन दुराचार का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है और प्रशासन है कि आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने का काम करती है। ऐसा ही ढेरो मामला सामने आते रहते है और पुलिस गिरफ्तारी कर कोरम पूरा कर अपने कर्तव्य का इतिश्री । मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है जहां किराएदार दूसरे किराएदार की नावालिग विक्षिप्त बेटी को बहला-फुसलाकर रविवार की रात अपने हैवान होने का परिचय दिया । किशोरी रोते बिलखते अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजन को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुराचारी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया। देखने वाली बात यह है कि ऐसे कुकर्म करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि ऐसा कृत्य दुबारा किसी घर की बेटी व बहु के साथ ना हो। दुराचार के मामले में ही आरोपी करन भारती पूर्व में भी चंदौली से जेल जा चुका है।
अनियंत्रित बाइक होने से युवक घायल
चक्रव्यूह / innovest / 27जुलाई
बाइक नही मानो बैलगाड़ी हो गई है। जिस पर दो युवक व सीमेंट की बोरी लादकर जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होने से घायल हो गए। रोहनिया मोहनसराय हाईवे पर सोमवार को बाइक से जा रहे टेंगरा मोड़ के लिए दो युवक की बाइक अचानक अनियंत्रित होने से दूसरी दिशा से आ रही ट्रक में भीड़ गए। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। आननफानन ग्रामीणों ने उपचार के लिए युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
प्रधान के खिलाफ पड़ी थाने पर तहरीर
चक्रव्यूह / innovest / 27जुलाई
सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर काफी तेजी दिखाई थी। लेकिन महीनों से विकास कार्यो के कामो को देखना ईद के चांद जैसा हो गया है। रोहनिया मुड़ादेव ग्राम सभा मे सड़को पर इंटरलॉकिंग का कार्य होने के दौरान बवाल खड़ा होगया। जिसमे प्रधान पति द्वारा सड़क किनारे दो मकानों की दीवार व गेट गिराने की कोशिश हुई। मकान स्वामियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीवार व गेट तोड़ने की कोशिश पर विरोध किया तो प्रधान पति ने परिवार सहित सभी को जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िताओं ने धमकी के मामले में स्थानीय थाने पर तहरीर दिया है।
जिले में बीते 24 घंटे में 201 मरीज आये सामने
चक्रव्यूह / innovest / 27जुलाई
जिले में कल से आज पूर्वाह्न तक 201 मरीज की पहचान हुई है । कल शाम को आये बुलेटिन में 161 मरीज और आज 11 बजे के बुलेटिन में 40 नए मरीजों की पहचान की गई है । इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2125 हो गया है। जबकि 855 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1228 है। जबकि 42 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम के 161 संक्रमित मरीजों के मुहल्लों की लिस्ट
संक्रमित पाए गए मरीजों में भूत भैरव नकाश, छित्तूपुर, काली महाल, संत गोपाल नगर बजरडीहा, स्वास्तिक टावर लंका, लंका, सुंदरपुर, बंशीधर अपार्टमेंट चंदूआ छित्तूपुर सनबीम स्कूल सिगरा के पास, करधाना, ककरमत्ता जेपीस नगर बजरडीहा, लंका थाना, पांडे हवेली मदनपुरा, रमाकांत कॉलोनी पिशाचमोचन, सिगरा माधोपुर, मिसिर पोखरा नई सड़क, नंदन साहू लेन चौक, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, गैलेक्सी हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस लक्सा, न्यू राजा नगर कॉलोनी संदहा सारनाथ, रूद्र कवच मृत्युंजय धाम कॉलोनी, विकास भवन कचहरी, संजय गांधी नगर कॉटन मिल चौकाघाट, पुलिस लाइन, 20 पीएसी, नगर निगम सिगरा, बेलवरिया, पुराना चुंगी, भटपुरवा कला कोसी, फुलवरिया, जनसा, लक्सा, छित्तूपुर, चौकाघाट, पांडेपुर, तेलियाबाग, बड़ागांव, चौबेपुर, पहड़िया सारनाथ, हनुमान फाटक आदमपुर, बाबतपुर, मंडुवाडीह, बजरडीहा, नारायनपुर अदलहाट, कोतवाली, चांदमारी, खजूरी, भोजूबीर, टकटकपुर, सिगरा, संकटमोचन, चोलापुर, मीर घाट, चेतगंज, जालपा देवी कबीर चौरा, छोटा लालपुर, कोतवाली मैदागिन, दौलतपुर लालपुर, नेपालीबाग शिवपुर, स्वास्तिक टावर लंका, चौखंबा गोपाल मंदिर कोतवाली, गुप्ता इन होटल नदेसर कैंट, हॉस्टल जेतपुरा, अशोक विहार कॉलोनी फेज 2 पहड़िया, शिवराज रानीपुर महमूरगंज, कबीर नगर दुर्गाकुंड भेलूपुर, बौलिया लहरतारा, तरना शिवपुर, शंकर पुरम कॉलोनी पहड़िया, न्यू पीएससी दादूपुर, बसनी, नरहरपुरा, ईश्वरगंगी, भेलूपुर, महमूरगंज, मकबूल आलम रोड चौकाघाट, उसरपुरवा भरलाई शिवपुर, राजा कॉलोनी मकबूल आलम रोड चौकाघाट, कायस्थ टोला प्रहलाद घाट, हंस आश्रम सामनेघाट पटेल नगर भगवानपुर, होमी भाभा हॉस्पिटल, जियापूरा चेतगंज, कमला भवन विशेश्वरगंज, फूलपुर, नरिया लंका, 505 रूद्र समृद्धि अपार्टमेंट, करौंदी बीएचयू थाना लंका, आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर, चंदूआ छित्तूपुर, जलालीपट्टी डीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर डीएलडब्ल्यू थाना मंडुआडीह, चौकाघाट, चौक, भगवानपुर, शिवपुर, चोलापुर, सिंगरौलि वाराणसी, पयोवेश महल गोदौलिया, डॉक्टर्स एनक्लेव बीएचयू थाना लंका, गौरा मिर्जामुराद, बादशाह बाग कॉलोनी सिगरा, कमलापति त्रिपाठी अस्थाई जेल, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कमला नगर कॉलोनी पांडेपुर, नरहरपुरा, कृष्णा टावर अपेक्स हॉस्पिटल के पीछे भिखारीपुर, परशुरामपुर सारनाथ, श्रीनगर कॉलोनी, हनुमान घाट भेलूपुर, बड़ी गैबी, भदैनी तथा खलदास साहू लेन काल भैरव के रहने वाले हैं। यह सभी हॉटस्पॉट बनेंगे। वही आज रविवार को चाणक्यपुरी कॉलोनी पंचवटी रामनगर निवासी 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा की 58 वर्षीय स्टाफ नर्स तथा लक्ष्मी नगर लंका निवासिनी 74 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सहित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई।
संक्षिप्त खबरें
बड़ागॉव थाना-2 अलग अलग इलाको पर मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।
-पूर्ण बंदी का असर नही दिखा। लोग घरों के बाहर निकलकर सड़को पर घूमते रहे। कुछ चंद मार्गो पर पुलिस नियमो का पाठ पढ़ाती रही।
-काशी विश्वनाथ मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शनार्थियों ने बाबा का दर्शन पूजन किया।
-चुनाव को देखते हुए अपना दल एस ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किया फ्रंटल इकाई का गठन।
लंका थाना-डाफी में सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,घायल,ट्रामा सेंटर में भर्ती।
वीडियो देखें