तीन दिवसीय बंदी के दौरान स्कूलों को बंद करने की उठाई मांग
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26जुलाई
जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सप्ताह में तीन दिन बंदी किए जाने के आदेश जारी होने के बाद सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर उक्त बंदी के दिनों में परिषदीय विद्यालयों को भी बंद करने की मांग करने के साथ 50प्रतिशत कर्मचारी के साथ काम करने की मांग की है। सनत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण अब परिषदीय विद्यालयों तक भी पहुंच गया है । ऐसे में अध्यापकों के लिए भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है ।जगह जगह हॉटस्पॉट बनने के कारण आवाजाही में भी समस्या हो रही है।
नया शराब ठेका खुलने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26जुलाई
शिवपुर थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गाव के समीप रिंग रोड से सटे यादव कटरे में नया देशी शराब की दुकान खुलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।जिसके बाद बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं व पुरुष वहां एकत्रित होकर हंगामा करने लगे ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व आबकारी अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा उन्हें जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करने को कहा जिससे यह शराब ठेका यहां से बंद हो सके।
पुराने रंजिश में ट्रैफिक सिपाही ने काट दिया 21 हजार 3 सौ का चालान,पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26जुलाई
लहरतारा बौलिया निवासी आकाश गुप्ता उर्फ गोलू ने आज नवागत एस एस पी अमित पाठक को पत्र लिखकर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सुजीत कुमार राय के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए यह बताया कि उक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा पहले से रंजिश रखने के कारण आज उसके बुलेट मोटरसाईकिल up65cv7373 का सारे कागजात दुरुस्त होने के बावजूद 21300 रुपए का चालान काट दिया गया। आकाश गुप्ता के अनुसार वह केबल कारोबारी है तीन वर्ष पूर्व उसने अपनी सफारी मोटर गाड़ी उक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी के कहने पर उसके किसी सहयोगी पुलिस कर्मी को साढ़े पांच लाख रुपए में बेची थी तब से ही सुजीत उससे गाड़ी बिकवाने के नाम पर 50 हजार रुपये बतौर कमिशन मांगने लगा था।जिसके बाद वह उससे जब भी जहां भी मिलता पैसा मांगने लगता और पैसा नहीं मिलने की स्थिति में उससे 500,1000 जो भी रुपए उसके पास होता ले लेता था। इसी क्रम में आज जब वह अपने बुलेट से औरंगाबाद के लिए जा रहा था उसी दौरान बौलिया स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप उसे सिपाही सुजीत राय मिल गया और बकाया कमीशन के रुपयों की मांग करने लगा। रुपए ना होने की बात करने पर वह उसकी बुलेट को सीज कर दिया जिसके बाद जब वह अपनी बुलेट लेने पुलिस लाइन पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी बाइक का 21300 रुपए का चालान हो चुका है ।
पोखरे में उतराया मिला युवक का शव
जंसा@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26जुलाई
थाना क्षेत्र के पाही गांव में आज सुबह पोखरे में अनिल राजभर नामक युवक का शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अनिल के बड़े भाई रविशंकर के अनुसार मृतक गांव के मिनकु व चम्मन के साथ पावर लूम चलाने का काम करता था। शुक्रवार को घर से काम करने के लिए निकला था। तीन दिन बाद तक वापस नहीं लौटा जिसके बाद आज उसका शव मिला। पुलिस के अनुसार मृत युवक शराब का आदी था भाई रवि शंकर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
संक्रमित मरीज की मां ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26जुलाई
एक तरफ तो शासन व प्रशासन कोराना संक्रमित मरीजों के अच्छे इलाज व देखभाल की बात कहते हुए खुद की पीठ थपथपा रही है तो वहीं आए दिन मरीजों को होने वाले असुविधाओं व इलाज में लापरवाही की बात सामने आ रही है।इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बी एच यू आगमन को देखते हुए उनसे गुहार लगाने आज यहां उपचार करा रहे कोराना मरीज की मां बी एच यू पहुंच गई लेकिन प्रशासन ने उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया ।संक्रमित मरीज के मां का आरोप है कि यहां इलाज में लापरवाही हो रही है।उसके बेटे को दस दिन पहले भर्ती किया गया था तब से अब तक उसके सेहत में कोई सुधार नहीं है ।साथ ही खाने पीने की भी दिक्कत हो रही है।कोई डॉक्टर कुछ सुनने बताने को तैयार नहीं ।इसलिए वो मुख्यमंत्री से गुहार लगाने आईं है।
मामला अबरा जबरा का , ये हद है, पुलिसकर्मी बनी रही मूकदर्शक
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26जुलाई
सारनाथ क्षेत्र के पुराना पुल अंतर्गत मोहल्ला पुराना पुल निवासी 17 वर्षीय नाबालिक लड़की रीता (काल्पनिक) को घर में अकेला देख पुराना पुल निवासी 20 वर्षीय लड़का राजा सोनकर पुत्र लालबाबू सोनकर घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगा। लड़की द्वारा चिल्लाने पर लड़की का पिता पहुंचे जहां लड़के से कहासुनी और फिर हाथापाई की नौबत आ गयी ।लड़की के पिता और भाई कल्लू राजभर को पुराना पुलिस चौकी लाया। बातचीत के दौरान लड़के के चाचा बाढ़ु सोनकर समेत चार साथियों ने पुलिस चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार सिंह समेत पुलिस के मौजूदगी में ही पीड़िता के चाचा हंसराज राजभर व लड़की के भाई कल्लू राजभर को मारने पीटने लगे जिससे कल्लू राजभर और हंसराज राजभर के सर में गंभीर चोट आ गई। बात यहीं नही रुकी इसके कुछ ही देर बाद सैकड़ों की संख्या में पुराना पुल रोड पर दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद सारनाथ थाना की फोर्स ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला और मामले को नियंत्रित किया।पुलिस ने दोनों पक्षों से दर्जनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू किया ।