जानिए……..3 बजे तक शहर की आपराधिक घटनाएं

जानिए……..3 बजे तक शहर की आपराधिक घटनाएं

साहब है वसूली में व्यस्त,छिनैत है मस्त
चक्रव्यूह / innovest / 29 जुलाई

सड़कों पर उतरकर आला अधिकारी मुस्तैदी का परिचय दे रहे हैं और दूसरी तरफ थाने के चंद कदमों की दूरी पर छिनैत घटना को अंजाम देने का प्रयास करते है और फिर दूसरे इलाके में घटना को अंजाम देकर छिनैत फरार हो जाते है। लगातार घटना होने से इलाके में भय बना हुआ है और पुलिस बेखबर सोई हुई है। जब हलकाई थानेदार को फोन करिये तो कुछ ज्यादा ही बिजी होने का परिचय देते फोन का उत्तर देना माकूल नही समझते। मामला लंका थाना से का है। जहाँ अलग अलग समय पर दो सोने की चेन छिनी गई। पहली घटना लंका थाना के चंद कदमों की दूरी रविदास गेट के पास दवा की दुकान का है। जहाँ विवाहिता महिला दवा लेकर अपने घर भोगावीर जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार छिनैत सामने से आकर चेन छीनने का प्रयास करने लगे। महिला की तत्परता और हिम्मत ने सोने की चेन के कुछ हिस्से को बचा लिया। घटना में असफल देख बाइक सवार भाग निकले। वही दूसरी घटना छिनैतो ने महिला अपने पति के साथ अपने घर खरीदारी कर सामनेघाट बालाजी एक्सटेंशन जा रही थी। महिला के घर के पास की गली खराब होने से बाइक की गति धीमी होते ही पहले से ही घात लगाए छिनैतो ने पीछे से आकर महिला के गले से सोने की चेन छीनकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी के लिए लंका इस्पेक्टर महेश पाण्डेय को फोन किया तो फोन को काटते बिजी होने का परिचय दे दिया। देखने वाली बात यह है कि लंका पुलिस छानबीन में बिजी है या फिर डाफी टोल प्लाजा पर गाड़ी पार कराने के लिए बिजी होने का परिचय दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा। क्योंकि आज भी डाफी टोल प्लाजा हाईवे पर अवैध वसूली पुलिसकर्मियों के प्राइवेट लोगो के द्वारा की जाती है। पुलिस को छिनैत चुनौतियों के बीच खड़ा कर दिया। घटना के 24 घण्टे बीते नही थे की बुधवार की सुबह घर के बाहर साफ सफाई कर रही वृध्द महिला के गले से सोने की चेन छीनकर छिनैत फरार हो गये। मामला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली का है। महिला घर के बाहर साफ सफाई करने के दौरान बाइक सवार छिनैतो ने बाइक रोक कर घटना को अंजाम दिया। महिला कुछ समझती तब तक छिनैत नाथुपुर की ओर भाग निकले। पुलिस जांच तक ही सीमित रही।

15 अगस्त पर आया नया नियम
चक्रव्यूह / innovest / 29 जुलाई

कोरोना संक्रमण तेजी से फैलते देख आलाधिकारियों ने बैठक बुलाई। जिसमे कई विषयों पर बातो के साथ निर्णय लिया गया। बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर आज 15 अगस्त से सम्बंधित बैठक की गई। बैठक में सभी अधिकारियों मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखते हुए बैठक हुई। एडीएम नागरिक आपूर्ति नलिनी कांत सिंह ने बैठक में कहा कि 15 अगस्त के समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रभातफेरी, क्रास कंट्री रेस को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में ध्वजारोहण कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल नहीं किये जाने का निर्णय लेते हुए केवल स्टाफ को प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया।
iसभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों/भवनों पर प्रात: 8:00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्व की भांति अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।

अभियान चलाकर पुलिस ने वसूला लाखो रुपये
चक्रव्यूह / innovest / 29 जुलाई

कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी ने पूरे देश में हाहाकार है। संक्रमण से बचाव के लिए शासन ने लॉक डाउन की घोषणा किया गया है। इस लाखडाउन ने सभी वर्गों की कमर तोड़ दी है। वही पुलिस नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार की रात अभियान चलाया। जिसमे चालान के साथ लाखों रुपए जुर्माना वसूल किया है। पुलिस के अनुसार सड़कों पर वाहनों से अनावश्यक घरों के बाहर घूम रहे व्यक्तियों का शांतिभंग में चालान किया गया। इस अभियान में 448 व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई। सड़को पर बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 3050 व्यक्तियों का चालान कर दो लाख तैतीस हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया। अभियान में 1970 वाहनों का चालान , 6 वाहनों को सीज व 1800 वाहनों से 193500 एक लाख पैतीस हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला किया है।

जिले में बीते 24 घंटे में 186 मरीज आये सामने
चक्रव्यूह / innovest / 29 जुलाई

जिले में कल से आज पूर्वाह्न तक 186 मरीज की पहचान हुई है । कल शाम को आये बुलेटिन में 165 मरीज और आज 11 बजे के बुलेटिन में 21 नए मरीजों की पहचान की गई है । इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 186 हुई है। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2417 हो गया है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1370 है। जबकि 46 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम के 165 संक्रमित मरीजो के मुहल्लों की लिस्ट-

संक्रमित पाए गए मरीज में पठानी टोला थाना चौक, श्री नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, मलहिया रमना, न्यू कॉलोनी डीएलडब्लू ककरमत्ता, सरसौली भोजुबीर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, पद्मिनी होटल के पीछे महमूरगंज, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, पहड़िया गांव बीएसएनल ऑफिस के पास, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, जयप्रकाश नगर शिवपुरवा महमूरगंज, लश्कर सेंट्रल जेल रोड शिवपुर, थाना सारनाथ, पीआरबी 4631 थाना कोतवाली, थाना कोतवाली, नई बस्ती पांडेपुर, शिवपुर, तिलभांडेश्वर, धनवंतरी नगर सामने घाट, तेज नगर शिवपुर, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका, पांडेपुर, गुजराती गल्ली लल्लापुरा खुर्द थाना सिगरा, श्रीराम अपार्टमेंट मच्छरहट्टा कटेसर कला थाना सारनाथ, हंकार टोला औरंगाबाद, छित्तूपुर, महमूरगंज, सरसौली भोजुबीर, लालपुर पांडेपुर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, सोनिया रोड थाना सिगरा, खुशहाल नगर नटिनिया दाई, चंद्रा क्रीम तरना थाना शिवपुर, जगतगंज, थाना रामनगर, गंगोत्री विहार कॉलोनी नगवा थाना लंका, विराट टावर मन्वादि चौराहा, आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, गाजेपुर, बनौली, घोशिला, ठठरा, बाराडीहा, बर्दवार काशीपुर, लक्ष्मी कुंड लक्शा रोड, असवारी राजातवारी, सीर गोवर्धनपुर, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, शिवदासपुर लहरतारा, गणेश धाम कॉलोनी सुंदरपुर, बसंत बिहार कॉलोनी डीएलडब्लू, सिगरा, गजोखर, झंझाउर, कीरतपुर, तहसील पिंडरा, बिंदा, रंगॉव, जनवव, ठठरा, जगदीशपुर, प्रज्ञा नगर सुंदरपुर थाना लंका, चितईपुर सुंदरपुर, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, शास्त्री धाम कॉलोनी इंद्रपुर शिवपुर, सनातन नगर कोटवा रोड लहरतारा, रामापुरा थाना लक्शा, बुलानाला विशेश्वरगंज, अशोकपुरम कॉलोनी डाफी थाना लंका, टकटकपुर महावीर मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिड्रा सगुनहा बाबतपुर, जबनक नगर पंचकोशी रोड, खरे रुद्रा राजेंद्र पैलेस करौंदी आईटीआई रोड सुंदरपुर, प्रज्ञा नगर नेवादा सुंदरपुर, गंगापुरी कॉलोनी महमूरगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, कर्णघंटा थाना चौक, सुंदरपुर थाना लंका, अजय बिहार कॉलोनी टकटकपुर, जदूमंडी थाना लक्शा, आनंद नगर चितईपुर, दौलतपुर, सोनिया सिगरा, चेतगंज, नदेसर, भूलनपुर, बोलईपट्टी चोलापुर, पीएससी 34 बटालियन भूलनपुर, चोलापुर, महमूरगंज थाना सिगरा, कोतवाली पुलिस स्टेशन, पटेल नगर चौराहा बसही, मंडुवाडीह, जेतपुरा, खजूरी कॉलोनी, आईजी रेंज ऑफिस, शंकरपुर थाना चिरईगांव, पुलिस लाइन, लालपुर, सारनाथ, कमच्छा, रामनगर, नगवा हनुमान जी मंदिर रविदास पार्क के पास तथा कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज अस्थाई जेल से है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

संक्षिप्त खबरेें

नियमों के अनदेखा करने के एवज में 3050 लोगों से 2.33 लाख का जुर्माना वसूला गया ।

– खानापूर्ति के लिए चलाए जा रहे नगर निगम के पोलोथिन अभियान में सारनाथ के दो दुकानदारों से 12000 रुपये वसूला गया

– आज से एक बार फिर रजिस्ट्री कार्यालय और कचहरी अपना काम शुरू किया

– 1 अगस्त से BHU ओपीडी शुरू होगा , दिखाने से पहले तोऑनलाइन करना होगा राजिस्ट्रेशन

-परिवहन विभाग रक्षाबन्धन के दिन वाराणसी परिक्षेत्र में 600 अतिरिक्त बस चलायेगी ।

-एम्बुलेंस चालको का वेतन न मिलने से क्षुब्ध होकर दूसरी बार सीएमओ कार्यालय पर पत्रक दिया, चेतावनी दिया की एक माह में वेतन नही मिलता तो जिलों में होंगे कार्य बहिष्कार।

इन वीडियो को भी देखे…….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!