हॉटस्पाट व कन्टेनमेंट जोन में बंद रहेंगी सभी दुकानें व निजी कार्यालय,
सोमवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30जुलाई
जनपद में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन रोज नए नए नियम लागू कर रही है ताकी आम जनों तक फैल रहे संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सके इस क्रम में आज जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आदेशित किया है कि जनपद वाराणसी के हॉटस्पाट व कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानें व निजी कार्यालय बन्द रहेंगे तथा इससे बाहर के क्षेत्रो में सोमवार से शुकवार तक सभी दुकानें व कार्यलय खोली जायेगी ।बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। सोमवार की साप्ताहिक बन्दी समाप्त की जाती है। दुकानों के खोले जाने की अवधि प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। इसके साथ ही सायंकाल 06.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया निषिद्ध रहेगा। बैंक, दवाईयां, दूध, सब्जी, कूरियर, दवा की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 02 बन्दी वाले दिवसों में भी प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी। दूध व सब्जी मंडियों हेतु प्रातःकालीन पूर्व निर्धारित समय लागू
रहेगा। उन्होंने बताया कि 01 से 03 अगस्त के मध्य बकरीद तथा रक्षा-बंधन त्योहार को दृष्टिगतरखते हुए साप्ताहिक बंदी 01.08.2020 (शनिवार) व 02.08.2020 (रविवार) को मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय व राखी विक्रय की दुकानों को भी प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल05.00 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की है।यह आदेश 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इस आदेश अथवा आदेश के किसी अंश का उल्लघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
अलग अलग क्षेत्रो में महिलाओं ने शराब दुकान खुलने का किया विरोध
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30जुलाई
आज जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में खुल रहे नए शराब की दुकान का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ।इस क्रम में लंका थाना क्षेत्र के नरिया स्थित विकास प्राधिकरण फ्लैट्स के समीप बने दुकान में नई देशी शराब की दुकान खुलने के विरोध मे क्षेत्रिय सभासद कमल पटेल के नेतृत्व मे व क्षेत्रीय पुरुष व महिलाओं ने रोड जामकर धरना प्रदर्शन किया और वहाँ पहले से मौजूद अंग्रेजी, बियर के साथ आज खुलने वाली देशी शराब की दुकान को बंद करवा दिया।नागरिकों का कहना था किअंग्रेजी व बियर की दुकान को बन्द करने हेतु जिला अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को लिखीत प्रार्थना पत्र पहले ही दिया जा चुका है और उसपर से एक नया दुकान और मुसीबत बन रहा है ।सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व आबकारी अधिकारियो ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर कर धरना प्रदर्शन बंद कराया।इसी क्रम में चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर ग्राम पंचायत में नहर पर सरकारी देशी शराब की नई दुकान खुलने की सूचना पर गांव की महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया और लाठी डण्डा से लैस होकर शराब ठेके पर जा पहुंची और विरोध करने लगी ।महिलाए कह रही थी कि जिस गाँव के नाम से दुकान एलाट है उस गाँव मे खुलना चाहिए। ठेका खुलने से बहु बेटियो पर का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर घर भेजा।
आरक्षी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30जुलाई
पीछले24 दिसंबर 2019 से पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर लखनऊ के आदेशानुसार 34 वी वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी के प्रांगण में चल रहे चतुर्थ वाहिनी पीएसी आरक्षी का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 200 पीएसी के रिक्रूट आरक्षी भाग लिए।इनमें से दो रिक्रूट आरक्षी का चयन अन्य पदों पर होने के कारण मूल वाहिनी वापस कर दिया गया तथा 11 रिक्रूट आरक्षी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे इस प्रकार कुल 187 रिक्रूट आरक्षियों ने अंतिम परीक्षा में भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा 07-आईटीआई, 03 पीटीआई एवं 04 अध्यापक नियुक्त किए गए। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण में गुणवत्ता लाने हेतु समय-समय पर वाहिनी के अधिकारियों के अतिरिक्त बाहर से भी चिकित्सक फायर सर्विस, रेडियो शाखा, कंप्यूटर के प्रवक्ताओं को बुलाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों समेत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सेनानायक, 34 वाहिनी पीएसी भुल्लपुर वाराणसी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
गोमती में स्नान के दौरान 6 डूबे ,चार सुरक्षित निकाले गए ,दो की तलाश जारी
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30जुलाई
चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी बद्री राजभर के मृत्यु के पश्चात गुरुवार को दसवां पर परिवार के महिलाओं द्वारा गोमती नदी पर स्नान करने के दौरान कुल 6 लड़किया व महिलाए पानी में डूबने लगी जिसके बाद 4 को बचा लिया गया जबकि बाकी के दो की तलाश जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नान के दौरान किशोरी अंजू, सुनीता, संजना समेत 8 वर्षीया अन्नू डूबने लगीं। जिसके बाद उसे डूबते देख वहा मौजूद सपना भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई और वह भी डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए वहा मौजूद रेखा भी कूद पड़ीं।जिसके बाद वहा मौजूद महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने तुरंत पानी में कूदकर अंजू, सुनीता, संजना और अन्नू को बचा लिया लेकिन रेखा और सपना दोनों डूब गईं।इस क्रम में नदी से निकाली गई अंजू और सुनीता की हालत गंभीर होने पर चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबी रेखा और सपना की खोजबीन शुरू कर दी है।
पिता ने पुत्री के ससुराल वालों के खिलाफ की शिकायत ,जताई अनहोनी की आशंका
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30जुलाई
पुत्री के ससुराल से गायब होने की सूचना पाकर एस एस पी कार्यालय पहुंचे पिता लालमन यादव निवासी परागडीह थाना चोलापुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए ससुराल वालो पर पुत्री को जान से मारने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री सोनी यादव का विवाह पिछले वर्ष अप्रैल माह में स्थानीय थाना क्षेत्र के बबियाव ग्राम निवासी राकेश यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही सासुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे । बीते 23 जुलाई को उनकी पुत्री अचानक ससुराल से लापता हो गई। उन्हें डर है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना के बाद उसे गायब बता दिया गया है। पिता लालमन यादव ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ सोनी यादव की सास रनिया देवी ने बहू के घर से रुपए व गहने लेकर अचानक फरार होने का आरोप लगाते हुए चोलापुर थाने में पहले ही मुकदमा दर्ज करा चुकी है।
संस्था सदस्यों ने बांटे मास्क,ग्लब्स व सेनेटाइजर
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30जुलाई
कोरोना वैश्विक महामारी के इस समय में हमारे देश के कोरोना वारियर्स अपनी परवाह न करते हुए इस देश की रक्षा करने में व्यस्त हैं। उनके इस कार्य को धन्यवाद करते हुए ‘आर्डर फरमाइए’ कंपनी ने ‘मानवाधिकार जननिगरानी समिति’ संस्था के साथ जुड़कर ‘प्राथमिक चिकित्सा केंद्र’, पिंडरा में 1000 मास्क, सैनिटाइज़र और ग्लव्स का वितरण किया। आर्डर फरमाइए के फाउंडर ‘जितेश पांडेय’ और ‘राहुल अग्रहारी’ की टीम और ‘विनोद कुमार’ सोशल एक्टिविस्ट (PVCHR) ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी ‘हरीश चंद्र मौर्या’ की उपस्थिति में लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा केंद्र में कार्यरत लोगों के साथ ईलाज के लिए आए हुए लोगों में भी मास्क, ग्लव्स, और सैनिटाइज़र का वितरण किया।मानवाधिकार जननिगरानी समिति ( पीवीसीएचआर) की पहल लेनिन रघुवंशी’ ने की थी और यह संस्था स्वास्थ्य संस्थान से जुड़े आशा, एनम, आशा संगिनी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इसी प्रकार पोषण के मुद्दे से जुड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सुपरवाइजर और सीडीपीओ महोदय संग साझी पहल के माध्यम से लोगों के बीच कार्य करती है।ऑर्डर फरमाइए वाराणसी स्थित एक स्टार्टअप कंपनी है जो की घरेलू सामानों की जानकारी फ़ोन और व्हाट्स ऐप के द्वारा लोगों के घरों पर फ़्री होम डिलीवरी करती है ।