अपराध चक्रव्यूह  –  अनलॉक-3 की गाइडलाइन  ,  कोरोना किट्स का मूल्य , शराब की दूकान पर प्रदर्शन

अपराध चक्रव्यूह – अनलॉक-3 की गाइडलाइन  ,  कोरोना किट्स का मूल्य , शराब की दूकान पर प्रदर्शन

आज पढ़िए –  अनलॉक-3 की गाइडलाइन  ,  कोरोना किट्स का मूल्य  , शराब की दूकान पर प्रदर्शन

सरकार जबाब दें शराब क्यों जरुरी  …….
चक्र्व्यूह  / इन्नोवेस्ट / 30  जुलाई

भले ही सरकारों के खजाने को भरने  लिए शराब की बिक्री फायदेमंद हो लेकिन देश के 85 % आबादी के लिए बर्बाद करने का साधन। शराब इसी अवगुण के कारण आये दिन तमाम आपराधिक घटनाएं भी दिखती है लेकिन सरकार विवेकहीन  तरह जहाँ तहाँ मानकों के विपरीत शराब की दुकान खोलनेकी इजाजत देती ही है और जनता अपने दर्द खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन। ऐसा ही एक दर्द आज एक बार फिर लोगों ने आवाज बुलंद करते हुए शराब की  दुकान के बाहर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा  किया ,हंगामे में महिलाएं भी शामिल रही और ये घरों की थाली पीटने साथ तालियां बजा करअपना विरोध दर्ज कराया। आधे घंटे इस प्रदर्शन के बाद पहुंचीं पुलिस ने क्षेत्रीय जनता  हटाई और समझा कर मामले  को रफा  दफा तक पहुंचाई .घटना लंका थाना क्षेत्र के नरिया इलाके का है। ज्ञात हो कल रामेश्वर बरनी बाजार में भी शराब के दूकान का खोलने का विरोध किया था।

होम आइसोलेशन किट्स का मूल्य  निर्धारित , ज्यादा लेने पर दंड का प्रावधान 
चक्र्व्यूह  / इन्नोवेस्ट / 30  जुलाई

नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में होम आइसोलेशन तथा कोरोना कीट की अनिवार्यता के संबंध में पूर्व में ही निर्देश निर्गत हैं। अब जन सामान्य की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में  कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए खरीदे जाने वाले कोरोना किट्स का मूल्य निर्धारण भी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी मेडिकल स्टोर/सर्जिकल सेंटर द्वारा कोरोना किट्स निर्धारित दर पर ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपलब्ध कराया जाए।
ये है मूल्य सूची 
पल्स ऑक्सीमीटर मूल्य न्यूनतम रुपये 1000 से अधिकतम 1500/-, डिजिटल थर्मामीटर न्यूनतम रुपये 100 से अधिकतम 200/-, विटामिन सी टेबलेट 40 का मूल्य न्यूनतम रुपये 60 से अधिकतम 160/-, जिंक टेबलेट 40 का मूल्य न्यूनतम रुपये 80 से अधिकतम 180/-, हाइड्रोक्सी क्लोरो क्विन टेबलेट 10  का मूल्य न्यूनतम रुपये 100 से अधिकतम 100/-, हैंड सेनीटाइजर (500 एम एल) का मूल्य न्यूनतम रुपये 200 से अधिकतम 250/-, डिस्पोजल ग्लास 20 का मूल्य न्यूनतम एवं अधिकतम रुपया 200/-, 3 प्लाई सर्जिकल मास्क 40  का मूल्य न्यूनतम रुपये 240 से अधिकतम 320/- तथा मिसलेनियस सामग्री (साबुन एवं हाइपोक्लोराइट) 01+01 का मूल्य न्यूनतम एवं अधिकतम रुपये 150/- सहित एक  कोरोना किट्स का मूल्य न्यूनतम रुपया 2130/- तथा अधिकतम 3060/- निर्धारित कर दिया गया है।

 

अनलॉक-3 की गाइडलाइन
स्कूल-काॅलेज अगस्त में रहेगें बंद, नाइट कर्फ्यू समाप्त 
चक्र्व्यूह  / इन्नोवेस्ट / 30 जुलाई

केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से लागू होने वाले अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करते हुए  एक अगस्त से नाइट कर्फ्यू यानी रात में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदी हटा दी है। योग संस्थान और जिम को खोलने को  मंजूरी  5 अगस्त से दी है लेकिन  इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना  होगा। देश की आजादी से जुड़ीं 15 अगस्त के कार्यक्रम भी  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित  किया जाएगा।
ये हैं अनलॉक-3  की ख़ास बातें 
नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है यानी रात में लोगों के आने-जाने पर पाबंदी नहीं रहेगी।
5 अगस्त से योग संस्थान, जिम खोलने की मंजूरी। एसओपी का पालन सख्ती के साथ करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य।
स्वतत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए जा सकेंगे। इस दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा।
वंदे भारत मिशन के तहत सीमित दायरे में इंटरनेशनल एयर ट्रैवल को मंजूरी। इसे आगे और ज्यादा बढ़ाया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन के बाहर मेट्रो, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, मनोरंजक और शैक्षणिक कार्यक्रमों को छोड़कर बाकी सारी गतिविधियों को मंजूरी।
कंटेनमेंट जोन के लिए 
कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए।
राज्य सरकार बेहद ध्यान से कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करें। कंटेनमेंट जोन के बारे में जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाएगी।
केवल जरूरी सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी, इसके अलावा किसी भी चीज की नहीं।
राज्य सरकारें हर गतिविधि की सख्त निगरानी करेंगी। इन जोन के लिए दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए।
कंटेनमेंट जोन पर फैसला राज्य पर 
राज्य सरकारें अपने आकलन और परिस्थितियों के हिसाब से कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक लगा सकती हैं या फिर जरूरत पड़े तो प्रतिबंध भी लागू कर सकती हैं। राज्यों के भीतर या फिर बाहर लोगों या सामान के आने-जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अलग से ई-परमिट या इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है।गृह मंत्रालय ने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल करने , 65 साल की आयु से अधिक, 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवतियों, ऐसे लोग जो पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित को घर पर ही रहने का सलाह दी है।

 

झाड़ू ऊपर उठाया  सफाई कर्मियों ने
चक्र्व्यूह  / इन्नोवेस्ट / 30 जुलाई

शहर को साफ़ रखने वाले सफाई दूत इन दोनों नाराज है  की वजह है पेट की आग। दशाश्वमेध वार्ड के सफाई कर्मचारियों ने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब तनख्वाह लेने पहुंचे इन कर्मचारियों को ये बताया गया की आज भी पैसे नहीं दिए जायेगे , जानकारी मिलाने के बाद नाराज कर्मचारियों ने लामबद्ध होकर विरोध शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए तनावपूर्ण रहा। बंगाली टोला क्षेत्र के सफाई कर्मचारी को पिछले महीने से तनख्वाह नहीं मिला है।

 

बीते 24 घंटे में 164 नये कोरोना संक्रमित मरीज ,मौत की संख्या 51 पर 
चक्र्व्यूह  / इन्नोवेस्ट / 30  जुलाई

आज जिले में बुद्धवार को सायं से गुरूवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 475 रिपोर्ट में से 108 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि 2 मरीजों की मृत्यु हो गयी है।इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2558 हो गया है। जबकि 1041 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1466 है। जबकि 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है
कल शाम के संक्रमितों का क्षेत्र 
लेबर कॉलोनी चौकाघाट, काशी एनक्लेव अकथा पहड़िया, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल सुंदरपुर, पठानीटोला चौक रामघाट, भुलेटन, नई बस्ती ईश्वरगंगी, खोजवां बाजार, मातापुरम कॉलोनी मराव, ठठेरी बाजार चौक थाना के पास, पंजाबी टोला मच्छरहट्टा रामनगर, नई बस्ती हुकूलगंज, ब्रह्मा घाट, बीडीए कॉलोनी फेज-1 बड़ा लालपुर, काजीपुरा खुर्द औरंगाबाद, अभिलाषा कॉलोनी यूपी मोटर पेट्रोल पंप कैंट, चेतगंज हबीबपुरा, पांडेपुर, आशापुर, तेवर चोलापुर, महेश नगर सामने घाट, शिवपुरी कॉलोनी नगवा, माधोपुर सिगरा, हनुमान मंदिर लालपुर, करधना, पिंडरा, चौक, बघवा नाला हुकूलगंज, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, उपकार हॉस्पिटल, सुदामापुर, लखनपुर भूलनपुर पीएससी, आगागंज, खोजवा, जानकी नगर डीएलडब्लू वाराणसी, सरायनंदन खोजवा, आईआर स्टेशन चेतगंज, भगवानपुर, शिवदासपुर मंडुआडीह, रामपुर सेवापुरी, भदऊ चुंगी राजघाट, भगवानपुर, हौश कटरा, सिगरा बिथा महमूरगंज, विश्वनाथ हॉस्पिटल रामकृष्ण कॉलोनी नुवाव, संजय नगर कॉलोनी यूएचबी-1 चौकाघाट, चितईपुर सुंदरपुर, बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच चौक तथा अंबा चौबेपुर के है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

 

संक्षिप्त 

राम जन्मभूमि मंदिर-  राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव ये प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
छिनैती –  बाइक सवारों ने मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर के समीप विकास गुप्ता को पीठ पर मुक्का मार मोबाइल छीन कर भागे।
चोरी  – मंडुवाडीह क्षेत्र चाँदपुर त्रिदेव नगर कॉलोनी में चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़  कर  लगभग 35 हजार चुराए । पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जाँच कर रही है।
डूबे चौबेपुर गंगा नहाते वक्त दो महिलाये डूबी , शव की तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!