बाढ़ कंट्रोल रूम के नम्बर जारी , प्रशासन ने कसा कमर

गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर चुकी है । निचले इलाके के नागरिकों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है । कोनिया वो इलाका है जो वरुणा नदी का निचला इलाका है लेकिन गंगा के जलस्तर ने वरुणा में बाढ़ के हालात पैदा कर रखे है । 200 से ज्यादा ऐसे घर है जो बाढ़ के जद में है ।इन घरों के लोग या तो सुरक्षित ठिकानों का रुख कर चुके है या फिर अपने घर को छोड़ने की तैयारी कर रहे है ।

राज्य मंत्री ने जाना हाल
उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को एनडीआरएफ के वोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोनिया, सरैया, राजघाट सहित आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।   मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी भ्रमण के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को प्राकृतिक आपदा के इस घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ी होने की बात दुहरायी । और इनको हर स्तर पर मदद दिलाने की बात की। उन्होंने लोगों को परेशानी के इस दौर में कतई न घबराने का भरोसा दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी को फोन पर कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर प्रवास की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। 

बाढ़ चौकी और कंट्रोल रूम का नंबर जारी
       जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ से सम्बन्धित किसी नुकसान की सूचना व सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने तथा सहायता हेतु बाढ़ कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 05422502562, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) के मोबाइल नंबर 9454417650, उप जिलाधिकारी, सदर 9454417040, उप जिलाधिकारी, राजातालाब 9454417037, उप जिलाधिकारी, पिण्डरा 9454417039, तहसीलदार सदर 9454417042, तहसीलदार, राजातालाब 9454417044, तहसीलदार, पिण्डरा 9454417043, मुख्य चिकित्साधिकारी 9415301513, अधिशासी अभियन्ता, बन्धी प्रखण्ड 9457207974, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम 9838570333, जिला पंचायत राज अधिकारी 9454026006 तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मोबाइल नंबर 9415070018 पर सम्पर्क किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!