
ताजा जानकारियाँ,पढ़िए ….
देखें गोपाल यादव का जम्प क्यों बना मौत का कारण
भारत के दोषपूर्ण मानचित्र से नाराज छात्रों का प्रदर्शन , सहायक प्रोफेसर के सस्पेंसन की मांग
स्मार्ट सिटी की नई पहचान – कही सीवर ओवरफ्लो तो कही पीने का गन्दा पानी
694 ‘मिशन शक्ति कक्ष’ महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा और सम्मान दिलाने की पहल
वाराणसी, महिलायों व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रदेश सरकार रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर उन्हें खास तोहफा देने जा रही है । इसके तहत प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ‘मिशन शक्ति कक्ष’ खोलने का निर्णय लिया गया है | यह कक्ष महिलाओं-बालिकाओं को स्वालम्बी बनाने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही उन्हें सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए भी काम करेंगे । वाराणसी के सभी 694 ग्राम पंचायतों में भी ‘मिशन शक्ति कक्ष’ खोलने की तैयारी है । मिशन शक्ति कक्ष शनिवार 21 अगस्त से काम करने लगेंगे ।
आधी आबादी को अधिकारों के लिए जागरूक करने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार 21 अगस्त से मिशन शक्ति-3 अभियान का शुभारंभ करने जा रही है । इसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किए जाने की कार्ययोजना संचालित होगी। इसमें पुलिस, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण सहित 10 विभागो को सम्मिलित किया गया है।
मिशन शक्ति अभियान में हर ग्राम पंचायत में “मिशन शक्ति कक्ष” बनाने के निर्देश दिये गये हैं। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार सभी ग्राम पंचायत में एक ‘मिशन शक्ति कक्ष’ बनाया जा रहा है। पंचायत भवन की एक दीवार पर मिशन शक्ति अभियान से जुड़े व नारी सशक्तीकरण के स्लोगन व बैनर, पोस्टर अंकित किए जाएंगे। जहां महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की योजनाओं की तो जानकारी दी ही जाएगी उन्हें सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए भी काम होगा। ‘मिशन शक्ति कक्ष’ में महिलाओं-बालिकाओं से सम्बन्धित चलायी जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की उन्हें विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात-
मिशन शक्ति कक्ष में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती होगी ताकि महिलाएं-बालिकाएं उन्हें अपनी समस्याएं बेझिझक बता सकें । घरेलू हिंसा, प्रताड़ना के अलावा यदि कोई उन्हें परेशान कर रहा है तो वह उसके बारे में जानकारी इन महिला पुलिसकर्मियों को देंगी। महिला पुलिसकर्मी न केवल महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी बल्कि उसका तत्काल निस्तारण भी कराएंगी।
ये भी पढ़िए –
पुलिस की लापरवाही, छात्र का हुआ प्राण पखेरू
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में
तुलसीदास जयंती, जानिए तुलसी के बारे में दस दिलचस्प बातें
रामलला 493 साल बाद चांदी के झूले पर विराजे
देखिये टॉप वीडिओ …
सुनिये – अफगानिस्तान की कहानी अफगानी छात्रों के जुबानी
देखिये , तिरंगा सजावट की शान ,टीवी टावर, कैंट स्टेशन और B L W का