चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 5 अगस्त
सर, मेरे पास बाइक का सारा कागज है। मैंने हेलमेट व मास्क भी लगाया है। आप कागज देख लीजिए। लेकिन पुलिस ने नहीं देखा और गाड़ी को सीज कर थाने के अंदर रख लिया। मामला भेलूपुर चौराहे का है। जहां पुलिस चेकिंग के नाम पर केवल टारगेट पूरा कर रही है और कुछ भी नहीं। अस्सी चौराहे समीप मोबाइल शॉप की दुकान बढ़ा कर दुकानदार हिमांशु अपने घर विशेश्वरगंज जा रहा था। भेलूपुर चौराहे समीप चेकिंग के नाम पर कोरम पूरा करने वाले भेलूपुर पुलिस दुकानदार को रोका और बिना कुछ कागज देखे ही गाड़ी सीज कर 3000 का चालान कर दिया। जिस पर दुकानदार चिल्लाता रहा कि सर मैंने तो नियम का उल्लंघन ही नही किया फिर क्यों मेरी बाइक सीज किया है। मैंने तो मास्क, हेलमेट , बाइक का कागज, नम्बर प्लेट आदि सब कुछ होने के बाद भी आप ने गाड़ी को सीज कर चालान कर दिया। जिस पर साहब बोले कि क्या करूं टारगेट ही ऐसा है। वही भेलुपुर इस्पेक्टर का कहना है कि उस बाइक चालक के पास गाड़ी का कागज ही नहीं था। देखने वाली बात यह है कि पुलिस के इस रवैया से आमजन में आक्रोश फैलता जा रहा है। अगर आलाधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगाए तो वह दिन दूर नहीं कि जब सड़क पर उतर कर आमजन विरोध करने के बाध्य होंगे और जिसका जिम्मेदार खुद ही प्रशासन होगा। मामला भले ही भेलुपुर थाने का है लेकिन शहर में कई थाने जिसमे लक्सा,दशाश्वमेध, चौक,कोतवाली,लंका आदि में भी यही स्तिथि है।
सुरक्षा को लेकर उतरे आलाधिकारी सड़को पर
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 5 अगस्त
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन को देखते हुए पूरे शहर को हाईअलर्ट कर दिया गया है। जिसमें पुलिस मुस्तैद होकर इलाकों का भ्रमण कर रही है और हर एक वाहन व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुई है। बुधवार को एसएसपी अमित पाठक ने कई इलाके का भ्रमण कर स्थिति जाना साथ ही मातहतों को संदिग्ध व्यक्ति व इलाके की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिया है। भ्रमण में एसएसपी ने चौक , बांस फाटक , गौदोलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट का भी जायजा लिया। जहां सारी स्थिति सामान्य रही। इस भ्रमण में आलाधिकारी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रही। प्रशासन सुरक्षा को देखते हुए गली,चौराहा,तिराहा पर वाहन चेकिंग व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखा है। ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो।
पेड़ गिरने से बाल बाल बचा कार सवार युवक
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 5 अगस्त
तेज बारिश में अक्सर जर्जर मकान व पेड़ गिरा करते हैं। जो बड़ी घटना को दस्तक देते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सोनारपुरा काली बाड़ी मार्ग पर हुआ ,जहां अचानक पीपल का बड़ा पेड़ उस वक्त गिरा जब लोग अपने कामो के लिए तेजी से भागते है। पेड़ की चपेट में बाइक व कार सवार युवको को स्थानीय लोगों की अपनी तत्परता से बाल बाल बचाया गया। लेकिन उनकी गाड़ी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। सोनारपुरा कालीबाड़ी मार्ग पर पेड़ के कुछ भाग पड़ी है। जिससे आने जाने में अवरोध के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार संबंधित विभाग व स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
24 घण्टे में आये 178 संक्रमित मरीज
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 5 अगस्त
जिले में कल से आज पूर्वाह्न तक 178 मरीज की पहचान हुई है। कल शाम को आये बुलेटिन में 93 मरीज और आज 11 बजे तक 85 नए मरीजो की पहचान की।गई है। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3410 हो गया है। जबकि 1835 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1506 है। जबकि 69 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
कल आये 93 संक्रमित मरीजो के मुहल्लों की लिस्ट
पाए गए मरीजो में कृष्ण विहार कॉलोनी, छित्तूपुर खोजवा, आनंद नगर कॉलोनी कंदवा, रेलवे कॉलोनी डीएलडब्लू, पांडे हवेली नारद घाट, भीखमपुर गाजापुर, जवाहर नगर कॉलोनी आशापुर, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, ब्रह्मणाल गढ़वासी टोला चौक, शास्त्री नगर, मेहता नगर कॉलोनी शिवपुर, कमलापति त्रिपाठी स्कूल अस्थाई जेल, शिवपुर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, शक्तिनगर खगौन, मयूर विहार कॉलोनी नवलपुर बसही, चेतगंज, बंगाली टोला, रामनगर, चौक वट्टी रामनगर, भेलूपुर, सुसुवाही, करौंदी, सरायनंदन खोजवा सुंदरपुर, नायब तहसीलदार एसडीएम सदर ऑफिस, रोहनिया, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, डीएलडब्ल्यू, संत रघुवर नगर दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर छित्तूपुर महमूरगंज, केदार नगर कॉलोनी, पुलिस स्टेशन भेलूपुर, सरकारी पूरा मंडुवाडीह, कैलाशपुरी कॉलोनी भगवानपुर लंका, पहाड़ी गेट आगनवाडी डीएलडब्ल्यू, नदेसर कैंट, बवलिया बाग रामकटोरा, सोनारपुरा पांडे हवेली, कादीपुर बलुआ रोड चौबेपुर कला, साईं मंदिर शिवपुर, अदशाह बाग कॉलोनी सिगरा, लक्ष्मी कुंड लक्शा, छित्तूपुर महमूरगंज, यूपीएससी बेनिया, खोजो वहां बाजा संकुलधारा, टकटकपुर, न्यू सेंट जॉन्स कॉलोनी मंडोली, बड़ी पियरी, काजी साहदुल्लापुर जैतपुरा, जीएम नगर फेज 2 सोएपुर लालपुर, गांधी नगर कॉलोनी सिगरा, उनेद्र नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड, कज्जाकपुरा, जियापुरा चेतगंज, विश्व विहार अपार्टमेंट शिवपुर, आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर, न्यू लोको कॉलोनी रेलवे कॉलोनी लहरतारा, दरबार कुंज गणेशपुर डीएलडब्लू, दुर्गा कटरा बनारसी, भेलूपुरा रोड बैंक ऑफ इंडिया के पीछे भेलूपुर, मेडविन हॉस्पिटल मैदागिन, रमना थाना लंका, जवाहर नगर एक्सटेंशन, जगरनाथपुरी कॉलोनी रथयात्रा छित्तूपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, सुड़िया बुलानाला, भारतपुरम कॉलोनी देवपोखरी, नदेसर, रघुनाथ नगर छित्तूपुर, नालीपुर, भगवानपुर, सुश्रुत हॉस्पिटल आईएमएस बीएचयू, शिवदासपुर, एमपी एमएमसी कैंसर हॉस्पिटल नरिया थाना लंका, लाठियां अमरा तथा सरायनंदन सुंदरपुर से हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
संक्षिप्त खबरें…..
-रामजन्म भूमि पूजन को लेकर शहर में हुआ अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम।
-कांग्रेसजनों का प्रतिनिधि मंडल चौबेपुर खुर्द मुरेरी गाँव आशीष चौबे के मामले में दिया एसएसपी को ज्ञापन।
-सड़क दुर्घटना में चोलापुर दानगंज तराव समीप सिपाही गम्भीर रूप से घायल,स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती।
–आम से लदा ट्रक गिलट बाजार बाईपास पर डिवाइडर से टकराकर पलटा,ग्रामीणों ने लालच का परिचय देते आम को लूटा।
इन वीडियो को देखें…..