राम मंदिर के ऐतिहासिक भूमिपूजन पर उत्साह का माहौल
@bsnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 अगस्त
पिछले कई वर्षों से चल रहे श्री राम जन्म भूमि विवाद के सुप्रीम कोर्ट से समाधान होने के बाद आज पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन करने से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस क्रम में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिन पूर्व से ही काशी के सभी घाटों पर दीप जलाकर लोगो ने अपने खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया ।भव्य राम मंदिर निर्माण की खुशी में पूरा बनारस झूम रहा है ।कल दिया जलाने के बाद आज पूरे जनपद में अलग अलग स्थानों पर ग्रामीणों,बीजेपी कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों द्वारा कही यज्ञ हवन,रुद्राभिषेक ,भजन कीर्तन तो कहीं मिठाई बाटकर लोग खुशियां मना रहे है। इस क्रम में रामनगर स्थित बएचलुवा घाट पर मानस मर्मज्ञ कथावाचक ने पकड़ी देव वृक्ष का वृक्षारोपण कर राम नाम का उद्घोष कर लोगो को प्रेरित किया और कहा कि श्री राम हम सब के लिए प्रेरणा है उनके मार्ग पर चल कर हम सब अपना जीवन धन्य व सफल बना सकते है इसके साथ मानश मर्मज्ञ में लोगो से अपील किया की आज हम लोग के लिए देव दीपावली है आप हम सब मिल कर घर मे दिया जला कर इस पावन पर्व को सफल बनाये।
काशी से हनुमान मुखौटा जाएगा अयोध्या
@bsnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 अगस्त
राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए काशी की विश्व प्रसिद्ध रामनगर राममलीला की प्रतिकृति हनुमान मुखौटा को मंगलवार को काशी घाट वॉक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गंगा के मध्य धार में राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र को भेंट की गई।काशी घाट वॉक से जुड़े लोग आज विश्व का सबसे बड़ा हनुमान मुखौटा अधोध्या के लिए समर्पित किया असल में तुलसी के बगैर हनुमान की सत्ता नही है, और काशी के बगैर तुलसी की सत्ता नही है। इसलिए राम की सत्ता में काशी की सत्ता का होना अनिवार्य है, क्योंकि रामकथा का बहुत हिस्सा काशी में ही लिखा गया। इसी कारण यह अवसर बहुत महत्त्वपूर्ण है कि अपने आराध्य राम के निमित्त काशी के लोग राम के अनंयभक्त हनुमान का मुखौटा भेज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।यह पहली बार हुआ जब रामनगर रामलीला की प्रतिकृति का दर्शन बनारस के बाहर होगा। घाट वॉक की ओर से राजेन्द्र प्रसाद द्वारा बनाई गयी दो महीने में 2 फूट का ये मुखौटा आकर्षण का केंद्र होगा ।खास यह भी हैं कि भले ही भगवान का जन्म अयोध्या में हुआ हो, लेकिन जो रामलीला का मंचन काशी में होता है वह विश्वप्रसिद्ध है, यह मुखौटा काशी के साथ-साथ राममलीला का भी प्रतिनिधित्व करेगा । इस दौरान लखनलाल जौहरी, देवेंद्र दास, गोविंददास, शैलेन्द्र तिवारी, चन्द्रशेखर पाठक, शिव विश्वकर्मा, सौरभ राय मौजूद रहे।
व्यापारियों के 11 परेशानियों को समाप्त करने की पहल
@bsnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 अगस्त
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन नवनियुक्त राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री अजीत सिंह बग्गा द्वारा प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओ पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से मांग कि है की कोरोना संकट काल में लॉकडाउन से प्रभावित छोटे व्यापारियों, दुकानदारो, मझले कारोबारियों को राहत प्रदान करने हेतु 11 सूत्री मांग सरकार के सामने रखेगा । जिनमें अप्रैल से अगस्त 6 महीने के बिजली बिलों में फिक्स चार्ज और मिनिमम चार्ज का समायोजन करने,छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्कूल कॉलेजों के माध्यम से 6 माह की फीस में 50% की छूट देने।15 करोड़ तक का वार्षिक टर्नओवर कारोबार करने वाले उद्यमियों को 6% ब्याज दर पर 2 साल के टर्नओवर के 10 परसेंट धनराशि के बराबर ऋण उपलब्ध कराने की। लॉकडाउन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान व्यापारिक और निजी ऋण के ब्याज को पूर्णरूप में माफ करने का ।मंडी परिसर में भी मंडी शुल्क के तरह यूजर चार्ज शुल्क भी समाप्त करने की। दशकों पुराने साहूकारी अधिनियम एवं बाट माप अधिनियम में व्यवहारिक संशोधन किए जाए ।जीएसटी पोर्टल में आवश्यक संशोधन किए जाने के साथ ही पोर्टल और सर्वर में खराबी होने पर जुर्माना / दंड नहीं लगाया जाए ।व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत कोराना से मृतक हुए पंजीकृत व्यापारी को भी दुर्घटना से मृत्यु मानकर दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जाए ।पंजीकृत व्यापारी का जीएसटी रिफंड की वापसी । व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में किसी प्रकार की आपदा, लूट, डकैती पर व्यापारी उद्यमी को सहायता प्रदान करने और डीज़ल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लेने की मांग हैं।इस अभियान की शुरुआत के अवसर पर वाराणसी व्यापार मण्डल के मुख्य संरक्षक विजय प्रकाश जायसवाल , महामंत्री प्रमोद अग्रहरी , लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी गुप्ता कबीर रोड मण्डल महामंत्री सन्नी जौहर ,कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश ,युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता , काशी बिस्किट एंड कन्फेक्शनरी महामंत्री मनीष गुप्ता ,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहिद कुरैशी , उपभोक्ता मंच अध्यक्ष राजीव जी , पूर्वांचल महिला मण्डल अध्यक्ष सविता सिंह , महिला मंडल अध्यक्ष शालिनी गोस्वामी आरती शर्मा , सत्यप्रकाश, जयप्रकाश राजभर , सुनील सिंह वाराणसी व्यापार मंडल की सभी शाखाओं एवम सम्बद्ध व्यापार मंडल की पदाधिकारियों ने अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया । अंत मे वाराणसी व्यापार मंडल के महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने आये हुए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दि
कमिश्नर का नकेल – भर्ती न करना और मरीजों को एंबुलेंस में ही छोड़ना , हो सकता हैं एफआईआर
@bsnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 अगस्त
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोरोना मरीजों को अस्पताल आवंटन होने के बावजूद कतिपय अस्पतालों द्वारा मरीजों को तत्काल अपने आवंटित अस्पताल में भर्ती न करने तथा मरीजों को एंबुलेंस में ही पड़े रहने की जानकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे चिकित्सालयो के लोगों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि ऐसी शिकायत दोबारा मिली तो एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दीपक अग्रवाल कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पताल आवंटन होने के पश्चात जब मरीज एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचे तो उसे अंदर भर्ती करने में कतई विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज गंभीर है और कतिपय कारणों से उसे दूसरे अस्पताल रेफर करने की आवश्यकता हो, तो भी आवंटित अस्पताल में उस मरीज को पहले भर्ती किया जाए तथा उसकी प्राथमिक इलाज शुरू कर स्थिति सुधारने एवं मरीज की स्थिरता सुनिश्चित होने पर ही उसे रेफर किया जाए। इसमें यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। एल-1,एल-2 व एल-3 स्तर के सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, रेफर किए गए मरीज का संपूर्ण विवरण उस व्हाट्सएप ग्रुप में मरीज को अस्पताल से रवानगी से पूर्व अपलोड कर दिया जाए। जैसे ही मरीज एंबुलेंस से संबंधित अस्पताल पहुंचे, उससे पूर्व ही उसके पहुंचने की जानकारी वहां पर मौजूद हो और पूर्व से ही उसके इलाज के बाबत व्यवस्थाओं की तैयारी रहे। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
BHU कोविड अस्पताल में 70 बेड बढ़ा
@bsnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 अगस्त
सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में कोरोना मरीज के लिए 70 और बेड आज से बढ़ा दी जाएगी। इस प्रकार अब बीएचयू में कुल 280 बेड कोरोना मरीजों के इलाज हेतु होगा। इसके साथ ही बीएचयू को मल्टीपैरामीटर मॉनिटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना सेम्प्लीग बढ़ाये जाने पर जाने पर विशेष जोर देते हुए ग्रुप एवं कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लोगों का सेम्प्लीग प्राथमिकता पर सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। लंका एवं भेलूपुर थाना क्षेत्र तथा काशीविद्यापीठ विकास खंड क्षेत्र में मरीजों की संख्या को देखते हुए इन क्षेत्रों में सेम्प्लीग अधिक से अधिक किया जाए। इसके लिए उन्होंने शहरी क्षेत्र के लिए दो तथा ग्रामीण क्षेत्र के विशेषकर काशीविद्यापीठ विकास खंड के लिए एक अतिरिक्त टीम बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। इस प्रकार जनपद के शहरी क्षेत्र में 26 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 11 टीमें हो जाएंगी।
मुस्तैद रही पुलिस,कई वाहनों का हुआ चालान
@bsnaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 5 अगस्त
राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर वाराणसी पुलीस व ट्रैफिक पुलिस पूरे दिन चौराहों पर मुस्तैद रही।इस दौरान मैदागिन से काशी विश्वनाथ, गोदौलिया जाने वाली सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर किसी भी प्रकार के तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को काशी विश्वनाथ की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा साथ ही सभी वाहनों के कागजात जांच करने के साथ-साथ डिग्गी की भी जांच की जा रही थी इस बीच जिन वाहनों के कागज पूर्ण नहीं मिले उनका चालान करने के साथ कुछ गाड़ियों को सीज कर पुलिस लाइन भेजा गया।