89 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (manmohan singh) को बीते बुधवार को एम्स में बुखार और कमजोरी के कारण भर्ती है । गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (central health minister) मनसुख मांडविया (mansukh mandviya ) भी उनका हालचाल जानने के लिए एम्स गए थे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाया और उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा कर दी। फोटो शेयर करने के बाद मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह (daman singh ) नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके पिता अस्पताल में हैं, कोई चिड़ियाघर में नहीं हैं। उनके निजता का ख्याल रखें। अस्पताल के वार्ड में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया फोटोग्राफर और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया थे।
दमन सिंह की नाराजगी
उनके माता-पिता एक कठिन परिस्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। वे बुजुर्ग लोग हैं। वे चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता का एम्स में डेंगू का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है लेकिन उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमने आगंतुकों को प्रतिबंधित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री का अस्पताल आकर मेरे पिता का कुशल क्षेम जानना अच्छा लगा। लेकिन मेरे माता-पिता उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे। मेरी मां ने जोर देकर फोटोग्राफर को कमरा छोड़ने को कहा लेकिन उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। जिससे वह बहुत परेशान थी।
सियासत में भी उबाल
दमन सिंह के आपत्ति जताने के बाद कांग्रेस ( Congress ) प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के लिए सबकुछ फोटो सेशन है। स्वास्थ्य मंत्री को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाक़ात को एक शर्मनाक पीआर स्टंट बना दिया। यह नैतिक मूल्यों की अवमानना है, पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का उल्लंघन है, यह स्थापित परम्पराओं का अपमान है और यह बुनियादी शालीनता की अनुपस्थिति को दर्शाता है। इसलिए उनको माफ़ी मांगनी चाहिए।
काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित
वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
राम के आचार्य ” रावण ” – हेमंत शर्मा
20 अक्टूबर तक आर्यन को आजादी करना होगा इंतजार
बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़, facebook पोस्ट से फैला हिंसा
वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –
माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए