तय फार्मूले के तहत एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को बनारस आ रहे है । इस बार पीएम का सभा रिंग रोड-2 के किनारे मेहंदीगंज के कल्लीपुर में होगी । कांग्रेस की प्रियंका के सक्रियता और सफल आयोजन के मद्दे नजर इस बार के दौरे में पीएम जनसभा में एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने की तैयारी है। पीएम के इस दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी और प्रशासन दोनों ने कमर कसना शुरू कर दिया है।
क्या होगा खास
पीएम मोदी वाराणसी में प्रवास करीब ढाई घंटे का होगा । सिद्धार्थ नगर से पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। जहां से पीएम सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इस आगमन पर जनता को रिंग रोड-2 के पैकेज-1 के साथ तीन दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं समर्पित करेंगे ।