
वाराणसी। व्यापार मण्डल की ओर से हर रविवार को चाय पर चर्चा की जाती है। जिसमें सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को रखा जाता है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह व्यापार मण्डल की ओर से विद्यापीठ स्थित इंग्लिशिया लाइन एक होटल में चर्चा हुई। जिसमे मण्डल के लोगों ने सड़को पर उतरकर ऑनलाइन शॉपिंग बन्द करने की मांग की है। मण्डल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने बताया कि हमारा विरोध ऑन लाइन खरीदारी से शहर के फुटकर एवं खुदरा व्यापारियों की दुकानदारी मरती जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो अपनी और अपने परिवार की जीवकोपार्जन करने में एक बड़ी समस्या आ जाएगी।
मण्डल मीडिया प्रभारी जीतन चौधरी ने कहा कि 12 सितंबर से चर्चा की जा रही है। जिससे व्यापारी अपने समस्याएं रखते है। लेकिन 26 सितंबर से लगातार ऑनलाइन शॉपिंग एक बड़ी समस्या सामने आई है। मण्डल के लोगों ने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि अगर ऑनलाइन शॉपिंग बन्द नही किया गया तो व्यापारी दीपावली पर्व के बाद आन्दोलन के बाध्य होंगे।
देखें वीडियो
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
20 अक्टूबर तक आर्यन को आजादी करना होगा इंतजार
बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़, facebook पोस्ट से फैला हिंसा