बदमाशों ने मारी स्कूटी सवार दो महिलाओं को गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

बदमाशों ने मारी स्कूटी सवार दो महिलाओं को गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती


वाराणसी। शहर में मनबढ़ बदमाशों का हौसला घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी मलिहान बस्ती का है। जहाँ चितईपुर चौराहे के पास मछली की दुकान बंद कर अपने घर करौंदी मलिहान बस्ती स्कूटी से जा रही सुनीता और रीता को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को बीएचयू ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भिजवाया है।

घायल के पति का आरोप
घायल सुनीता सोनकर के पति सुनील सोनकर का आरोप है कि कुछ दिन पहले दुकान को लेकर पड़ोसी मोहन सोनकर से विवाद हुआ था। लेकिन विवाद इतना बढ़ जाएगा। ये नही पता था। गोली मारने वाला पड़ोसी मोहन सोनकर ही है। जिसने सुनीता को पीठ में और रीता को हाथ मे गोली मारकर भाग निकला।

पुलिस अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मीडिया को रोका, देखें वीडियो
घटना की जानकारी होते ही मीडिया कर्मियों का घटना स्थल पर पहुँचना लाजमी है। लेकिन यहाँ तो पुलिस को वर्दी सेवा के लिए दी जाती है, रौब झड़ने के लिए नही। जब मीडिया कर्मियों ने घटना की फोटो और वीडियो लेने लगे तो पुलिस को इतना नागवार गुजरा की जांच पड़ताल छोड़ मीडिया कर्मी के पास आकर वर्दी का रौब दिखाते हुए मना कर दिया।

जिम्मेदारों का नही उठा फोन
घटना की जानकारी के लिए जब थानेदार और भेलुपुर एसीपी को फोन किया गया तो एसीपी का सीओजी नबंर बन्द और थानेदार का फोन उठाना ठीक नही समझा।

देखें वर्दी का रौब


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

20 अक्टूबर तक आर्यन को आजादी करना होगा इंतजार

बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़, facebook पोस्ट से फैला हिंसा





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!