बेटियों ने भरी हुंकार बन्द हो यूपी में शराब की दुकान


वाराणसी । उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी की माँग को लेकर तथा कन्या भ्रूण हत्या,यौन उत्पीड़न, दहेज़,बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रविवार को मिर्जामुराद क्षेत्र में जोरदार रैली निकाली। रैली कोसड़ा जी टी रोड मिर्जामुराद होते हुए लालपुर चट्टी से राने गाँव तक निकाली गयी। क्षेत्र के दर्जनों गाँव से आयी सैकड़ो लड़कियां और महिलाएं शराब बिक्री पर रोक लगाओ, बाल विवाह पर रोक लगाओ, तिलक दहेज़ छोडो जाती पाती तोड़ो,भीख नही अधिकार चाहिए जीने का सम्मान चाहिए,औरत भी जिन्दा इंसान नही भोग की वह सामान,कन्या भ्रूण हत्या बंद करो,का नारे लगाये। रैली के बाद लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लालपुर (राने) गांव में सम्मा माता मंदिर पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। बालिका महोत्सव में लड़कियों ने बालिका अधिकार पर सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। नाटक के माध्यम से शराब की वजह से लड़कियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को और बिगड़ रहे परिवार व समाज को दिखाया। लोगों से शराब को बंद करने की अपील भी किया।
सभा में महिलाओं ने कहा कि सरकार गाँव गाँव में शराब के ठेके खोलकर लोगों को शराब पिलाकर मरने के लिए मजबूर कर रही है। आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके है और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा,उत्पीड़न, बलात्कार,मारपीट आदि घटना का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है। जनता के हित में इसे बंद किया जाए। आज घर में ही लड़किया सुरक्षित नही है,बहुत बार घर में ही परिवार और उनके रिश्तेदारों द्वारा लड़कियां यौन शोषण का शिकार होती है, जिसके प्रति लड़कियों को जागरूक करने की जरुरत है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत राजकुमारी और आशा रानी ने किया अध्यक्षता सोनी, संचालन आशा राय ने और धन्यवाद ज्ञापन अनीता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप विमला,आशा रानी, से अनीता,सोनी,बेबी,राजकुमारी, आशा, सरोज,रामबचन,पंचमुखी, सुनील, विनोद, शीतांशु भूषण,मन्जू,गोपाल सिंह,आनंद गुप्ता आदि ने विचार रखे.


काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित

वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति

लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
व्यवसायियों की मांग,ऑल लाइन व्यापार बन्द हो, वरना सड़कों पर उतरेगा व्यापारी- व्यापार मण्डल

25 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 पीएम होंगे बनारस, देंगे 38 परियोजनायों दिवाली गिफ्ट

वीडियो- भरत मिलाप में कुछ यूं सजते संवरते हैं चारों भाइयों का विमान उठाने वाले यादव बन्धु




वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –

माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!