
शाहजहांपुर के कचहरी वकील की गोली मारकर हत्या,तमंचा छोड़कर भागा
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कानून की धता बताते हुए दिनदहाड़े कचहरी में गोली चली। सोमवार को करीब 11:45 बजे कचहरी की तीसरी मंजिल स्थित एसीजेएम ऑफिस में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला मौके पर तमंचा छोड़कर आराम से वहां से फरार हो गया। वारदात के वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था। तमंचे के साथ किसी व्यक्ति के कचहरी के अंदर घुसने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है।
फ़ीस के 50 लाख रुपये ले भगा स्कूल का क्लर्क
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल (एमपीएस) का क्लर्क छात्र-छात्राओं की फीस के 50 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। 20 साल से स्कुल में काम करा रहा श्रुतिधर को प्रबंधन ने ऑनलाइन फीस जमा करने की जिम्मेदारी दी थी। जिसके तहत अभिभावकों से स्कूल फीस आरोपी अपने निजी बैंक खातों में गूगल पे, पेटीएम के जरिए जमा कराता रहा। स्कूल के प्रबंध संचालक ने क्लर्क और उसके सहयोगी के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। क्लर्क फरार हो गया है।
भाजपा नेता ही हत्या
पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के उत्तर दिनाजपुर के इटाहार (Itahar) में बीजेपी के युवा नेता (BJP Leader) मिथुन घोष की रविवार रात उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई।गोली मिथुन के पेट में कई गोलियां मारी गयी । घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीजेपी ने इस घटना के लिए टीएमसी पर आरोप लगाए हैं। इस हत्याकांड में सुकुमार घोष और संतोष महतो के नाम सामने आए। मृतक के भाई अजीत घोष ने पुलिस से दावा किया है कि मिथुन घोष ने उसे इन दोनों के नाम अस्पताल ले जाते समय बताए थे।
काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित
वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
व्यवसायियों की मांग,ऑल लाइन व्यापार बन्द हो, वरना सड़कों पर उतरेगा व्यापारी- व्यापार मण्डल
25 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 पीएम होंगे बनारस, देंगे 38 परियोजनायों दिवाली गिफ्ट
वीडियो- भरत मिलाप में कुछ यूं सजते संवरते हैं चारों भाइयों का विमान उठाने वाले यादव बन्धु
वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –
माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए