
सनातन धर्म में आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का प्रमुख पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की धार्मिक व पौराणिक परम्परा है। शरद पूर्णिमा के पर्व को कौमुदी उत्सव, कुमार उत्सव, शरदोत्सव, रास पूर्णिमा , कोजागरी पूर्णिमा एवं कमला पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है इस पूर्णिमा में अनोखी चमत्कारी शक्ति निहित है। ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार सम्पूर्ण वर्ष में आश्विन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन ही चन्द्रमा षोडश कलाओं से युक्त होता है। षोडश कलायुक्त चन्द्रमा से निकली किरणें समस्त रोग व शोक हरने वाली बतलाई गई है। इस दिन चन्द्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट रहता है। इस रात्रि को दिखाई देने वाला चन्द्रमा अपेक्षाकृत अधिक बड़ा दिखलाई पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि भू-लोक पर शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मीजी घर-घर विचरण करती हैं, जो जागृत रहता है उसपर अपनी विशेष कृपा-वर्षा करती हैं।
आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अक्टूबर, मंगलवार की सायं 7 बजकर 04 मिनट पर लग रही है, जो कि 20 अक्टूबर, बुधवार को रात्रि 8 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। पूर्णिमा तिथि का मान 20 अक्टूबर, बुधवार को होने के फलस्वरूप स्ïनान-दान-व्रत एवं धार्मिक अनुष्ठान इसी दिन सम्पन्न होंगे।
श्रीलक्ष्मीजी के आठ स्वरूप माने गए हैं
धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, राजलक्ष्मी, वैभवलक्ष्मी, ऐश्वर्यलक्ष्मी, सन्तानलक्ष्मी, कमलालक्ष्मी एवं विजयलक्ष्मी। श्रीलक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना आदि निशा बेला में की जाती है। इस बार 20 अक्टूबर, बुधवार को रात्रि में लक्ष्मीजी की विधि-विधानपूर्वक पूजा का आयोजन किया जाएगा। कार्तिक स्नान के यम, व्रत व नियम तथा दीपदान 21 अक्टूबर, गुरुवार से प्रारम्भ हो जाएंगे।
पूजा का विधान
प्रात:काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा के पश्चात् शरद पूर्णिमा के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। श्रीलक्ष्मीजी व श्रीविष्णुजी का विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन करना चाहिए।
श्रीलक्ष्मीजी को क्या करें अर्पित
वस्त्र, पुष्प, धूप-दीप, गन्ध, अक्षत, ताम्बूल, सुपारी, ऋतुफल एवं विविध प्रकार के मिष्ठान्नादि अॢपत किए जाते हैं। गौ दूध से बनी खीर जिसमें दूध, चावल, मिश्री, मेवा, शुद्ध देशी घी मिश्रित हो, उसका नैवेद्य भी लगाया जाता है। रात्रि व्यापिनी शरद पूॢणमा तिथि पर भगवती श्रीलक्ष्मीजी की आराधना करने से मनोभिलाषित कामनाएँ पूर्ण होती हैं। लक्ष्मीजी के समक्ष शुद्ध देशी घी का दीपक प्रज्वलित करें।
कौन से पाठ से मिलेगी समृद्धि
श्रीसूक्त, श्रीकनकधारास्तोत्र, श्रीलक्ष्मीस्तुति, श्रीलक्ष्मी चालीसा का पाठ करना एवं श्रीलक्ष्मीजी का प्रिय मन्त्र ॐ श्रीं नम: जप करना अत्यन्त फलदायी माना गया है।
चन्द्रकिरणों से मिलेगा आरोग्य लाभ
आरोग्य-लाभ के लिए शरद पूर्णिमा के चन्द्रकिरणों में औषधीय गुण विद्यमान रहते हैं। शरद पूर्णिमा की रात्रि में दूध से बनी खीर को चाँदनी की रोशनी में अति महीन श्वेत व स्वच्छ वस्त्र से ढँककर रखी जाती है, जिससे खीर पर चन्द्रमा के प्रकाश की किरणें पड़ती रहे। इस खीर को भक्तिभाव से प्रसाद के तौर पर भक्तों में वितरण करके स्वयं भी ग्रहण करते हैं, जिससे स्वास्थ्य लाभ होता है तथा जीवन में सुख-सौभाग्य की अभिवृद्धि होती है।
शरद पूर्णिमा पर भगवान श्रीकृष्ण ने रचाया था महारास
पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने आश्विन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन यमुना तट पर मुरली वादन करके गोपियों के संग महारास रचाया था। जिसके फलस्वरूप वैष्णवजन इस दिन व्रत उपवास रखते हुए इस उत्सव को मनाते हैं। इस दिन वैष्णवजन खुशियों के साथ हर्ष, उमंग, उल्लास के संग रात्रि जागरण भी करते हैं। इस पूर्णिमा को ‘कोजागरीपूर्णिमा भी कहा जाता है।
कार्तिक मास में होता है
दीपदान
शरद पूर्णिमा की रात्रि से कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि तक आकाश दीप जलाकर दीपदान करने की महिमा है। दीपदान करने से घर के समस्त दु:ख-दारिद्र्य दूर होता है तथा सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आकाशदीप प्रज्वलित करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
20 अक्टूबर को करे ये उपाय , रोग, शोक और दरिद्रता का होगा नाश
बनारस के दो लाख भीड़ में होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ
बदमाशों ने मारी स्कूटी सवार दो महिलाओं को गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती
व्यवसायियों की मांग,ऑल लाइन व्यापार बन्द हो, वरना सड़कों पर उतरेगा व्यापारी- व्यापार मण्डल
25 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 पीएम होंगे बनारस, देंगे 38 परियोजनायों दिवाली गिफ्ट
वीडियो- भरत मिलाप में कुछ यूं सजते संवरते हैं चारों भाइयों का विमान उठाने वाले यादव बन्धु
काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित
वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति
वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –
माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए