25 अक्टूबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर अजय राय ने उठाये गम्भीर प्रश्न

25 अक्टूबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर अजय राय ने उठाये गम्भीर प्रश्न


वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अजय राय ने 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रैली पर गंभीर प्रश्न उठाते हुए अपने आवास पर बुलाये प्रेसवार्ता में कहा कि अनाज की बाली फूट रही फसलों को काट कर, वहां राजनीतिक रैली करना एक शर्मनाक नैतिक अपराध है। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली हेतु भाजपा सरकार द्वारा हो रहा यह काम राजनीतिक और सरकारी अनैतिकता का अत्यन्त निन्दाजनक कृत्य है।
ताजे वैश्विक भूख इंडेक्स में पिछड़ते जा रहे भारत का स्थान खिसक कर पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे बताया गया है। इन हालात में किसान के पसीने एवं पूंजी से खड़ी हुई और अनाज की हरी बालियां लग चुकी फसल को काट काट कर वहां छद्म राजनीतिक मंसूबे के लिये जनता की गाढ़ी कमाई से रैली करना शर्मनाक ही नहीं, पाप भी है। भले ही किसानों को उनकी फसलों की कीमत प्रशासन दे रहा है, लेकिन वह जनता का ही पैसा है और उसे नैतिकता की कसौटी पर एक अक्षम्य अपराध कहा जायेगा। कोई लोगों की जिन्दगी ले या जीवन देने वाली अन्नपूर्णा मां को काटना सो, हर जगह मुआवजे की रकम अदा कर कर्तव्य की इति श्री मान लेने का चलन, बीजेपी सरकार की सोच एवं चरित्र को उजागर करता है।

25 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 पीएम होंगे बनारस, देंगे 38 परियोजनायों दिवाली गिफ्ट

भारत की संस्कृति की पोषक और कभी खुद को ‘पार्टी विद द डिफरेंस’ बताने वाली भाजपा की सरकार, इस तरह राजनीतिक लाभ के लिये, बाजारीकरण के अनैतिक एवं विद्रूप हथकंडों की प्रतीक बन चुकी है। भारत की संस्कृति में अनाज के दाने को अन्नपूर्णा मां मानकर पूजा जाता है और अनाज का गिरा दाना भी उठाकर माथे लगाया जाता है। साथ ही अनाज की फसलों एवं फल लगे हुये वृक्षों की पूजा की जाती है।

बनारस के दो लाख भीड़ में होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ

इस सांस्कृतिक धर्म की और खेत में खड़ी फसल की हत्या महज राजनीतिक उद्देश्य से एक ग्रैंड शो का दिखावे करने के लिये सरकार द्वारा की जा रही है। हम मान रहे हैं कि वाराणसी में कांग्रेस की विगत सफल रैली से भी बड़ी रैली करना, सूबे की भाजपा सरकार के लिये बड़ी राजनीतिक प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है, लेकिन रैली के तो बड़े मैदान और भी हैं। अगर नहीं भी हैं, तो उतनी ही बड़ी या कुछ छोटी ही रैली कर लेने और अन्नपूर्णा के समादर धर्म का पालन करने से भाजपा सरकार की राजनीतिक शान घट नहीं जायेगी। लगभग तैयार हो चुकी खड़ी फसल को पैसे देकर नष्ट कराना अन्नपूर्णा का ही नहीं, किसान और किसान के बहे पसीने का भी अपमान है। लगातार किसान, कृषि और कृषि उत्पादन को रौंद रही सरकार के इस कारनामे की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रोफेसर सतीस राय ,शैलेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, ओमप्रकाश ओझा व डा० नृपेंद्र नारायण सिंह जिला प्रवक्ता मुख्य रुप से उपस्थित थे।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

बनारस अधिकारियों के लिए बना प्रयोगशाला
21 अक्टूबर को आप निकालेगी वाराणसी में “फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा”
20 अक्टूबर को करे ये उपाय , रोग, शोक और दरिद्रता का होगा नाश
बनारस के दो लाख भीड़ में होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ
बदमाशों ने मारी स्कूटी सवार दो महिलाओं को गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती</a

वीडियो- भरत मिलाप में कुछ यूं सजते संवरते हैं चारों भाइयों का विमान उठाने वाले यादव बन्धु



काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित

वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति



वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –

माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!