
केंद्रीय सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से जबकि 12वीं की परीक्षा पहली दिसंबर से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा 22 दिसंबर को समाप्त होगी जबकि 10वीं की 11 दिसंबर को समाप्त होगी।
10वीं परीक्षा
10वीं परीक्षा के पहले दिन 30 नबम्बर को सोशल साइंस दो दिसंबर को विज्ञान, 3 दिसंबर को गृह विज्ञान, 4 दिसंबर को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, और मैथमेटिक्स बेसिक, 8 दिसंबर को कंप्यूटर, 9 दिसंबर को हिंदी कोर्स ए एवं बी और 11 दिसंबर को अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य की परीक्षा होगी।
12वीं की परीक्षा
पहले दिन 1 दिसंबर को समाजशास्त्र, 3 तारीख को इंग्लिश कोर, 6 को गणित, 7 को शारीरिक शिक्षा, 8 को बिजनेस स्टडीज, 9 को ज्योग्रॉफी, 10 को फीजिक्स, 11 को सायकोलॉजी, 13 को अकाउंटेंसी, 14 को केमेस्ट्री, 15 को इकोनॉमिक्स, 16 को हिंदी इलेक्टिव और कोर, 17 को पॉलिटिकल साइंस, 18 को बायोलॉजी, 20 को हिस्ट्री, 21 को इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिस और कंप्यूटर तथा 22 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा होगी।
समय
परीक्षा का समय डेढ़ घंटा होगा जो सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। इस डेट शीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जारी किया गया है। दिसंबर की जगह इस बार बोर्ड परीक्षा के दो भागों में होने के कारण इसे अक्तूबर में ही जारी किया गया है ।परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसे 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
टर्म-1 परीक्षा पैटर्न
सवाल बहुवैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) होंगे, इसमें केस और रीजनिंग के सवाल होंगे।
अधिकतम अंकों की संख्या 50 होगी।
परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी।
सिलेबस के आधे हिस्से से सवाल पूछे जाएंगे।
टर्म-2 परीक्षा पैटर्न
लिखित (डिस्क्रिप्टिव) और बहुवैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) दोनों सवाल पूछे जाएंगे।
अधिकतम अंकों की संख्या 50 होगी।
परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी।
सिलेबस के आधे बचे हुए हिस्से से सवाल पूछे जाएंगे।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियां घोषित
25 अक्टूबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर अजय राय ने उठाये गम्भीर प्रश्न
बनारस अधिकारियों के लिए बना प्रयोगशाला
21 अक्टूबर को आप निकालेगी वाराणसी में “फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा”
25 अक्टूबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर अजय राय ने उठाये गम्भीर प्रश्न
20 अक्टूबर को करे ये उपाय , रोग, शोक और दरिद्रता का होगा नाश
बनारस के दो लाख भीड़ में होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ
काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित
वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति
वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –
माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए