जानिए…….3 बजे तक शहर की अपराध से जुड़ी खबरे

जानिए…….3 बजे तक शहर की अपराध से जुड़ी खबरे

पुलिस है या वर्दीधारी गुंडे
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 10 अगस्त

सिंघम फिल्म अजय देवगन की काफी एक्शन सीन होने पर लोगो के बीच चर्चाओं में बनी रही। वैसे ही एक्शन से भरे प्रकाश सिंह उर्फ सिंघम कहे जाने वाले चौकी इंचार्ज का यह नया कारनामा नहीं है। बल्कि इनके कारनामे तो अक्सर हुआ करते हैं। ऐसा ही शनिवार रात चेकिंग के दौरान का है। जहां एक युवक किसी इमरजेंसी काम करके घर की ओर जा रहा था। दुर्गाकुण्ड चौकी समीप चेकिंग अभियान चल रहा था। युवक को पुलिस वालों ने गाड़ी रोकने को कहा। युवक चलती बाइक रुकते रुकते कुछ आगे बढ़ गई। जिससे सिंघम का एक्शन चालू हो गया और युवक को पीट कर घायल कर दिया। जब रविवार की शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो तेजी से वायरल होने लगा। इस फ़ोटो व वीडियो को देख सिंघम के शुभचिंतकों ने घायल युवक के घर कबीर नही जाकर वीडियो बनाकर वायरल किया। युवक का कई वीडियो सामने आ रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि चेकिंग के नाम पर पुलिस का जंगलीपन आमजन के प्रति रवैया ठीक नही है। इस पर आलाधिकारियों को हर पहलू से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना में राहगीर महिला चोटिल देख युवक से कहने लगी कि पुलिस के भेष में वर्दीधारी गुंडे है। ये तो अपराधी से भी ज्यादा खतरनाक है। कोई इस तरह छोटी सी गलती को लेकर थर्ड डिग्री देता है। वही पुलिस का कहना है कि युवक का आपराधिक इतिहार रहा है। जिसके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। एक घटना की दो वीडियो अलग अलग कुछ अंतराल पर वायरल होना कुछ और ही बया करती है।

चोर करते है काम और पुलिस करती है आराम
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 10 अगस्त

चोरी व छिनैती की घटनाएं तेजी से बढ़ रही और पुलिस है कि सुस्त पड़ी है। मामला लंका थाना क्षेत्र के सिरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर समीप एक निजी स्कूल में बीती रात चोरों ने मेन गेट को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने स्कूल परिसर में रखा एक बड़ी एलसीडी टीवी, लैपटॉप आदि सामानों पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों ने प्रातःकाल मेन गेट टूटे होने की जानकारी दी। सिरगोवर्धनपुर निवासी स्कूल प्रबंधक निलेन्द्र कुमार सिंह जानकारी मिलते ही स्कूल पहुँचे तो देखा कि ऑफिस में सामान बिखरा पड़ा है। जिस पर 112 पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन तक ही सीमित रही। वही भुक्तभोगी का कहना है कि लगभग एक लाख की चोरी हुई है। स्कूल में पिछले वर्ष भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। वही स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा की 5 से 6 लोग चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए है। इन सभी की हरकत कैमरे में कैद है। लंका क्षेत्र में लगातार चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देने में बदमाश लगे हुए है और लंका पुलिस की सुस्ती से क्षेत्र में घटनाएं होती ही जा रहे हैं।

6 माह से तलाश नही मिल रहा है बेटा
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 10 अगस्त

कई महीनों से बेटे की खोजबीन में वृद्ध पिता परेशान हैं। कभी संस्थान के अधिकारियों से बात तो कभी स्थानीय थाने का चक्कर लगा रहा है। ग्राम पोस्ट बडगढ़ी खुर्द जिला पन्ना मध्य प्रदेश निवासी प्रदीप कुमार त्रिवेदी का कहना है कि मेरा बेटा शिव कुमार त्रिवेदी 22 वर्षीय बीएचयू विज्ञान संस्थान द्वितीय वर्ष का छात्र है। जो विगत 12 फरवरी 2020 से छित्तूपुर गेट बीएचयू से लापता है। जब उसके कमरे में गया तो मोबाइल साइकिल पैसा आदि सामान रखा हुआ है और कमरे का दरवाजा भी खुला पाया गया। पिता अपने बेटे की तलाश में जुटा हुआ है। रविवार की रात अपने बेटे की खोज में लंका चौराहा , मालवीय चौराहा , रविदास गेट , नगवा , सामनेघाट , नरिया ,छित्तूपुर , भगवानपुर आदि मार्गों पर जा रहे राहगीरों से पूछता रहा। लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिली। ना जाने क्यों बीएचयू प्रशासन और स्थानीय पुलिस छात्र को तलाशने में इतनी देर कर रही है।

शराब नही मिली तो छत से लगा दी छलांग
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 10 अगस्त

नशे में तो लोग जाने क्या-क्या कर गुजर जाते है।लेकिन यह नशेड़ी तो कुछ अलग ही हैं पत्नी ने दरवाजा बंद किया तो छत से ही छलांग लगा दी।शराब ठेका जाने के बजाए नशेड़ी हॉस्पिटल पहुंच गए। मामला लंका थाना के सामने घाट स्थित मारुति नगर कॉलोनी का है जहां 24 घंटे से सूरज पाठक शराब पी रहा था। जिस पर पत्नी के मना करने के बाद भी उसने माना नहीं। पत्नी ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिससे वह शराब खरीदने के लिए ना जा सके। लेकिन नशेड़ी को देखिए दरवाजा बंद पाया तो दो मंजिल से ही नीचे कूद गया। नशे में धुत शराब ठेका जाने के लिए छत से कूदा लेकिन हालत गंभीर होने पर हॉस्पिटल पहुंचा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पुलिस घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वही उसकी पत्नी प्रीति पाठक का कहना है कि 24 घण्टे से कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। परेशान होकर मैंने दरवाजा बाहर से बंद किया तो वह छत से ही कूद गए। जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं।

 

इन्हें भी देखें…..

 

https://innovest.co.in/1690/

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!