वर्चुअल परिचर्चा का हुआ आयोजन
@बनारस/इनोवेस्त डेस्क/10अगस्त
पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा जनसरोकार से जुड़े विचार मंथन की श्रृंखला के अंतर्गत युवाओं की बेरोजगारी और कोरोना महमारी की विभिषिका विषयक वर्चुअल परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार आज तक यह सुनिश्चित करने में असफल रही है कि कि देश की वास्तविक समस्या क्या है ? और देश के नौजवानों को किस दिशा में ले जाना है , देश की जनता और और देश के नौजवानों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर ना तो रोजगार मिल सकेगा और ना ही व्यवसायिक गतिविधियों का अवसर को बढ़ावा मिल पाएगा। एक तरफ जहां स्किल डेवलपमेंट की बात चल रही है तो वही संगठित और असंगठित श्रमजीवी मजदूर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है जहां करोड़ों करोड़ नौकरियां चली गई रोजगार के अवसर सृजित नहीं हुए ऐसे में युवा परेशान होकर रास्ता भटक रहा है।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी की विभिषिका से दिन प्रति दिन जन धन की ब्यापक हानि हो रही है, देश तथा समाज में भय का वातावरण बना हुआ है।
परिचर्चा में मुख्य रूप से बिजय शंकर पाण्डे,डा0 अनुराग टन्डन, प्रो सतीश कुमार राय, अनिल कुमार उपाध्याय , उमापति उपाध्याय, बैजनाथ सिंह, विजय शंकर मेहता , राकेश वर्मा,शैलेन्द्र सिंह ,भूपेन्द्र प्रताप सिंह ,गणेश शंकर पाण्डे समेत कई युवा कांग्रेसी नेता शामिल रहे।
चयनित लाभार्थियों में निशुल्क मशीनों का हुआ वितरण
@बनारस/इनोवेस्त डेस्क/10अगस्त
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा नीति आयोग के चयनित किये गये विकास खण्ड सेवापुरी में माटी कला टूलकिटस योजना के अंतर्गत मशीन एवं दोना पत्तल के मशीनों का वितरण किया गया । इसमें 10-10 लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निःशुल्क मशीन का वितरण किया गया जिससे वे अपना रोजगार कर सकें। माटी कला टूलकिट्स योजना में श्री मनोज कुमार प्रजापति, सुरेश कुमार प्रजापति, लखन्दर प्रजापति, राजेश प्रजापति, पांचू, रामकिशुन, सुजीत, संतोष, धन्नी देवी एवं शिव कुमारी को निःशुल्क मशीन दिया गया । दोना पत्तल मशाीन श्रीमती श्याम कुमारी, मुन्नी देवी, रेखा, गीता, शकुन्तला, मुन्नी देवी, सविता, बुचुनी एवं मुनका देवी को दिया गया ।
इस अवसर पर यू0पी0 सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नागेन्द्र प्रसाद सिंह सहायक विकास अधिकारी, राजेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी, विक्रम सिंह जिला मिशन प्रबन्धक एनआरएलएम उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने इन 6 थाना क्षेत्रों के लोगो को किया सावधान
@बनारस/इनोवेस्त डेस्क/10अगस्त
जनपद में आए दिन कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ रहे मृत्यु दर को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज इन 6 थाना क्षेत्रों के लोगो को सावधान करते हुए लोगो को अत्यधिक सतर्क रहने की बात कही । जिन थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक लोगो की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है।इनमें कैंट,चौक,मंडुआडीह,भेलूपुर और लंका शामिल है। जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रो मे स्थित दुकानो पर खरीददारी करते समय मास्क लगाने के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की आपिल के साथ ही किसी व्यक्ति में भी सिपम्पटम हो तो ESI अस्पताल या नजदीकी PHC में जा कर जांच कराएं और तुरंत एन्टी बायोटिक का कोर्स डॉक्टर की सलाह पर लेना शुरू करने की बात कही है
अवैध वसूली मामले में आरोपित सिपाही को मिली अग्रिम जमानत
@बनारस/इनोवेस्त डेस्क/10अगस्त
ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में आरोपित सिपाही तेज बहादुर यादव की अग्रिम जमानत आज मंजूर हो गई।आपको बताते चले कि नवागत एसएसपी को मंडुआडीह क्षेत्र में रोज ट्रक चालकों से अवैध वसूली की सुचना मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुये एसएसपी ने अपने पीआरओ को मौके पर जांच करने भेजा दिया। जांच करने मौके पर पहुंचे अधिकारी ने देखा कि पिकेट पर तैनात दो सिपाहियों द्वारा ट्रकों को रोका जा रहा है इस बीच एक प्राईवेट व्यक्ति द्वारा उक्त ट्रकों से पैसा लेकर उन्हें शहर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर उक्त प्राईवेट व्यक्ति को पकड़ लिया इस बीच मौका पाकर पिकेट के दोनों सिपाही वहां से फरार हो गए। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभाकर राय निवासी लहरतारा बौलिया थाना मंडुआडीह बताया साथ ही बताया कि वह पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही तेज बहादुर यादव व बलवंत कुमार के कहने पर वसूली करता है ।
कैबिनेट मंत्री का एकदिवसीय दौरा कल
@बनारस/इनोवेस्त डेस्क/10अगस्त
जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुचेंगे। इस दौरान श्री खन्ना कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण करने के साथ कमिश्नरी सभागार में आलाधिकारियों के साथ जनपद में कोरोंनो संक्रमितों के लिए हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे ।आपको बताते चले कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी समेत कई मंत्री जनपद का दौरा कर कोराना मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशनिर्देश जारी कर चुके है।
बैठक कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति
- @बनारस/इनोवेस्त डेस्क/10अगस्त
कांग्रेस कार्यालय मैदागिन पर युवा कांग्रेस की बैठक AICC कोर्डिनेटर एवं वाराणसी युवा कांग्रेस के प्रभारी शमशाद अहमद जी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी शमशाद अहमद जी ने बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए 9 अगस्त से 20 अगस्त तक कार्यक्रम को मजबूती से करने एवं इस अभियान को सफल बनाने हेतु, युवा कांग्रेस इसे जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला एवं महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने *’जरा याद करो कुर्बानी’* कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित किया एवं शपथ ग्रहण करने का काम किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से *AICC* कोर्डिनेटर एवं वाराणसी जिला प्रभारी शमशाद अहमद, राघवेंद्र चौबे जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर विनीत चौबे, रोहित दुबे, अनुभव राय, परवेज खान, नवीन चौबे, चंद्रेश पांडेय, कुंवर यादव , मनोज यादव,अश्वनी यादव, किशन यादव राज जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।