अपराध चक्रव्यूह – रोज शाम 5 बजे तक की  गतिविधियां

अपराध चक्रव्यूह – रोज शाम 5 बजे तक की गतिविधियां

लोहता पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश, आरोपित घरों पर ताले लगाकर फरार
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 11 अगस्त

लोहता:क्षेत्र के भट्ठी गांव में मनबढ युवकों द्वारा मामूली बात पर ककरहियां गांव के युवक पर जान लेवा हमला कर दिया है। जिससे रंजीत पटेल की स्थिति चिंताजनक बताई गई है और युवक का इलाज ट्रामा सेंटर बीएचयू में चल रहा है। पुलिस ने घायल के पिता गौरी शंकर पटेल के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर घटना के दिन से ही ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।पुलिस  दबिश लगातार देख आरोपियों के परिजन पुलिस अपने घरों पर ताले लगाकर अपने सामान के साथ अपने पशुओं को लेकर फरार हो गए है।वही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके रिस्तेदारो समेत परिचितों के यहां दबिश डाल रही है।लगातार दबिश से भट्ठी गांव में दहसत का माहौल बना हुआ है। वही हमलावरो के कुछ परिचितों को पुलिस उठाई है और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 6 नामजद व 1अज्ञात के खिलाफ 147,149,  323, 324 ,354 ,307,506 का मुकदमा दर्ज करते हुए कौशल यादव ,अजित यादव ,धनन्जय यादव ,अजय यादव ,विशाल यादव ,पिंटू यादव व एक अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है

छात्रों द्वारा असाइनमेंट जमा कराने के निर्णय पर प्रदर्शन
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 11 अगस्त

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में  10 दिन के अंदर छात्रों द्वारा असाइनमेंट जमा कराने के निर्णय  का आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने  सिंह द्वार पे सामाजिक दूरी व अन्य निर्देशो का पालन करते  हुए शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया, छात्रों ने कहा कि 10 दिनों के भीतर असाइनमेंट जमा कराना और उसी मध्य प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करना जबकि छात्र हॉस्टल व कमरे छोड़ कर अपने अपने घरों को जा चुके है  जहाँ वे कोरोना जैसे महामारी के कारण पढ़ाई करियर को  लेकर अवसाद ग्रस्त हैं  इतने कम समय मे  करना संभव नही है ये छात्रों के साथ क्रूर मजाक है , छात्रों ने इसका कड़ा विरोध जताया व विश्विद्यालय प्रशाशन से मांग की की  असाइनमेंट जमा करने की समयावधी को बढ़ा कर काम से कम 20 दिन किया जाए। अगर ऐसा नही होता है तो छात्र युवा संघर्ष समिती इसका विरोध करती है व आगे पूरे देश व प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी।इस अवसर पर सैकड़ो छात्र उपस्थित थर जिनमे मुख्य रूप से- इष्टदेव पांडेय ,अंकित पांडेय कृष्णा यादव अर्पित गिरी, विवेक पांडेय ,धनंजय, शुभम, चंद्र शेखर यादव, आकाश कुमार, राहुल यादव, इत्यादि लोग सम्मलित हुए

बिना रोहिणी नक्षत्र के इस बार मनानी होगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 11 अगस्त

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बिना रोहिणी नक्षत्र के ही मनाना होगा। तीन महानिशाओं में से एक मोहरात्रि का उत्सव मनाने के अधिकतम योग 11 एवं 12 अगस्त को मिल रहा है, जबकि रोहिणी नक्षत्र का मान 13 अगस्त को भोर में एक घंटा 55 मिनट के लिए मिलेगा। रोहिणी की निकटता और विशेष मान्यता को देखते हुए 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना अधिक धर्म संगत है। काशी, उज्जैन और देश के अन्य हिस्सों से प्रकाशित विभिन्न पंचांगों में ग्रह गणना के मूलभूत अंतर के कारण तिथियों में भिन्नता आती है। यही वहज है कि 11 और 12 दोनों ही दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के योग बन रहे हैं। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का प्रारंभ 11 अगस्त को सुबह 09 बजकर 04 मिनट पर होगा। यह तिथि 12 अगस्त को दिन में 11 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ 13 अगस्त की रात्रि को 03 बजकर 20 मिनट से हो रहा है और समापन सुबह 05 बजकर 16 मिनट पर होगा।

12 अगस्त को जन्माष्टमी
अष्टमी पूजन का सर्वमान्य मुहूर्त 12 अगस्त की रात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक है। 43 मिनट के इस शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का विधान पूर्ण करना श्रेयषकर होगा। उज्जैन के मतानुसार शैव संप्रदाय के लोग 11 एवं वैष्णव संप्रदाय के लोग 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। मथुरा और द्वारिका में 12 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं ।

संक्षिप्त
सुबह के मेडिकल बुलेटिन में आये 64 कोरोना पॉज़िटिव मरीज ,जिले में कुल 4780 कोरोना पॉज़िटिव मरीज ,2930 मरीज दे चुके हैं कोरोना को मात ,1765 मरीज है ज़िले में एक्टिव , मौत का आंकड़ा हुआ 85
फटा गैस वेंडिंग सिलेंडर , एक शख्स घायल मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी का

कोरोना update

इन अस्पतालों में भी कोरोना मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!