एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली खबर काशी के लंका थाना क्षेत्र से है ।जहां एक शख्स को बीएचयू एनसीसी और केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कराने के नाम पर पांच किशोरों से रुपये वसूलने और फिजिकल टेस्ट करने के नाम पर अप्राकृतिक दुष्कर्म में करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
हिरासत में आया आरोपी थाने से फरार,जानिए क्या है पूरा मामला
उन अवयस्क बच्चों को क्या मालूम था कि मदद का नाटक करने वाले इंसान के अंदर भेड़िया है जो असल में मांस नोचने में विश्वास करता है ।गंगापुर मीरावन के मुरारी लाल गोंड पर आरोप है कि सीएचएस और बीएचयू एनसीसी में एडमिशन के नाम पर पांच छात्रों से 30-30 हजार रुपये लेने के बाद भाग निकला ।जिसके बाद चौबेपुर के गरथौली के राजेश यादव ने जंसा थाना के गंगापुर मीरावन के मुरारी लाल गोंड के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म, मारपीट धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला 6 महीना पुराना है तब कोचिंग में शिक्षक के रूप में परिचय देने वाला आरोपी रुपये लेने के बाद फिजिकल टेस्ट कराने के बहाने कृषि विज्ञान संस्थान की झाड़ी में ले गया और वहां आप्राकृतिक दुष्कर्म किया था।