डाबर इंडिया के करवा चौथ  विज्ञापन पर परम्परायों का मजाक,क्यों मांगना पड़ा बिना शर्त माफी

डाबर इंडिया के करवा चौथ विज्ञापन पर परम्परायों का मजाक,क्यों मांगना पड़ा बिना शर्त माफी


– डाबर इंडिया का बेहूदा हरकत

सोमवार को मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डाबर के द्वारा जारी किए गए फेम ब्लीच विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि मैं मामला गंभीर है आज डाबर लेस्बियन को करवाचौथ का व्रत तोड़ते हुए दिखा रहा हैं। कल को दो लड़को को शादी करते हुए दिखा देंगे। ये आपत्तिजनक है। लिहाजा मंत्री ने डीजीपी को जांच करने और कंपनी से विज्ञापन हटाने की बात कही ।

विज्ञापन में ये है
डाबर कंपनी द्वारा जारी किए गए फेम क्रीम विज्ञापन में दो युवतियों को करवा चौथ उत्सव की तैयारी करते हुए दिखाया गया था और साथ ही दोनों महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर ब्लीच लगा रही थीं । विज्ञापन में दोनों महिलाएं करवा चौथ के महत्व और इसे मनाने की वजह पर चर्चा करती नजर आ रही थीं। बाद में एक अन्य महिला उनके पास आती है और उन दोनों को पहनने के लिए एक साड़ी उपहार में देती है। रात में दोनों महिलाएं पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे का सामना करती हुई दिखाई देती हैं। इस दौरान दोनों महिलाओं को पार्टनर के रूप में दिखाया गया, जिसके बाद विज्ञापन में फेम क्रीम का लोगो दिखाई देता है और वॉयस ओवर कहता है ‘ग्लो विथ प्राइड’।

डाबर का बेशर्म ट्वीट
ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि फेम का करवा चौथ अभियान सभी सोशल मीडिया हैंडल से वापस ले लिया गया है और अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं। साथ ही कंपनी ने बयान जारी कहा कि डाबर और फेम एक ब्रांड के रूप में विविधता, समावेश और समानता के लिए प्रयास करता है और हम गर्व से अपने संगठन के भीतर इन मूल्यों का समर्थन करते हैं। आगे कंपनी ने कहा कि हम समझते हैं कि हर कोई हमसे सहमत नहीं हो सकता और हम अलग राय रखने वालों का सम्मान करते हैं। हमारा इरादा किसी भी विश्वास, रीति-रिवाजों, परंपराओं और धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि हमने किसी के भी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो हम उसके लिए माफ़ी मांगते हैं। साथ ही कंपनी ने कहा कि हम कैंपेन में साथ देने वाले का भी शुक्रिया अदा करते हैं।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

पाकिस्तान की जीत पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाना पड़ा महंगा, केस दर्ज ,स्कूल से भी बर्खास्त
गंगा घाट के सीढ़ियों पर जल रही है शव, आखिर गंगा में कहां से आया पानी…
पढ़िए ,शस्त्र लाइसेंस बहाली पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला
मंगलवार को भाजपा के 4 नए एमएलसी लेंगे शपथ

गंगा तीसरी बार उफान पर, शव जलाने में शुरू हुई परेशानी
लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को निर्देश
हिरासत में आया आरोपी थाने से फरार,जानिए क्या है पूरा मामला



PM मोदी का ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ के जबाव में प्रियंका गांधी ‘फ्री इलाज’ का दांव 
प्रधान मंत्री के सभा के पूर्व सपाइयों की धरपकड़ शुरू


हर हर महादेव उद्घोष से शुरू किया पीएम ने भाषण,काशीवासियों को दी पर्व की शुभकामनाएं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!